Jaat बॉक्स ऑफिस पर हुई सुपरहिट! सौतेली बहन Esha Deol ने 'भैया' सनी के लिए किया ऐसा पोस्ट, सब हुए हैरान
सुपरस्टार सनी देओल इन वक्त अपनी लेटेस्ट फिल्म जाट (Jaat) को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की शानदार सफलता को मद्देनजर रखते हुए हर कोई सनी पाजी को शुभकामनाएं दे रहा है। इस खास मौके पर सनी की सौतेली बहन एशा देलोल अपनी भाई की तारीफ करने में पीछे नहीं रही हैं और सोशल मीडिया पर खुशी जताई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्म जाट (Jaat) इन दिनों ऑडियंस की पहली पसंद बनी हुई है, जिसके चलते बॉक्स ऑफिस पर ये एक्शन थ्रिलर कमाल कर रही है। जाट की इस सफलता को देखते हुए हर कोई सनी देओल (Sunny Deol) और मेकर्स की जमकर प्रशंसा कर रहा है और साथ ही साथ उनको बधाइयां भी दे रहा है।
इस खास मौके पर सनी की सौतली बहन और एक समय पर बी टाउन की फेमस एक्ट्रेस रहीं एशा देओल (Esha Deol) ने भी अपना रिएक्शन दिया है। जाट की सक्सेस को लेकर एशा ने अपने बड़े भाई सनी को लेकर दिल की बात लिखी है।
सनी देओल को लेकर क्या बोलीं एशा देओल
जिस तरह से जाट घरेलू बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन कर रही है। उस आधार पर फिल्म की तारीफ होनी बनती है। अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 की रिलीज के बाद इसकी कमाई पर ब्रेक लगता हुआ नजर नहीं आ रहा है। जिसके चलते जाट सफलता की ऊंचाइयां छू रही है। इस बीच अब जाट की सक्सेस को देखते हुए एशा देओल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी में एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है।
ये भी पढ़ें- Jaat vs Baahubali Part 1: बाहुबली पर भी भारी पड़ा जाट का ढाई किलो का हाथ! 11वें दिन की कमाई में कर दी धुनाई
इस स्टोरी में एशा ने सिनेमाघरों में जाट मूवी देखने का सीन शेयर किया है और साथ में लिखा है, आपको सिर्फ प्यार और अधिक मेरे भइया, मोर पावर।
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
इस तरह से एशा देओल ने जाट को देखकर अपनी एक्साइटमेंट दिखाई है और फिल्म की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं। ये पहला मौका नहीं है, जब एशा ने सनी की किसी फिल्म की तारीफ की है, इससे पहले वह गदर 2 की सफलता पर भी खुशी जाहिर कर चुकी हैं।
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
एशा देओल से पहले उनके पिता और दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने भी अपने बेटे की मूवी की सफलता का शोर मचाया है। इतना ही नहीं खुद सनी देओल ने भी जाट की सक्सेस को लेकर फैंस का शुक्रियादा किया है।
बॉक्स ऑफिस पर जाट का कब्जा
10 अप्रैल को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली जाट ने अपनी शानदार कहानी और सनी देओल के धमाकेदार एक्शन से फैंस का दिल जीत लिया है। बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म असरदार साबित हुई है और रिलीज के 11 दिन में इसने 75 करोड़ की सॉलिड कमाई भी कर ली है, जबकि वर्ल्डवाइड जल्द ही जाट 100 करोड़ के जादुई आंकड़ें को आसानी से छू लेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।