Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'रिक्शे की तरह यूज किया हेलीकॉप्टर...' जब Boney Kapoor की अमीरी देख चौंक गई थी फराह खान, शेयर किया किस्सा

    Updated: Wed, 29 Jan 2025 01:42 PM (IST)

    जानी मानी कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान ने कई बेहतरीन एक्टर्स और डायरेक्टर्स के साथ काम किया है। फराह इसके अलावा एक यूट्यूब चैनल भी चलाती हैं जिसमें वो कुकिंग के वीडियोज शेयर करती हैं। इसके एक लेटेस्ट एपिसोड में वो बोनी कपूर के घर गई थीं। जहां उन्होंने खुशी कपूर को बताया कि बोनी ने क्रू के लिए हेलीकॉप्टर किराए पर लिए थे।

    Hero Image
    फराह खान ने शेयर किया शूटिंग का किस्सा (Photo: X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक्ट्रेस खुशी कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म लवयापा को लेकर सुर्खियों में हैं। खुशी इस फिल्म में आमिर खान के बेटे जुनैद खान के साथ नजर आने वाली हैं। हाल ही में उन्हें फराह खान के यूट्यूब चैनल पर देखा गया। फराह फूड ब्लॉग्स बनाती हैं जिसमें वो सेलेब्स के घर जाकर खाना बनाना सीखती हैं और कई बार बनाकर भी दिखाती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसा था बोनी कपूर के साथ काम करने का एक्सपीरियंस?

    इस सेशल के दौरान उन्होंने बोनी कपूर के बारे में कई अनजाने किस्से भी शेयर किए। इसके एक एपिसोड में फराह बोनी कपूर के घर गईं जहां उन्होंने उनके आलीशान महल जैसे घर की झलक दिखाई और बोनी और खुशी से कुकिंग भी करवाई। इस दौरान उन्होंने बोनी कपूर के साथ काम करने का अपना एक्सपीरियंस भी शेयर किया।

    यह भी पढ़ें: 'मैं नफरत करती थी...' क्यों अपने पति को 6 महीने तक Gay समझती रहीं Farah Khan, अब किया खुलासा

    फराह ने बोनी कपूर की अमीरियत का बखान करते हुए बताया कि अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की फिल्म पुकार का गाना शूट करने के लिए बोनी ने क्रू को अलास्का के रिमोट एरिया में ले जाने के लिए कई हेलीकॉप्टर किराए पर लिए थे।

    हेलीकॉप्टर को बना दिया रिक्शा

    इस दौरान फराह ने खुशी कपूर से उनके पिता बोनी कपूर की तारीफ करते हुए कहा- 'आपके पापा शूटिंग के दौरान रिक्शा की तरह हेलीकॉप्टर यूज कर रहे थे।'

    फिल्म में होगी नए कलाकारों का एंट्री

    बोनी कपूर इन दिनों अपने अगले प्रोजेक्ट नो एंट्री 2 की तैयारी में हैं। बोनी कपूर की नो एंट्री 2 इस समय सबसे मच अवेटेड फिल्मों में से एक है। पिछले काफी समय से यह अपनी कास्टिंग को लेकर सुर्खियां बटोर रही है। जहां ओरिजनल नो एंट्री में सलमान खान, अनिल कपूर, फरदीन खान, ईशा देओल, लारा दत्ता, बिपाशा बसु और सेलिना जेटली ने अभिनय किया था वहीं इसके सीक्वल में वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अर्जुन कपूर होंगे। फिल्म की फीमेल कास्ट की लेकर अभी घोषणा नहीं की गई है।

    वहीं खुशी कपूर की फिल्म लवयापा एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। फिल्म वैलेंटाइन वीक के पहले हफ्ते में 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। खुशी के अलावा फिल्म में जुनैद खान, आशुतोष राणा और अन्य कलाकार नजर आएंगे। जुनैद और खुशी इससे पहले ओटीटी डेब्यू कर चुके हैं। 

    यह भी पढ़ें: Shah Rukh Khan अपनी इस करीबी दोस्त को मूवी के बाद गिफ्ट करते हैं कार, तीन फिल्म में कर चुके हैं काम

    comedy show banner