सक्सेस के नशे में चूर Feroz Khan ने ठुकराई थी ये फिल्म, Sunil Dutt के हाथ लगते ही बन गई थी ब्लॉकबस्टर
1984 में निर्देशक राजकुमार कोहली की एक कल्ट मूवी को रिलीज किया गया था। जिसने सिनेमाघरों से लेकर बॉक्स ऑफिस पर तक अपनी धाक जमाई। इस फिल्म में धर्मेंद्र (Dharmendra) और सुनील दत्त (Sunil Dutt) ने अहम भूमिका को अदा किया था। लेकिन इस फिल्म के लिए पहले फिरोज खान को ऑफर दिया गया था।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। राजकुमार कोहली हिंदी सिनेमा के दिग्गज फिल्ममेकर हुआ करते थे। अपने समय में उन्होंने नागिन, नौकरी बीवी का और जानी दुश्मन जैसी कई कल्ट मूवीज का निर्माण किया था। कोहली साहब (Rajkumar Kohli) की फिल्ममेकिंग की खासियत ये हुआ करती थी कि वह मल्टी स्टारर मूवीज बनाना पसंद करते थे।
ऐसी एक फिल्म को उन्होंने 1984 में रिलीज किया गया था, जिसके लिए उनकी पहली ख्वाहिश थी कि वह उस समय करियर की पीक पर मौजूद अभिनेता फिरोज खान (Feroz Khan) को कास्ट करते थे। लेकिन राजकुमार कोहली के इस ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए फिरोज साहब राजी नहीं हुए और फिर उन्हें सुनील दत्त (Sunil Dutt) को कास्ट करना पड़ा। आइए जानते हैं कि यहां कौन सी मूवी की बात की जा रही है।
फिरोज खान ने ठुकराई थी ये फिल्म
1980 में फिरोज खान ने अपने होम प्रोडक्शन में फिल्म कुर्बानी (Qurbani) बनाई, जिसने कमर्शियल तौर पर अपार सफलता हासिल की। इस मूवी के बाद फिरोज का कद सिनेमा जगत में काफी ऊपर उठ गया और सक्सेस के नशे में चूर फिरोज साहब ने अन्य फिल्ममेकर्स की मूवीज को मना करना शुरू कर दिया। क्योंकि उनका पूरा फोकस खुद के बैनर तले बनी फिल्मों को कामयाबी तक पहुंचाना था।
फोटो क्रेडिट- फेसबुक
इस कड़ी में फिरोज ने राजकुमार कोहली की मल्टी स्टारर मूवी राज तिलक (Raaj Tilak 1984) का ऑफर ठुकरा दिया। राज साहब दिल से चाहते थे कि फिरोज उनकी मूवी में काम करें, लेकिन वह नहीं माने और निर्देशक को निराशा हाथ लगी। फिर राज तिलक में सुनील दत्त को उनका किरदार ऑफर हुआ।
फोटो क्रेडिट- फेसबुक
आलम ये रहा कि दत्त साहब ने अपने दमदार अभिनय से राज तिलक को एक सफल फिल्म बनाने में अहम भूमिका अदा की। धर्मेंद्र (Dharmendra) और राज कुमार (Raaj Kumar) संग उनकी खूब जमी और राज तिलक सबकी पहली पसंद बन गई। इन सेलेब्स के अलावा राज तिलक में कई और कलाकार भी मौजूद रहे, जिनमें कमल हासन, प्राण, रंजीत, हेमा मालिनी, रीना रॉय, ओम प्रकाश, अजित, मदन पुरी, रजा मुराद और राज किरण जैसे सितारों के नाम शामिल रहे।
उस साल की सबसे बड़ी हिट
आईएमडीबी की रिपोर्ट के अनुसार राज तिलक का बजट 3 करोड़ था और उस वक्त के लिहाज से काफी महंगी फिल्म थी। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर 8 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर राज तिलक ने सफलता हासिल की और ये मूवी 1984 की सबसे अधिक कमाई करने वाली टॉप-5 मूवीज की लिस्ट में शुमार हुई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।