Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    28 साल पहले KK ने इस गाने से बॉलीवुड में किया था डेब्यू, Google ने कुछ इस अंदाज में सिंगर को किया याद

    कृष्णकुमार कुन्नथ उर्फ केके (Singer KK) का नाम दुनिया के बेहतरीन गायकों में लिया जात है। उन्होंने हिंदी से लेकर साउथ फिल्मों तक में अपनी आवाज का जादू बिखेरा है। 26 साल तक हिंदी सिनेमा में अपने गानों से दर्शकों को मदहोश कर चुके केके को Google ने खास अंदाज में श्रद्धांजलि दी है। केके का डूडल वायरल हो रहा है।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Fri, 25 Oct 2024 03:25 PM (IST)
    Hero Image
    गूगल ने डूडल के जरिए दी केके को श्रद्धांजलि। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। संगीत जगत में अपनी आवाज से धमाल मचाने वाले कृष्णकुमार कुन्नथ (Krishnakumar Kunnath) उर्फ केके (KK Singer) आज भले ही इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन अपने खूबसूरत गानों के जरिए वह लाखों फैंस के दिलों पर राज करते हैं। आज ही के दिन उन्होंने हिंदी फिल्मों में प्लेबैक सिंगिंग की शुरुआत की थी। इस मौके पर Google ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केके ने 90 के दशक में गानों को आवाज देनी शुरू कर दी थी। पहले वह जिंगल्स गाया करते थे और फिर उन्होंने साउथ फिल्मों में गाना शुरू किया। उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में कुल 35 हजार के करीब जिंगल्स गाए थे। इसके बाद 1996 में उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा और पहले ही गाने से वह दर्शकों के दिलों में बस गए। आज केके को बॉलीवुड में डेब्यू किए 28 साल हो गए और इस खास पल को गूगल ने सेलिब्रेट किया है।

    गूगल ने दिया केके को सम्मान

    गूगल डूडल के जरिए दुनिया के दिग्गजों को श्रद्धांजलि देता है। 25 अक्टूबर को गूगल ने डूडल ग्राफिक के जरिए केके के 28 साल डेब्यू को सेलिब्रेट किया है। एनिमेटेड डूडल में केके को हाथ में माइक लेकर खड़े होकर गाते हुए दिखाया गया है। इस एनिमिटेड डूडल के साथ गूगल ने लिखा है, "यह डूडल कृष्णकुमार कुन्नथ का जश्न मनाता है, जिन्हें केके के नाम से भी जाना जाता है जो एक सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर थे।"

    यह भी पढ़ें- Singer KK Best Songs: केके के ये बेहतरीन गाने, जिन्हें आज भी लोग करते है सबसे ज्यादा सुनना पसंद

    KK Singer Doodle

    Singer KK Doodle- Instagram

    गूगल में आगे लिखा, "उन्हें अपनी प्रतिभा के लिए जाना जाता है। उन्हें हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, बंगाली, असमिया और गुजराती सहित कई भाषाओं में गाने रिकॉर्ड करने के लिए व्यापक रूप से याद किया जाता है।"

    Singer KK

    Singer KK- Instagram

    इस गाने से किया था डेब्यू

    केके ने सालों तक साउथ इंडस्ट्री में अपना जादू बिखेरने के बाद साल 1996 में गुलजार की फिल्म माचिस से अपना करियर शुरू किया था। सिंगर ने छोड़ आए हम गाने को अपनी आवाज दी थी। भले ही इस गाने को बहुत पसंद किया गया था, लेकिन केके को सफलता दिलाने का श्रेय हम दिल दे चुके सनम फिल्म के तड़प तड़प के गाने को जाता है। सलमान खान और ऐश्वर्या राय की फिल्म के सुपरहिट गाने ने केके को बॉलीवुड में पॉपुलर बना दिया था। 

    यह भी पढ़ें- KK Death Anniversary: केके ने कुर्सी पर बैठकर रिकॉर्ड किये थे 'गुजारिश' के गाने, वजह जान भंसाली भी रह गये थे दंग