Pushpa 2 के इस एक्टर ने बना लिया फिल्मों से रिटायरमेंट के बाद का प्लान, स्पेन में जाकर बनेगा ड्राइवर?
मलयालम सिनेमा के मशहूर कलाकार फहद फासिल अपनी आगामी फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं। हाल ही में उन्होंने एक्टिंग से रिटायरमेंट के बाद की अपनी योजना के बारे में बताया। अभिनेता ने कहा कि रिटायरमेंट के बाद वह बार्सिलोना में उबर गाड़ी चलाना चाहते हैं। आइए जानते हैं कि इसके पीछे की वजह क्या है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मलयालम सिनेमा के कलाकार भी अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर चर्चा में रहते हैं। इस इंडस्ट्री के मशहूर कलाकारों का जिक्र होता है, तो फहद फासिल का नाम जरूर लिया जाता है। इन दिनों वह अपनी आगामी फिल्म के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं। इस बीच अभिनेता ने एक्टिंग से रिटायरमेंट के बाद की अपनी योजना के बारे में खुलकर बात की है। आमतौर पर काम से दूरी बनाने के बाद लोग अपनी इच्छाएं पूरी करने के बारे में सोचते हैं। आइए जानते हैं कि उनका रिटायरमेंट प्लान क्या है?
साउथ अभिनेता फहाद फासिल पुष्पा 2 से लेकर कई हिट फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं। वह अपने किरदार की जरूरत को पूरा करना बखूबी जानते हैं। उनकी एक खूबी यह है कि उन्हें हर विषय पर खुलकर बात करना पसंद है। अब उन्होंने रिटायरमेंट प्लान के बारे में विस्तार से बातचीत की है।
रिटायरमेंट के बाद गाड़ी क्यों चलाना चाहते हैं एक्टर?
फिल्म मारीसन के प्रचार के लिए फहाद फासिल अलग-अलग इंटरव्यू दे रहे हैं। अब उन्होंने हॉलीवुड रिपोर्टर से बातचीत करते हुए खुलासा किया है कि वह रिटायरमेंट के बाद क्या करना बेहद पसंद करेंगे। उन्होंने बताया कि जब लोगों ने उनकी फिल्में देख ली हैं, तो अब स्पेन के शहर बार्सिलोना में उनकी उबर गाड़ी चलाने की योजना है।
Photo Credit- IMDb
यह भी पढ़ें- 'जोया भाभी' के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करेगा Pushpa 2 का ये एक्टर, इम्तियाज अली होंगे फिल्म के डायरेक्टर
उन्होंने अपनी बात को समझाते हुए आगे कहा, बिल्कुल। हम कुछ महीने पहले ही बार्सिलोना में थे। तो हां, बिल्कुल। यह तो तब होगा जब लोग मुझसे पूरी तरह से ऊब जाएंगे, समझ रहे हैं? मजाक की बात छोड़ दें, तो लोगों को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाना काफी अच्छा काम है। मुझे लगता है कि किसी की मंजिल देखने से ज्यादा खूबसूरत चीज कोई नहीं है। मुझे अब भी कभी मौका मिलता है, तो मैं यह काम खुशी के साथ करता हूं। केवल कार चलाना ही नहीं, आप उन सभी चीजों में लगे रहते हैं, जो आपको बेहद पसंद है।
Photo Credit- IMDb
लोगों को गाड़ी से घुमाना चाहते हैं फहाद फासिल
फहाद फासिल ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में बताया था कि 'फिलहाल, 'मुझे उबर ड्राइवर बनने से ज्यादा कुछ भी पसंद नहीं है। मुझे लोगों को गाड़ी में घुमाना हद से ज्यादा पसंद है। मैंने अपनी पत्नी नाजरिया नाजिम को भी इश बारे में बताया कि रिटारमेंट प्लान के तौर पर मैं बार्सिलोना में जाना चाहता हूं और पूरे स्पेन में लोगों को गाड़ी से घुमना चाहता हूं। उसे भी मेरी यह योजना काफी पसंद आई।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।