Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Emraan Hashmi ने शेयर किया Awarapan 2 का टीजर? वीडियो देख फैंस बोले- 'बॉलीवुड का भगवान आ रहा है'

    Updated: Fri, 07 Mar 2025 07:02 PM (IST)

    बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) काफी लंबे समय से फिल्मी पर्दे से गायब हैं। एक्टर को रोमांटिक और थ्रिलर फिल्मों के लिए जाना जाता है। आवारापन उनकी पॉपुलर फिल्मों में से एक है। वहीं फैंस काफी लंबे समय से इसके दूसरे पार्ट का इंतजार कर रहे थे। अब इमरान हाशमी ने फिल्म को लेकर एक बड़ा हिंट दिया है।

    Hero Image
    इमरान हाशमी की फिल्म आवारापन (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड में फिल्में री-रिलीज करने का एक दौर सा चल रहा है। बीते दिनों ये जवानी है दीवानी, बरेली की बर्फी और सनम तेरी कसम जैसी फिल्म दोबारा रिलीज हुईं जिन्होंने कुछ ही दिनों में ओरिजन लाइफटाइम कलेक्शन को भी क्रॉस कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इमरान हाशमी ने शेयर किया टीजर

    इस बीच इमरान हाशमी की दो फिल्में, साल 2007 में आई जन्नत और अवारापन को भी री-रिलीज करने की बात चल रही है। इन फिल्मों को दर्शकों का खूब प्यार मिला। अब इस मामले को और हवा देते हुए इमरान हाशमी ने हाल ही में एक टीजर शेयर किया है जिससे फैंस ये अंदाजा लगा रहे हैं कि आवारापन का पार्ट 2 आने वाला है।

    यह भी पढ़ें: Sanam Teri Kasam का रिकॉर्ड तोड़ेगी Emraan Hashmi की ये दो फिल्में, थिएटर्स में दोबारा हो रही हैं रिलीज

    फैंस को है आवारापन 2 का इंतजार?

    इमरान हाशमी ने इंस्टाग्राम पर एक एनिमेटेड क्लिप शेयर की है जिसमें आवारापन का उनका कैरेक्टर पिंजरे में एक कबूतर लिए दिखाई दे रहा है। पीछे से बैकगाउंड में उनका वाइसओवर चल रहा है,'मैंने मौत को बहुत करीब से देखा है। किसी और की जिंदगी के लिए मरना ही मेरी जिंदगी है।" इसके बाद तो फिर आओ की ट्यून बजती है और टीजर में खून से सने उनके हाथ में बंदूक दिखाई देती है। हाशमी ने पोस्ट को में कैप्शन लिखा,"जुम्मा मुबारक।"

    फैंस ने कमेंट सेक्शन में जताई खुशी

    इसके बाद से तो मानों कमेंट्स सेक्शन में बाढ़ ही आ गई। एक यूजर ने लिखा,"आवारापन 2!" दूसरे ने लिखा,'बॉलीवुड के भगवान इमरान हाशमी वापस आ गए हैं" तीसरे ने कमेंट किया,"आवारापन 2 रिलीज कब होगी?"

    निर्माता ने फिल्म को लेकर क्या दिया अपडेट

    वहीं इससे पहले निर्माता मुकेश भट्ट ने आवारापन और जन्नत की फिर से रिलीज करने के बारे में बात की थी। न्यूज 18 शोशा से बात करते हुए, उन्होंने बताया कि हां, फिल्म को रिलीज करने के लिए काफी मांग आ रही है। लेकिन उन्होंने इसके बारे में पुष्टि नहीं की। निर्माता ने कहा, "हे भगवान! मैं हर जगह से यह सुन रहा हूं। हां, लोग इस बारे में मुझसे संपर्क कर रहे हैं। लेकिन मैं दर्शकों को वह देने में विश्वास करता हूं जो वे वास्तव में चाहते हैं।

    यह भी पढ़ें: 'हालत खराब हो गई थी,' Mallika Sherawat ने खोला राज, 20 साल पहले कैसे शूट हुआ 'भीगे होंठ तेरे'