'हमारा कोई लेना-देना नहीं...', भाई Vivek Oberoi के साथ रिश्ते पर Akshay Oberoi का चौंकाने वाला खुलासा
बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) के बाद अब उनके कजिन अक्षय ओबेरॉय (Akshay Oberoi) भी फिल्मी वर्ल्ड में अपना करियर स्टैबलिश करने में लगे हुए हैं। उन्होंने कई फिल्मों में अभिनय से दिल भी जीता है। मगर हाल ही में वह विवेक संग अपने रिश्ते पर बयान देकर लाइमलाइट में आ गए हैं। जानिए उन्होंने क्या कहा है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विवेक ओबेरॉय ने सालों तक फिल्मी वर्ल्ड में काम किया और अब भी वह अपने अभिनय का जादू चला रहे हैं। सिर्फ विवेक ही नहीं, बल्कि उनके कजिन अक्षय ओबेरॉय (Akshay Oberoi) भी मनोरंजन जगत में बेहतरीन काम कर रहे हैं। विवेक और अक्षय चचेरे भाई हैं, लेकिन इसके बाद भी दोनों को साथ में नहीं देखा जाता है। हाल ही में, अक्षय ने विवेक के साथ अपने रिश्ते पर बात की है।
विवेक ओबेरॉय पहले ही फिल्मी दुनिया में अपने पैर जमा चुके हैं। मगर फिर भी एक्टिंग की दुनिया में आने के लिए अक्षय को भाई के नाम पर कोई मूवीज नहीं मिलीं। उन्होंने यह भी बताया कि विवेक के साथ उनका क्या रिश्ता है।
अक्षय-विवेक का रिश्ता नहीं है ठीक
फ्री प्रेस जर्नल के साथ बातचीत में अक्षय ओबेरॉय से पूछा गया कि क्या उन्हें कभी ऐसा लगा कि उनके चचेरे भाई विवेक के बॉलीवुड में पतन के कारण उन्हें कोई मौका गंवाना पड़ा। इसके जवाब में उन्होंने बताया कि कभी किसी ने उन्हें मुंह पर कुछ नही कहा। एक्टर ने आगे कहा, "मैं कॉन्फिडेंस के साथ कह रहा हूं कि मुझे लगता है कि किसी को नहीं पता कि हम रिश्तेदार हैं। यहां तक कि कास्टिंग करने वालों को भी नहीं।"
यह भी पढ़ें- 'जैसे किसी ने हाथ उखाड़ दिया हो...', Fighter के इस सीन को शूट करने में करण-अक्षय की हालत हुई थी खराब
Photo Credit - Instagram
अक्षय ओबेरॉय ने आगे कहा, "किसी को नहीं पता था और मैंने कभी इस बात का अपने फायदे के लिए इस्तेमाल भी नहीं किया। मैंने कभी ये नहीं कहा क्योंकि मुझे क्या मिलेगा? ऐसा भी नहीं था कि मैं उन्हें फोन करके उनसे बात कर सकूं। बदकिस्मती से मैं ये बात गर्व से नहीं, बल्कि दुख के साथ कह रहा हूं कि कोई सच्चा रिश्ता ही नहीं था। तो मैं उन्हें फोन करके क्या पूछता? मैं बस अपने रास्ते पर चलता रहा।"
Photo Credit - Instagram
परिवार में था टकराव
अक्षय ओबेरॉय ने खुलासा किया कि लोग उनसे पूछते हैं कि उन्होंने पहले ये क्यों नहीं बताया? एक्टर ने कहा, "मैं सोचता हूं कि मैं आपको क्या बता सकता था? कुछ शेयर करने के लिए कुछ तो होना ही चाहिए, है ना? हमारे परिवारों में कभी बनती नहीं थी और मैं यहां था। शायद हम एक परिवार के तौर पर इस लिहाज से बदकिस्मत थे। वह और उनके पिता दोनों ही बहुत अच्छे अभिनेता हैं और मुझे उस परिवार से होने पर गर्व है लेकिन अगर हम साथ मिलकर काम कर पाते तो मजा आता।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।