Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुदत्त के ऑफिस में घुसकर मचाया था हंगामा, इस एक्टर का Dev Aanand के भाई ने रखा था शराब के ब्रांड पर नाम

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 12:24 PM (IST)

    बड़े पर्दे पर शराबी किरदार कई सितारों ने निभाए हैं लेकिन जो किरदार जॉनी वॉकर ने निभाया आज तक वह कोई नहीं निभा पाया। अपने करियर में 300 से अधिक फिल्में कर चुके दिग्गज अभिनेता एक बार शराबी बनकर गुरुदत्त के ऑफिस में घुस गए थे। उनकी एक्टिंग से इम्प्रेस होकर देवानंद ने उन्हें अपना नाम शराब के ब्रांड के नाम पर रखने की सलाह दी थी।

    Hero Image
    जब गुरुदत्त ने जॉनी वॉकर को फेंका था ऑफिस के बाहर/ फोटो- Youtube

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बदरुद्दीन जमालुद्दीन काजी उर्फ जॉनी वॉकर हिंदी सिनेमा के सबसे बेस्ट कॉमेडियन थे। उन्होंने अपने पूरे करियर में तकरीबन 300 के करीब फिल्में की, जिसमें उन्होंने शराबी का किरदार अदा किया। कभी बस कंडक्टर और जूनियर आर्टिस्ट के तौर पर काम कर चुके जॉनी वॉकर के सपनों को पंख एक्टर बलराज साहनी ने दिए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब उन्होंने पहली बार बदरुद्दीन को देखा था, तो उन्हें मशहूर डायरेक्टर गुरुदत्त से मिलने की सलाह दी। हालांकि, जॉनी वॉकर ने 'प्यासा' के डायरेक्टर से मिलते ही कुछ ऐसा कर दिया, जिससे झल्लाकर गुरुदत्त ने उन्हें बाहर उठाकर फेंक दिया। क्या है जॉनी वॉकर से जुड़ा ये किस्सा और क्यों उन्हें देवानंद के भाई ने दिया शराब के ब्रांड का नाम, नीचे पढ़ें पूरी डिटेल्स:

    कैसे बलराज साहनी के हाथ लगा था ये हीरा

    आग का दरिया, बाराती, आर-पार और देवदास जैसी कई सुपरहिट फिल्में देने वाले जॉनी वॉकर की जिंदगी हमेशा से एक जैसी नहीं थी। इंदौर में जन्मे अभिनेता ने फिल्मों में आने से पहले काफी संघर्ष किया है। जब बदरुद्दीन बस कंडक्टर के रूप में काम करते थे, तो टिकट काटते वक्त वह अलग-अलग आवाजों से पैसेंजर का मनोरंजन भी किया करते थे। एक बार जिस बस में वह पैसेंजर की टिकट काट रहे थे, उसी में ही अभिनेता बलराज साहनी ट्रेवल कर रहे थे।

    यह भी पढ़ें- नूरजहां ने शादी के लिए जॉनी वॉकर के सामने रखी थी ये शर्त, कैसे और कहां शुरू हुई ये खूबसूरत लव स्टोरी

    Photo Credit- Youtube

    उनकी एंटरटेन करने की कला से इम्प्रेस होकर एक दिन बलराज साहनी उन्हें अपने साथ देवानंद के ऑफिस नवकेतन फिल्म्स में लेकर गए और कहा कि अगर तुमने इस शख्स को पटा लिया, तो समझो काम बन गया। जॉनी वॉकर को जिन्हें इम्प्रेस करना था, वह कोई और नहीं, बल्कि गुरुदत्त थे। 

    जॉनी वॉकर की हरकत से झल्ला गए थे गुरुदत्त

    बलराज साहनी के ऐसा कहने पर पहले तो बदरुद्दीन इस सोच में पड़ गए कि वह ऐसा क्या करें कि उनकी एक्टिंग से गुरुदत्त इम्प्रेस हो जाए, क्योंकि फिल्मों में काम करने की उनकी ख्वाहिश पहले से ही थी। काफी सोच विचार के बाद बदरुद्दीन को ये याद आया कि वह माहिम में साइकिल चलाते वक्त तरह-तरह की आवाज निकाला करते थे, लेकिन साथ ही शराबी की एक्टिंग किया करते थे। वहीं पर उन्होंने तय किया कि वह गुरुदत्त के सामने शराबी की एक्टिंग करेंगे। अभिनेता लड़खड़ाते कदमों के साथ गुरुदत्त के ऑफिस पहुंचे और डायरेक्टर को परेशान करना शुरू कर दिया।

