Vikram Phadnis को हुआ कोरोना, फैशन डिजायनर ने खुद को किया क्वारंटाइन
हाल ही में बॉलीवुड के कई कलाकार कोरोना वायरस की चपेट में आए हैंl इसमें आमिर खान मिलिंद सोमन आर. माधवन कार्तिक आर्यन और रणबीर कपूर जैसे कलाकार शामिल हैl आमिर खान की प्रवक्ता ने आमिर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि की हैl

नई दिल्ली, जेएनएनl फैशन डिजाइनर विक्रम फड़नीस का कोरोना वायरस का टेस्ट पॉजिटिव आया हैl उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस बात की जानकारी दी हैl विक्रम फड़नीस ने लिखा है, 'मेरा कोरोना वायरस का टेस्ट पॉजिटिव आया है, जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं, मैं उन सब से निवेदन करूंगा कि वह अपना टेस्ट करा लेl मैं अपना ध्यान रख रहा हूं और मैंने खुद को घर पर आइसोलेट कर लिया हैl'
हाल ही में बॉलीवुड के कई कलाकार कोरोना वायरस की चपेट में आए हैंl इसमें आमिर खान, मिलिंद सोमन, आर. माधवन, कार्तिक आर्यन और रणबीर कपूर जैसे कलाकार शामिल हैl आमिर खान की प्रवक्ता ने आमिर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर कहा, 'जी हां, आमिर खान का कोरोना वायरस का टेस्ट पॉजिटिव आया हैl वह घर पर हैं और उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है और वह ठीक हो रहे हैंl'
बॉलीवुड के कई कलाकारों ने कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कोरोना की वैक्सीन भी लगवाई हैl इनमें सलमान खान और संजय दत्त जैसे अभिनेता शामिल हैl सलमान खान ने कोरोना की वैक्सीन लेने के बाद लिखा था, 'आज मैंने कोरोना की वैक्सीन का पहला डोज लियाl वहीं संजय दत्त ने भी इस बात की जानकारी दीl उन्होंने लिखा, 'आज मैंने बांद्रा के बीकेसी वैक्सीन सेंटर में जाकर कोरोना की वैक्सीन की डोज ली हैl मैं डॉक्टर डेरे और उनकी टीम का आभारी हूंl वह बहुत ही अच्छा काम कर रहे हैंl उनके प्रति मेरा प्यार और सम्मान बढ़ गया हैl जय हिंदl'
View this post on Instagram
बॉलीवुड के कलाकारों के कोरोना महामारी की चपेट में आने के चलते शूटिंग भी प्रभावित हो रही हैl कई फिल्मों की शूटिंग या तो रोक दी गई है या आगे के लिए टाल दी गई है। कोरोना का प्रकोप महाराष्ट्र में बड़ी तेजी से बढ़ रहा हैl इसके चलते सरकार भी कड़े प्रावधान लगाने की तैयारी कर रही हैl
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।