Priyanka Chopra के पति का किरदार निभाने वाले थे Diljit Dosanjh, Boney Kapoor ने किया खुलासा
दिलजीत दोसांझ ने हिंदी सिनेमा के साथ साथ बॉलीवुड में भी बड़ा नाम कमाया है। यही वजह है कि कई सारे डायरेक्टर्स उनके साथ काम करना चाहते हैं। एक्टर आने वाले समय में बोनी कपूर के साथ नो एंट्री 2 में नजर आने वाले हैं। अब हाल ही में एक इंटरव्यू में बोनी ने बताया की वो पहले भी साथ में एक फिल्म करने वाले थे।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दिलजीत दोसांझ एक ग्लोबल सेंसेशन बन चुके हैं और इस बात में कोई शक नहीं है। दुनिया भर में उनके कॉन्सर्ट के टिकट तेजी से बिक गए। हाल तो ऐसा भी हो गया कि लोगों ने ब्लैक में टिकट लेकर उनका कॉन्सर्ट अटेंड किया।
इसके अलावा फिल्मों में भी दिलजीत ने अपना परचम लहराया। बीते दिनों वो इम्तियाज अली की अमर सिंह चमकीला में नजर आए। इससे पहले वो करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन के साथ क्रू में भी दिखाई दिए।
आने वाले समय में दिलजीत निर्माता बोनी कपूर के साथ फिल्म नो एंट्री 2 में काम करने वाले हैं। अब जूम को दिए एक इंटरव्यू में बोनी कपूर ने दिलजीत के साथ काम करने की अपनी इच्छा को जाहिर किया है।
यह भी पढ़ें: Diljit Dosanjh के रंग में रंगा मुंबई का 'डब्बावाला', Video में स्वैग और स्टाइल देख यूजर्स बोले- दिल जीत लिया
मुझे उस पर गर्व है- बोनी कपूर
उन्होंने खुलासा किया कि सालों पहले वह दिलजीत और प्रियंका चोपड़ा के साथ एक फिल्म बनाना चाहते थे। लेकिन फिर ऐसा मुमकिन नहीं हो पाया। बोनी कपूर ने फिल्म के बारे में और बात करते हुए दिलजीत की तारीफ की और कहा, "मुझे उस पर गर्व है। उसने जो हासिल किया है और जो हासिल कर रहा है उस पर मुझे बहुत गर्व है। वह उठ खड़ा हुआ है।"
दिलजीत निभाने वाले थे ये किरदार
बोनी कपूर ने आगे कहा- 'मैं सालों से दिलजीत के साथ काम करना चाहता हूं और लगभग उन्हें प्रियंका चोपड़ा के साथ एक फिल्म में कास्ट करना चाहता था। इसकी योजना हमने प्रियंका के अमेरिका जाने से लगभग छह, सात साल पहले क्वांटिको से पहले बनाई थी। प्रियंका को ये विषय पसंद आया था और हम इस पर काम कर रहे थे। हालांकि ये फिल्म कभी बन नहीं पाई।" हमने प्रियंका का एक साल, डेढ़ साल और दो साल तक इंतजार किया। मैं जब भी उनसे इस बारे में बात करता तो वो कहती थीं कि मेरे बगल में स्क्रिप्ट रखी है। मैं खुद को इस रोल में देखती हूं। दिलजीत इस फिल्म में प्रियंका के पति का किरदार निभाने वाले थे। फिलहाल अगर ऐसा होता है तो इन्हें साथ में देखना शानदार होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।