Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ek Chatur Naar Teaser: दिव्या खोसला पर भारी पड़े नील नितिन मुकेश, शिकारी नेवला या नागिन कौन जीतेगा जंग?

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 09:50 AM (IST)

    एक चतुर नार (Ek Chatur Naar Teaser) कॉमेडी ड्रामा का टीजर रिलीज हो चुका है। टीजर में मजेदार वॉइस ओवर के साथ शुरू होता है। ये कहानी है एक सीधी लेकिन चतुर चलाक लड़की की जिसका किरदार दिव्या खोसला ने निभाया है। फिल्म में लीड एक्टर के तौर पर नील नितिन मुकेश नजर आएंगे।

    Hero Image
    फिल्म चतुर नार की टीजर हुआ रिलीज (फोटो-इंस्टाग्राम)

     एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। दिव्या खोसला और नील नितिन मुकेश अभिनीत कॉमेडी थ्रिलर फिल्म एक चतुर नार का टीजर जारी हो गया है। टीजर के जरिए दर्शकों को ह्यूमर, सस्पेंस और दिमागी खेल से भरपूर फिल्म की पहली झलक देखने को मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है फिल्म की कहानी?

    टीजर की शुरुआत होती है रवि किशन के वॉइस ओवर के साथ जिसमें कॉमेडी और अराजकता का भरपूर संगम देखने को मिलेगा। सामने वाले को हराने के लिए दूसरा कई चतुर चाले चलेगा और फिल्म में कई अप्रत्याशित मोड़ आएंगे। उमेश शुक्ला द्वारा निर्देशित यह फिल्म माइंड गेम के इर्द-गिर्द घूमती नजर आती है, जहां कुछ भी उतना आसान नहीं है जितना दिखता है। फिल्म में दिव्या खोसला को एक आम महिला के रूप में दिखाया जरूर गया है लेकिन यह भी दर्शाती है कि वह नील के धूर्त और कुटिल किरदार को मात देने के लिए होशियार भी है।

    यह भी पढ़ें- Chiranjeevi के जन्मदिन से पहले मेकर्स ने दिया सरप्राइज, टल गई फिल्म की रिलीज डेट

    मोशन पोस्टर के जरिए समझाए किरदार

    कुछ महीने पहले फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज हुआ था जिसमें दर्शकों को मुख्य किरदारों के अलग-अलग व्यक्तित्वों से परिचित कराया गया था। पोस्टर में, दिव्या रहस्यमयी भाव के साथ सब्ज़ियां काटती नजर आ रही थीं, जबकि नील सूट पहने, हाथ में बंदूक लिए, खतरनाक अंदाज में खड़े थे। उनकी शातिर मुस्कान फिल्म में उनके किरदार की कहानी कह रही थी। इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर करते हुए नील ने कैप्शन लिखा, "समझने में वक़्त लगेगा... पर जब समझ जाओगे तो देर हो चुकी होगी।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Neil Nitin Mukesh (@neilnitinmukesh)

    कब रिलीज होगी फिल्म?

    एक चतुर नार का निर्माण उमेश शुक्ला, आशीष वाघ और जीशान अहमद ने किया है। उमेश शुक्ला द्वारा निर्देशित यह फिल्म 12 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। नील निति मुकेश को आखिरी बार वेब सीरीज है जुनून - ड्रीम, डेयर, डॉमिनेट में देखा गया था। अभिषेक शर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडीज, सुमेध मुदगलकर, सिद्धार्थ निगम, युक्ति थरेजा, आर्यन कटोच, प्रियांक शर्मा, कुंवर अमर, मोहन पांडे, एलीशा मेयर, संचित कुंद्रा, सनातन रोच, देवांगशी सेन, अनुषा मणि, भाविन भानुशाली, अर्नव मागू और युक्ति थरेजा ने भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं हैं।

    यह भी पढ़ें- Thama Teaser: वैम्पायर की लव स्टोरी का खूनी खेल है 'थामा', Ayushmann Khurrana की हॉरर कॉमेडी का टीजर रिलीज