Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सामने आई 'Criminal Justice 4'के फाइनल एपिसोड की डेट, यूजर्स ने ढूंढ़ लिया Roshini Saluja का असली कातिल?

    Updated: Fri, 27 Jun 2025 07:40 PM (IST)

    क्रिमिनल जस्टिस सीज़न 4, 'ए फैमिली मैटर', 2025 में हॉटस्टार पर शुरू हुआ, जिसके एपिसोड साप्ताहिक रूप से जारी हो रहे हैं। फैंस 'रोशनी' के हत्यारे का पता लगाने के लिए उत्सुक हैं, जिसका खुलासा 3 जुलाई 2025 को ग्रैंड फिनाले एपिसोड में होगा। रेडिट यूजर्स ने हत्यारे के रूप में डॉ. राज नागपाल की पत्नी 'अंजू' पर संदेह जताया है, कुछ सुरागों के आधार पर जो उसकी भागीदारी की ओर इशारा करते हैं।

    Hero Image

    पंकज त्रिपाठी की क्रिमिनल जस्टिस (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'माधव मिश्रा' के दिल में बसी फ्रेंचाइजी 'क्रिमिनल जस्टिस'(Criminal Justice) ने 2025 में धमाकेदार वापसी की है। इस बार सीजन 4 का नाम 'क्रिमिनल जस्टिस: ए फैमिली मैटर' है। बता दें कि क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4 के पहले तीन एपिसोड 29 मई 2025 को प्रीमियर हुए थे और तब से लेकर अब तक ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार हर हफ्ते सीजन 4 के एक-एक एपिसोड रिलीज किए जा रहे हैं। इस सीजन में कुल 4 एपिसोड हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फैंस के बीच बनी हुई है एक्साइटमेंट

    सीरीज को लेकर अभी भी काफी उत्सुकता है। अब जबकि 7वां एपिसोड 26 जून 2025 को रिलीज हो चुका है, तो फैंस फिनाले एपिसोड की तारीख जानने और सीरीज में किलर का पता लगाने के लिए बेताब हैं।

    Pankaj (4)

    यह भी पढ़ें: Criminal justice Season 4: पंकज त्रिपाठी की सीरीज का निपटा लिया चौथा एपिसोड? नोट कर लें 5 से 8 एपिसोड की डेट

    कब आएगा फाइनल एपिसोड?

    क्रिमिनल जस्टिस: ए फैमिली मैटर के फिनाले की तारीख को लेकर काफी चर्चा के बाद, अब निर्माताओं ने इस बारे में स्थिति साफ कर दी है। हिट कोर्टरूम ड्रामा, क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4 के पीछे की टीम ने एक बयान में पुष्टि की है कि फिनाले एपिसोड अभी तक रिलीज नहीं हुआ है और 'रोशनी' की हत्या के रहस्य का खुलासा 3 जुलाई, 2025 को सीजन 4 के 8वें एपिसोड में किया जाएगा। यह इस सीजन का ग्रैंड फिनाले एपिसोड है।

    यूजर्स ने किसे बताया कातिल?

    जबकि 'माधव मिश्रा' ने अभी तक ताबूत में फाइनल कील नहीं गाढ़ी है। फैंस ने किलर का पता लगाना शुरू कर दिया है। रेडिट यूजर्स ने जासूस का चोंगा पहन लिया है और नर्स 'रोशनी सलूजा' के हत्यारे का पता लगाने के लिए निकल पड़े हैं। शुरुआत में जहां इशारा 'इरा नागपाल' की कुछ संदिग्ध स्थितियों पर डाला जा रहा था एपिसोड 7 के आते-आते वो चीजें बदल गईं। फैंस को अब थोड़ा-थोड़ा यकीन हो गया है कि रोशनी की कातिल 'डॉ. राज नागपाल' की पत्नी 'अंजू' ही है, जो सीजन 4 में मुख्य हत्यारा हो सकती है। एक तेज-तर्रार रेडिटर ने 'रोशनी' की हत्या में 'अंजू' की खामोश लेकिन मुख्य भागीदारी को नोटिस किया।

    Criminal (1)

     

    इन सुबूत से हो रही पुष्टि?

    उसने कमेंट किया, "मुझे लगता है कि मुझे एक बड़ा सुराग मिला है जो यह बता सकता है कि असली हत्यारा कौन है एपिसोड 1, लगभग 27:15 - जब अंजू प्रवेश करती है और राज को रोशनी के शरीर के साथ पाती है, तो रसोई की मेज एक दूध का डिब्बा, एक गिलास और एक ड्रॉपर है। ये सटीक वस्तुएं बाद में अंजू के कचरे में दिखाई देती हैं! फिर 29:25 पर, जब पुलिस आती है, तो पूरी मेज साफ हो जाती है, यहां तक कि रोशनी का पर्स भी हटा दिया जाता है। इसका मतलब है कि पुलिस को बुलाने के बाद अंजू ने सीन बदल दिया हो। फिलहाल आखिरी एपिसोड बेहद दिलचस्प होना वाला है।

    यह भी पढ़ें: लो आ गया अपडेट! इस दिन रिलीज हो रहा Criminal Justice Season 4 का चौथा एपिसोड, क्या होगा खास?

    comedy show banner
    comedy show banner