Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जासूस से लेकर ससुर तक... पाकिस्तानी किरदारों में जान फूंक चुके हैं ये बॉलीवुड स्टार्स, लिस्ट में टॉप की फिल्में

    हिंदी सिनेमा में कई पाकिस्तानी कलाकारों ने मुख्य भूमिका निभाकर दर्शकों का दिल जीता। मगर कुछ बॉलीवुड स्टार्स ने पाकिस्तानी किरदारों को इतनी शिद्दत से निभाया कि लोग हैरान रह गए। यहां हम आपको कुछ ऐसे कलाकारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने पाकिस्तानी किरदार में जान फूंक दी थी।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Mon, 18 Aug 2025 06:32 PM (IST)
    Hero Image
    पाकिस्तानी किरदारों में चमके बॉलीवुड स्टार्स। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड की दुनिया सिर्फ ग्लैमर और मनोरंजन तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक ऐसा मंच भी है जहां कलाकार अपनी भूमिकाओं के जरिए अलग-अलग संस्कृतियों और किरदारों में जान फूंकते हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच दशकों पुराने तनाव के बावजूद भारतीय सिनेमा ने हमेशा सरहदों को पार करते हुए कहानियों को पेश किया है। कई बॉलीवुड सेलेब्स ने अपनी अदाकारी से ऐसे पाकिस्तानी किरदारों को निभाया है जो न केवल यादगार रहे, बल्कि दर्शकों के दिल में जगह भी बना पाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कृतिका कामरा, सनी हिंदुजा

    नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई प्रतीक गांधी की थ्रिलर वेब सीरीज सारे जहां से अच्छा भारत और पाकिस्तान की पृष्ठभूमि पर आधारित है। सीरीज में कृतिका कामरा ने जहां पाकिस्तानी पत्रकार का किरदार निभाया है तो वहीं सनी हिंदुजा ने ISI के हेड मुर्तजा का रोल निभाया है। उनकी परफॉर्मेंस को काफी सराहा जा रहा है।

    अमीषा पटेल और अमरीश पुरी

    सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर एक्शन थ्रिलर फिल्म गदर एक प्रेम कथा में तारा सिंह और सकीना की कहानी दिखाई गई। पाकिस्तानी सकीना (अमीषा पटेल) ही नहीं, बल्कि उनके पिता (अमरीश पुरी) ने भी अपनी भूमिका से दर्शकों का दिल जीत लिया था। आज भी उन्हें इस किरदार के लिए जाना जाता है।

    यह भी पढ़ें- '40 बार भी पाकिस्तानी...' सारे जहां से अच्छा में मुर्तजा का रोल निभाने वाले एक्टर को लेकर क्या बोले प्रतीक गांधी

    Ameesha Patel Amrish Puri

    Photo Credit - IMDb

    कटरीना कैफ

    बॉलीवुड की सुपरहिट मूवी एक था टाइगर में कटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने जोया की भूमिका निभाई थी जो पाकिस्तानी जासूस होती है। सलमान खान स्टारर मूवी में जोया बनीं कटरीना को खूब पसंद किया गया था।

    प्रीति जिंटा

    भारतीय सिनेमा की आइकॉनिक मूवी वीर जारा को आखिर कैसे भूलाया जा सकता है। सरहद पार प्यार की कहानी दिखाने वाली इस फिल्म में प्रीति जिंटा ने पाकिस्तानी लड़की का किरदार निभाया था। रानी मुखर्जी पाकिस्तानी वकील बनी थीं।

    नवाजुद्दीन सिद्दीकी

    नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) ने बजरंगी भाईजान में एक पाकिस्तानी पत्रकार चांद नवाब का यादगार किरदार निभाया था। यह किरदार ह्यूमर के साथ-साथ संवेदनशीलता के साथ भरा हुआ था।

    Nawazuddin siddiqui

    Photo Credit - IMDb

    विक्की कौशल

    फिल्म राजी में आलिया भट्ट ने एक भारतीय जासूस का किरदार निभाया था जो पाकिस्तान में जाकर शादी करती है। इस फिल्म में विक्की कौशल ने एक पाकिस्तानी सेना अधिकारी इकबाल सैयद का रोल निभाया था। उनके किरदार में एक संवेदनशीलता और इंसानियत थी, जिसने दर्शकों को खासा प्रभावित किया था।

    यह भी पढ़ें- OTT पर आ रही है भारत के सीक्रेट मिशन की अनोखी कहानी, कब और कहां देखें जोश जगाने वाली ये सीरीज?