Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Esha Deol के एक्स हसबैंड ने कर ली सगाई? रोमांटिक फोटो शेयर कर मिस्ट्री गर्ल के लिए कही ये बात

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 08:47 AM (IST)

    पिछले साल धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी एशा देओल (Esha Deol) अपने पति भरत तख्तानी (Bharat Takhtani) से अलग हुई थीं। अब उनके एक्स हसबैंड को दूसरा प्यार मिल गया है जिसके साथ वह अपनी नई जर्नी शुरू करने जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर भरत ने अपना नया रिश्ता कन्फर्म किया है।

    Hero Image
    भरत तख्तानी ने अपना रिलेशनशिप किया ऑफिशियल। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एशा देओल (Esha Deol) के एक्स हसबैंड भरत तख्तानी (Bharat Takhtani) को दूसरी बार प्यार मिल गया है जिसके साथ उन्होंने अपना रिश्ता भी ऑफिशियल कर दिया है। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें वह मिस्ट्री गर्ल के साथ रोमांटिक पोज देते हुए नजर आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी एशा देओल पिछले साल भरत तख्तानी से अलग हुई थीं। हालांकि, उन्होंने खुलकर कभी अपने तलाक को लेकर बात नहीं की। मगर फिल्मी गलियारों में ऐसी चर्चा थी कि भरत के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के चलते एशा ने उनसे अलग होने का फैसला किया था। 

    भरत तख्तानी ने कर ली सगाई

    एशा देओल के एक्स हसबैंड भरत तख्तानी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एंटरप्रेन्योर मेघना लखानी (Meghna Lakhani) के साथ एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह उनके साथ सड़क किनारे साइड हग करके और आंखों में खोकर पोज दे रहे हैं। भरत ऑल ब्लैक लुक में दिख रहे हैं जबकि उनकी लेडी लव व्हाइट मिडी में मुस्कुराते हुए नजर आ रही हैं। तस्वीर को भरत ने कैप्शन दिय है, "मेरी फैमिली में स्वागत है। यह ऑफिशियल हो गया।" 

    Bharat Meghna

    इस तस्वीर में सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाली चीज भरत की लेडी लव के फिंगर में मौजूद बड़ी डायमंड रिंग है जिसे वह पोज देने देते हुए फ्लॉन्ट कर रही हैं। इस तस्वीर से अंदाजा लगाया जा रहा है कि उन्होंने सगाई कर ली है। 

    यह भी पढ़ें- Esha-Bharat Love Story: एक 'टिशू' से शुरू हुआ था एशा और भरत का स्कूल लव, किसी फिल्म से कम नहीं प्रेम कहानी

    मेघना ने भी दिखाई रोमांटिक झलक

    मेघना लखानी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक और तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में दोनों साथ में पोज दे रहे हैं औ कैप्शन में हार्ट इमोजी, इन्फिनिट साइन और नजरबट्टू के साथ लिखा है, "जर्नी यहां से शुरू होती है।"

    Esha Deol Ex Husband

    भरत तख्तानी और एशा देओल की लव मैरिज हुई थी। दोनों बचपन से ही एक-दूसरे से प्यार करते थे और साल 2012 में उन्होंने धूमधाम से शादी रचाई थी। एक्स कपल को दो बेटियां हैं जो फिलहाल एशा देओल के साथ रह रही हैं। उन्होंने पिछले साल फरवरी में एक ज्वॉइन्ट स्टेटमेंट के जरिए अपने अलग होने की घोषणा की थी।

    यह भी पढ़ें- Esha Deol की शादी टूटने से बेहद दुखी हैं 'पापा' Dharmendra, 'दामाद' भरत संग फिर बसाना चाहते हैं बेटी का घर?