Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Border 2 में होगा 28 साल पुराना टच, शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए मेकर्स ने बनाया तगड़ा प्लान, छू लेगा दिल!

    Updated: Mon, 12 May 2025 09:26 AM (IST)

    सुपरहिट फिल्म बॉर्डर का सीक्वल बॉर्डर 2 (Border 2) की शूटिंग जोर-शोर से चल रही है। गदर 2 से तहलका मचाने वाले सनी देओल एक बार फिर सीक्वल फिल्म में धमाल मचाएंगे। नई स्टार कास्ट के साथ कहानी में भी बदलाव आएगा। अब फिल्म को लेकर एक और नया अपडेट सामने आया है।

    Hero Image
    बॉर्डर 2 में 28 साल पुराना होगा टच। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय सेना की गौरव गाथा सुनाने वाली फिल्म बॉर्डर 2 (Border 2) अब तक की सबसे एंटीसिपेटेड फिल्मों में से एक है। यह 1997 में बनी फिल्म बॉर्डर का सीक्वल है जिसका निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं। इन दिनों फिल्म की शूटिंग चल रही है। इस बीच फिल्म से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉर्डर 2 का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है। पिछले साल ही सीक्वल की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की गई थी और सभी स्टार कास्ट का नाम भी रिवील किया गया था। बॉर्डर में मेजर कुलदीप सिंह बने सनी देओल (Sunny Deol) सीक्वल के साथ लौट रहे हैं और बाकी नई स्टार कास्ट की एंट्री हुई है जिसमें से एक वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) भी हैं।

    बॉर्डर का गाना होगा रीक्रिएट

    हाल ही में, बॉर्डर 2 को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है जो इसका इंतजार कर रहे फैंस को शायद पसंद आ जाए। सीक्वल में 28 साल पहले वाले बॉर्डर का टच होगा। जी हां, मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक, बॉर्डर 2 में 1997 में आए बॉर्डर का सुपरहिट गाना संदेशे आते है (Sandese Aate Hai) को रीक्रिएट किया जाएगा। रीक्रिएट किए गए गाने को म्यूजिक इंडस्ट्री के दिग्गज गायक सोनू निगम और अरिजीत सिंह गाने वाले हैं।

    यह भी पढ़ें- Border 2 से वरुण धवन के रोल का खुल गया राज, भारतीय सेना के इस बहादुर सिपाही का निभाएंगे किरदार

    varun dhawan

    Photo Credit - Instagram

    देशभक्ति से भरे इस गाने को सनी देओल, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ समेत बाकी सितारों पर फिल्माया जाएगा जो आर्मी ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं। यह एक तरह की भारतीय सेना को श्रद्धांजलि होगी। गाने का सार सेम होगा, लेकिन इसे मॉडर्न टच दिया जाएगा। अरिजीत सिंह और सोनू निगम की आवाज यकीनन संदेशे आते है 2.0 गाने को शानदार बना देगी।

    कब रिलीज होगी बॉर्डर 2?

    जेपी दत्ता, भूषण कुमार और निधि दत्ता निर्मित बॉर्डर का निर्देशन जेपी दत्ता ने किया था लेकिन इस बार निर्देशन का जिम्मा अनुराग सिंह संभाल रहे हैं। फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ के अलावा सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी समेत कई कलाकार नजर आएंगे। फिल्म अगले साल गणतंत्र दिवस (26 जनवरी 2026) को रिलीज की जाएगी। उम्मीद है कि इस साल अगस्त तक फिल्म की शूटिंग पूरी हो जाएगी। बात करें कहानी की तो यह 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध (India Pakistan War 1971) पर आधारित होगी।

    यह भी पढ़ें- Border 2 को लेकर आया नया अपडेट, शूटिंग शुरू होने के बाद वायरल हुई सेट से पहली तस्वीर

    comedy show banner
    comedy show banner