Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुश्मनी भूलकर Swara Bhaskar के साथ काम करने के लिए तैयार Kangana Ranaut! कभी बोला था बी ग्रेड एक्ट्रेस

    Updated: Tue, 21 Jan 2025 01:01 PM (IST)

    मौजूदा समय में अभिनेत्री और बीजेपी सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपनी फिल्म इमरजेंसी (Emergency) को लेकर लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं। सिनेमाघरों में ये पॉलिटिकल ड्रामा मूवी जारी है और एक्ट्रेस इसका जमकर प्रमोशन भी कर रही हैं। इस दौरान उन्होंने बी टाउन एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) के साथ काम करने को लेकर बड़ा खुलासा किया है और अपनी राय रखी है।

    Hero Image
    स्वरा भास्कर संग काम पर बोलीं कंगना रनौत (Photo Credit- Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्म इमरजेंसी को लेकर एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) फिलहाल चर्चा का विषय बनी हुई हैं। 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली इस पॉलिटिकल ड्रामा मूवी में कंगना ने देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका को अदा किया। बॉक्स ऑफिस पर इमरजेंसी (Emergency) कुछ खास कमाल दिखाने में नाकाम रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बावजूद कंगना रनौत इमरजेंसी का जमकर प्रमोशन भी कर रही हैं। इस बीच एक पॉडकास्ट को दिए इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपनी दुश्मन और बी टाउन एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) को लेकर खुलकर बात की है। साथ ही उनके साथ दोबारा से काम करने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। 

    स्वरा के साथ फिर से काम करेंगी कंगना

    हाल ही में इमरजेंसी को प्रमोशन को मद्देनजर रखते हुए कंगना रनौत ने शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने स्वरा भास्कर को लेकर भी खुलकर बात की, अभिनेत्री ने कहा है-

    ये भी पढ़ें- Emergency OTT Release: थिएटर्स में हाल बेहाल, ओटीटी पर मचाएगी धमाल! ऑनलाइन कहां स्ट्रीम होगी इमरजेंसी

    ऐसा नहीं है कि मैं और स्वरा फिर से एक साथ काम नहीं कर सकते। पहले भी उनकी सोच हमेशा समाजवाद और साम्यवाद की रहती थी, जिसको लेकर वह सेट पर अक्सर बातें भी करती थीं।

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    मैंने कभी भी किसी सेलेब्स के इंटरव्यू को देखने के बाद अपनी सोच को नहीं बनाया है। उनकी सोच और विचार मुझसे अलग हो सकते हैं। 

    इस तरह के कंगना ने स्वरा संग दोबारा काम करने को लेकर अपनी राय रखी है। मालूम हो कि ये दोनों एक्ट्रेसेज सुपरहिट फिल्म तनु वेड्स मनु में एक साथ नजर आ चुकी हैं। स्वरा के अलावा इस पॉडकास्ट पर कंगना ने इशारों ही इशारों में सोनू सूद संग दुश्मनी पर अपनी बात रखी थी।

    क्यों स्वरा और कंगना में हुआ था विवाद 

    दरअसल कंगना रनौत और स्वरा भास्कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर काफी एक्टिव रहती हैं। साल 2020 में एक्स (ट्विटर) पर इन दोनों के बीच जुबानी जंग देखने को मिली थी। कंगना ने स्वरा को बी ग्रेड एक्ट्रेस का टैग भी दे दिया था। जिसकी वजह से दोनों के बीच विवाद हुआ और आपस में कढ़वाहट आ गई।

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    अब देखना ये दिलचस्प होगा कि कंगना रनौत के इस बयान के बाद स्वरा भास्कर की तरफ से क्या प्रतिक्रिया सामने आती है। क्या वह भी गिले-शिकवे भुलाकर कंगना के साथ दोबारा से काम करना चाहती हैं या नहीं, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

    ये भी पढ़ें- Emergency Day 3 Collection: संडे टेस्ट में पास हुई इमरजेंसी! रविवार को फिल्म ने छाप दिए इतने करोड़

    comedy show banner