    Photo Credit- Imdb

    जॉनी वॉकर की एक्टिंग इतनी रियल थी कि गुरुदत्त को एक परसेंट भी ये नहीं लगा कि वह शराबी नहीं हैं, उल्टा निर्देशक झल्ला गए। गुरुदत्त ने उन्हें बर्दाश्त किया और उसके बाद गुस्से आकर अपने स्टाफ से कहा 'ये शराबी कौन है, इसे बाहर फेंकों'। उनके स्टाफ ने अभिनेता को बाहर फेंक भी दिया, लेकिन उसके बाद एक्टर बलराज साहनी उन्हें लेकर गुरुदत्त के ऑफिस में वापिस आए और उन्हें बताया कि जॉनी शराबी नहीं हैं, बस वह एक्टिंग कर रहे थे। आप इन्हें फिल्म 'बाजी' में कोई भूमिका दे दो।

    देवानंद की फिल्म में मिली थी छोटी सी भूमिका

    बदरुद्दीन उर्फ जॉनी की एक्टिंग से गुरुदत्त बहुत इम्प्रेस हुए, लेकिन उन्होंने अभिनेता को बताया कि उनके पास 1951 में रिलीज फिल्म बाजी में रोल तो है, लेकिन वह बहुत छोटा सा है, जहां एक शराबी को जेल में देवानंद तक चिट्ठी पहुंचानी है। अब देवानंद जैसे सुपरस्टार के साथ काम करने का मौका जॉनी वॉकर नहीं छोड़ना चाहते थे, ऐसे में उन्होंने बाजी में छोटे से रोल के लिए हां कर दी, वहीं से उनके जीवन की काया ऐसी पलटी की उन्होंने एक्टिंग को ही अपना सारा जीवन समर्पित कर दिया।

    जब बाजी रिलीज हुई, तो वह एक बड़ी हिट साबित हुई और खास तौर पर लोगों ने बदरुद्दीन के किरदार को काफी पसंद किया। उनके सिनेमा में चर्चे होने लगे और लोग ये गुरुदत्त से पूछने लगे कि वो शराबी आपकी फिल्म में कौन था? देवानंद को बदरुद्दीन का काम इतना पसंद आया था कि उन्होंने ये निर्णय ले लिया था कि वह उनको टैक्सी ड्राइवर फिल्म में भी कास्ट करेंगे। वहीं गुरुदत्त ने भी खुद की प्रोडक्शन कंपनी शुरू की थी, जहां उन्होंने पहली फिल्म आर-पार बनाई और इस फिल्म में उन्होंने फिर से जॉनी वॉकर को मौका दिया। मूवी में उनका रोल लंबा था और एक गाना उन पर फिल्माया गया था। इन दो बड़ी फिल्मों ने उनके रास्ते खोल दिए थे।

    Photo Credit- Imdb

    देवानंद के भाई ने रखवाया था शराब के ब्रांड पर नाम

    बदरुद्दीन को इंडस्ट्री में पहचान तो मिल गई, लेकिन उनका नाम उनके शराबी वाले किरदार के साथ बिल्कुल भी मैच नहीं होता था। यहां तक कि खुद जॉनी भी नहीं चाहते थे कि फिल्म के क्रेडिट में उनका नाम बदरुद्दीन जाए, उसकी वजह थी कि उन्हें वह नाम धार्मिक लगता था। एक दिन देवानंद के भाई चेतन आनंद ने बदरुद्दीन को बताया कि फैंस उनका नाम नहीं जानते और पूछते हैं कि वह शराबी कौन था? तुम शराब से मिलता-जुलता ही कोई नाम क्यों नहीं रख लेते हो?

    बदरुद्दीन के साथ-साथ गुरुदत्त और सभी ने काफी समय तक सोचने के बाद उनका नाम विस्की के ब्रांड जॉनी वॉकर के नाम पर रख दिया, जो अभिनेता के किरदारों के साथ बिल्कुल परफेक्ट था। ऐसे ही एक बस कंडक्टर बदरुद्दीन बन गया इंडस्ट्री का जाना-माना जॉनी वॉकर। तीन साल में 11 फिल्में करने के बाद जॉनी वॉकर को गुरुदत्त की फिल्म 'आर-पार' में पहली बार उनके नाम का क्रेडिट मिला था।

    यह भी पढ़ें- भारत की पहली एलियन फिल्म, 'कोई मिल गया' से कई साल पहले हुई थी रिलीज, मजेदार थी कहानी