Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाह रुख खान पर केस करेंगी 'क्रिमिनल जस्टिस 4' की Barkha Singh? वजह जानकर लगेगा झटका

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 07:30 AM (IST)

    ओटीटी की सबसे लोकप्रिय वेब सीरीज क्रिमनल जस्टिस सीजन 4 ने ऑडियंस का भरपूर मनोंरजन किया। इस कोर्ट रूम ड्रामा सीरीज में अभिनेत्री बरखा सिंह (Barkha Singh) ने अहम किरदार अदा किया है। हाल ही में उन्होंने बॉलीवुड सुपरस्टार शाह रुख खान पर केस करने की बात कही है आइए जानते हैं क्यों।

    Hero Image
    अभिनेत्री बरखा सिंह और शाह रुख खान (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, मुंबई। अभिनेत्री बरखा सिंह इन दिनों ओटीटी पर सक्रिय हैं। वेब सीरीज क्रिमिनल जस्टिस 4 में युवा वकील शिवानी माथुर की भूमिका में नजर आईं बरखा से कुछ फटाफट सवाल-जवाब में खुलकर चर्चा हुई है।

    किसी कलाकार पर केस करना हो तो किस पर करेंगी?

    मैं शाह रुख खान पर केस करूंगी कि आपको कोई हक नहीं कि आप इतने सारे लोगों के दिल चुराएं।

    इस केस में जज किसे रखना चाहेंगी? इसकी जज उनकी पत्नी गौरी मैम को बनाना चाहूंगी। मुझे लगता है कि वो मेरे पक्ष में निर्णय देंगी।

    यह भी पढ़ें- Criminal Justice 4 की रत्ना रियल लाइफ में दिखती हैं बेहद हॉट! फोटोज देख पंकज त्रिपाठी भी हो जाएंगे फैन

    स्क्रीन पर पसंदीदा वकील कौन हैं?

    क्रिमिनल जस्टिस के माधव मिश्रा (पंकज त्रिपाठी)।

    पसंदीदा रोमांटिक सीन, जिसे देखकर मन करता हो कि काश मैंने इसमें अभिनय किया होता?

    फिल्म कुछ कुछ होता है में रानी मुखर्जी और शाह रुख खान के बीच का वो सीन जिसमें शाह रुख चुटकी बजाते हैं और रानी ओम जय जगदीश हरे आरती गाती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पसंदीदा रोमांटिक डॉयलाग?

    कुछ कुछ होता है फिल्म का ही डायलाग है कि हम एक बार जीते हैं, एक बार मरते हैं, शादी भी एक बार होती है… और प्यार भी एक बार होता है।

    प्यार व्यक्त करने का बेस्ट तरीका?

    सामने वाले व्यक्ति को महत्वपूर्ण महसूस कराना। उसके मन की बात समझने की कोशिश करना।

    प्यार में बढ़ते कदम कब रोक देंगी?

    जब कोई झूठ बोले, किसी का अपमान करता दिखे।

    सपना जो अधूरा हो?

    मुझे जासूस की भूमिका निभानी है। जिसमें एक्शन और खोजबीन करने को मिले।

    सबसे अनुशासित कलाकार कौन लगा?

    माधुरी दीक्षित मैम। फिल्म मजा मा की शूटिंग के दौरान वह कभी लेट नहीं हुईं, वह पूरी तैयारी करके आती थीं।

    किसके साथ काम करने से पहले सबसे ज्यादा नर्वस थीं?

    सुभाष घई निर्देशित फिल्म 36 फार्महाउस में विजय राज सर के साथ काम करने से पहले बहुत नर्वस

    थी। हालांकि, उनके साथ काम करने में बहुत मजा आया।

    इन मूवीज और सीरीज में नजर आईं बरखा

    बरखा इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस में से एक हैं। बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट वह ऋतिक रोशन की फिल्म मुझसे दोस्ती करोगी में भी नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने द साबरमती रिपोर्ट में भी अहम भूमिका अदा की थी। इतना ही नहीं कैसी हैं ये यारियां और इनजीनियरिंग गर्ल्स जैसी वेब सीरीज में भी वह दिखाई दे चुकी हैं। लेकिन उनके सबसे अधिक लोकप्रियता क्रिमिनल जस्टिस 4 से मिली है।

    यह भी पढ़ें- Criminal Justice 4 में पंकज त्रिपाठी को टक्कर देने वाली वकील लेखा अगस्त्य कौन हैं? विवादों से रहा गहरा नाता

    comedy show banner
    comedy show banner