Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coolie की सफलता के बीच कोर्ट पहुंचे मेकर्स, फिल्म के सर्टिफिकेट से जुड़ा है मामला

    सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) की फिल्म कूली बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म को सीबीएफसी की ओर से ए सर्टिफिकेट मिलने के कारण बच्चे इसे नहीं देख सकते। प्रोडक्शन हाउस सन पिक्चर्स ने इस सर्टिफिकेट को मद्रास उच्च न्यायालय में चुनौती दी है। आइए इसकी डिटेल्स विस्तार से जानते हैं।

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Wed, 20 Aug 2025 01:42 PM (IST)
    Hero Image
    कूली के निर्माता पहुंचे कोर्ट (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म कुली का जिक्र इन दिनों सिनेमा लवर्स के बीच खूब चल रहा है। बॉक्स ऑफिस पर मूवी रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन कर रही है। फिल्म को सीबीएफसी से ए सर्टिफिकेट दिया गया था, जिस वजह से बच्चे इस फिल्म को नहीं देख सकते हैं। इस मामले में अब फिल्म के प्रोडक्शन हाउस सन पिक्चर्स ने मद्रास उच्च न्यायालय में सेंसर बोर्ड के सर्टिफिकेट को चुनौती दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कूली फिल्म की जबरदस्त सफलता के बीच एक नया मोड़ आया है। प्रोड्यूसर ने अब केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के खिलाफ कोर्ट का रुख किया है। दरअसल, सीबीएफसी ने फिल्म के हिंसक सीन्स के कारण इसे ए कैटेगरी का सर्टिफिकेट दिया था और इस वजह से फिल्म को बच्चे नहीं देख सकते हैं।

    प्रोडक्शन हाउस की याचिका पर कब होगी सुनवाई?

    रजनीकांत की फिल्म को आमतौर पर फैमिली मूवीज माना जाता है और हर आयु वर्ग के लोग उनकी फिल्में देखते आए हैं, लेकिन कूली के साथ ऐसा नहीं हुआ। फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार जरूर मिल रहा है, लेकिन फिल्म को मिले ए सर्टिफिकेट ने नाबालिगों को थिएटर में कूली को देखने से रोका है। इस फैसले की वजह से मेकर्स और प्रशंसक दोनों को परेशानी हो रही है।

    यह भी पढ़ें- Coolie Box Office Collection Day 6: रजनीकांत की एक्शन-ड्रामा ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई तबाही, जानें कितना किया कलेक्शन

    एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, मेकर्स की इस याचिका पर कोर्ट में आज सुनवाई हो सकती है। फिलहाल सभी की निगाहें कोर्ट के फैसले पर है कि इस मामले में क्या कुछ करने के आदेश जारी किए जाते हैं।

    कूली मूवी का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

    बॉक्स ऑफिस पर कूली फिल्म को दर्शकों की कमी का सामना नहीं करना पड़ रहा है। लोकेश कनगराज की निर्देशित इस मूवी ने 6 दिनों के अंदर 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं, ग्लोबली कमाई का आंकड़ा 400 पार पहुंच चुका है। ओपनिंग डे पर ही रजनीकांत स्टारर फिल्म ने बड़ा रिकॉर्ड बनाया था।

    Photo Credit- IMDb

    कूली फिल्म की स्टार कास्ट

    रजनीकांत की हालिया रिलीज फिल्म की कास्ट में कई बड़े सितारों का नाम शामिल है। आमिर खान, नागार्जुन, सौबिन शाहिर, श्रुति हासन और सत्यराज जैसे कलाकारों के साथ इस फिल्म ने धमाल मचा दिया है। सिनेमा लवर्स के बीच इस मूवी को लेकर क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है।

    यह भी पढ़ें- Coolie Worldwide Collection: कूली के आगे सब फेल! 5वें दिन की कमाई से पूरी दुनिया में जमाई धाक