Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Friendship Day 2025: क्या बॉलीवुड एक्टर्स के बीच वाकई होती है अच्छी दोस्ती? इन सेलेब्स ने बताई सच्चाई

    Updated: Sun, 03 Aug 2025 07:00 AM (IST)

    Happy Friendship Day 2025 दोस्ती सबकी जिंदगी में बहुत मायने रखती है। हर कोई अपनी लाइफ में एक ऐसा फ्रेंड चाहता है जिससे वह अपने सारे सीक्रेट्स शेयर कर सके। बॉलीवुड में सितारों की दोस्ती कितनी पक्की होती है हाल ही में इसे लेकर कई सितारों ने राज खोले। उन्होंने साथ ही अपने करीबी दोस्तों के बारे में भी बताया।

    Hero Image
    बॉलीवुड में दोस्ती कितनी सच्ची/ फोटो- Instagram

    प्रियंका सिंह/ दीपेश पांडे, मुंबई।‘प्यार में जुनून है, लेकिन दोस्ती में सुकून है’ फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ का यह संवाद दोस्ती पर फिट बैठता है। फिल्में अक्सर दोस्ती की बातें बड़ी खूबसूरती से बयां करती हैं, लेकिन उनमें काम करने वाले कलाकारों की कैसी होती है दोस्ती, फ्रेंडशिप डे के मौके पर कलाकारों से सुनें उनके दोस्त और दोस्ती की बातें...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडस्ट्री के दोस्त हमेशा साथ देते हैं

    फिल्मी पार्टियों से दूर रहने वाली सैयामी खेर ने पिछले दिनों स्वीडन में दूसरी बार आयरनमैन 70.3 ट्रायथलान रेस सफलतापूर्वक पूरी की। वह पहली भारतीय अभिनेत्री हैं, जिन्होंने एक वर्ष के भीतर दो बार इस रेस को पूरा किया है। फिटनेस के इस सफर में उन्हें हमेशा फिल्म इंडस्ट्री के अपने दोस्तों का साथ मिला है। सैयामी कहती हैं, ‘मेरे दोस्त पावेल (अभिनेता पावेल गुलाटी) और अभिलाष (अभिनेता अभिलाष थपलियाल) के साथ यह सफर खास हो गया था।

    यह भी पढ़ें- 'इसे मैं चाहिए लेकिन मिल नहीं सकता...' जब Ajay Devgn ने बताया था Tabu ने क्यों नहीं की शादी?

    Photo Credit- Instagram

    मैं 11 बजे सो जाती हूं तो वह मुझसे मिलने के लिए शाम की योजना बनाते हैं। मैं बोरिंग खाना खाती हूं, वह भी मेरे साथ वही खा लेते हैं। दोस्ती ऐसी ही होती है। बाकी मैं ज्यादा फिल्मी नहीं हूं। मैं किसी पार्टी में फिट नहीं होती। न ही वहां जाकर किसी से काम के लिए दोस्ती कर सकती हूं। अभिलाष, पावेल, मलयालम सिनेमा के अभिनेता रोशन मैथ्यू, हम सब घर पर ही मिलते हैं, साथ खाना खाते और समय बिताते हैं।’

    दोस्ती निभाने में हूं अव्वल

    फिल्म इंडस्ट्री में दोस्तों के मामले में अभिनेता नील नितिन मुकेश के अनुभव कड़वे रहे हैं। उनके दोस्त इंडस्ट्री से बाहर के हैं। वह कहते हैं, ‘मेरे स्कूल के दोस्त आज भी मेरे साथ हैं। फिल्म इंडस्ट्री की दोस्ती को मैं करियर की शुरुआत में ही समझ गया था। तब लगता था कि साल-डेढ़ साल अगर किसी के साथ कोई फिल्म कर लो, तो वो मेरे दोस्त हैं। फिर एहसास हो गया कि जिनको मैंने अपना जिगरी दोस्त या आदर्श माना, वो मेरा फोन तक नहीं उठा रहे, जबकि फिल्म को प्रदर्शित हुए 10 दिन भी नहीं हुए थे। कोई दोस्ती इसलिए बनाकर चल रहा था कि उस समय मेरी फिल्म हिट हुई है। फिर ऐसे लोग आपके संघर्ष में गायब हो जाते हैं। हालांकि, इन अनुभवों ने मुझे नहीं बदला। मैं यह गारंटी के साथ कह सकता हूं कि अगर सामने वाला साथ दे, तो मुझ जैसा दोस्त और कोई हो ही नहीं सकता है।’

    Photo Credit- Instagram

    परिवार ही दोस्त है

    अभिनेत्री यामी गौतम और उनके पति व निर्माता आदित्य धर फिल्मों से जुड़े हैं, इसके बावजूद उनके इंडस्ट्री में कम दोस्त हैं। यामी कहती हैं, ‘मेरे इंडस्ट्री में अच्छे सहकलाकार और शुभचिंतक जरूर हैं। मेरे लिए दोस्ती की परिभाषा बस इतनी सी है कि एक-दूसरे के लिए आपके इरादे अच्छे हों। बाकी मुझे लगता है कि एक समय के बाद परिवार ही आपका दोस्त बन जाता है। हम कलाकारों का शेड्यूल ही ऐसा होता है कि हम अजीब समय पर काम कर रहे होते हैं। जब काम खत्म होता है, तो कई बार केवल शांत बैठने का मन करता है।

    Photo Credit- Instagram

    यह बात इंडस्ट्री के बाहर वालों को शायद समझ न आए कि आप क्यों उनके लिए उपलब्ध नहीं हैं। ऐसा नहीं है कि दोस्त नहीं बनाना है, फिर मुझे समझ नहीं आता है कि ऐसे सवालों का उन्हें क्या जवाब दिया जाए। बाकी मेरे लिए मेरी फैमिली ठीक है।’

    कोई कांट्रैक्ट साइन नहीं होता

    दोस्ती को लेकर अभिनेता बमन ईरानी का मानना है कि काम की जगह हो या कोई और, जबरन दोस्ती नहीं हो सकती है। वह कहते हैं, ‘मतलब की दोस्ती तो हर पेशे में होती है। जहां तक फिल्म इंडस्ट्री में दोस्ती की बात है, तो यहां भी अच्छे दोस्त हैं। हालांकि सेट पर काम के साथ गहरी दोस्ती बनाने का कोई कांट्रैक्ट साइन नहीं होता है, लेकिन मेरी कुछ फिल्मों के लिए बने वाट्सएप ग्रुप में आज भी हमारी बातचीत होती है।

    Photo Credit- Instagram

    फिल्म इंडस्ट्री में मेरे बहुत सारे दोस्त और सहकर्मी हैं। बहुत से लोगों से मैं प्यार करता हूं, लेकिन उनसे अच्छी दोस्ती बनी नहीं, जो ठीक ही है। अंततः हमारे करीबी दोस्तों में तो पांच-छह लोग ही होते हैं। रितेश भाई (रितेश देशमुख), अभिषेक भाई (अभिषेक बच्चन), अनुपम खेर, फराह खान, जानी लीवर मेरे गहरे दोस्त हैं।’

    यह भी पढ़ें- क्यों आई थी Aishwarya Rai और Rani Mukerji की दोस्ती में दरार? अभिषेक बच्चन नहीं, इन कारणों से टूटा 'बहन कोड'