Hari Hara Veera Mallu OTT release: ओटीटी पर रिलीज हुई पवन कल्याण की फिल्म, किस प्लेटफॉर्म पर करें स्ट्रीम
पवन कल्याण की फिल्म हरि हर वीरा मल्लू 12 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म थिएटर में तो कुछ खास परफॉर्म नहीं कर पाई।अब फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। मेकर्स को उम्मीद है कि जनता इसे ओटीटी पर बहुत पसंद करेगी क्योंकि फिल्म की कहानी मुगल शासन से ली गई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। तेलुगु दर्शकों के लिए यह हफ्ता सूखा रहा क्योंकि कोई नई फिल्म रिलीज नहीं हो रही है। इस हफ्ते न तो सिनेमाघरों में और न ही ओटीटी पर कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई है। लेकिन भले ही कोई नहीं फिल्म न आ रही हो लेकिन दो फिल्में जो पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई थीं अब डिजिटल स्पेस में भी रिलीज के लिए तैयार हैं।
कब ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म
पवन कल्याण की फिक्शनल पीरियड ड्रामा 'हरि हर वीरा मल्लू',जो 12 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है। इसकी घोषणा करते हुए 'हरि हर वीरा मल्लू' के निर्माताओं ने अपनी एक्स प्रोफाइल पर लिखा,"विद्रोह, क्रोध और धार्मिकता की एक कहानी। सिनेमाघरों से शुरू हुआ तूफान अब आपकी स्क्रीन पर छा रहा है। #HariHaraVeeraMallu तलवार बनाम आत्मा की गाथा 20 अगस्त से सिर्फ़ @PrimeVideoIN पर देखें।" इस हिसाब से फिल्म प्राइम वीडियो पर आ चुकी है।
यह भी पढ़ें- 'दम है तो...' Bobby Deol की फिल्म Hari Hara Veera Mallu के बॉयकॉट डिमांड पर भड़के Pawan Kalyan
फिल्म में की गई काट छांट?
हरि हर वीरा मल्लू: पार्ट 1 - तलवार बनाम आत्मा की कहानी की बात करें तो यह फिल्म 17वीं शताब्दी के मुगल भारत की उथल-पुथल पर आधारित एक ऐतिहासिक कल्पना है जो वास्तविक घटनाओं से प्रेरणा लेती है। फिल्म की कहानी एक बहादुर योद्धा के बारे में है। लेकिन इसमें एक ट्विस्ट है। ऐतिहासिक एक्शन एडवेंचर के 161 मिनट के रनटाइम के विपरीत, ओटीटी वर्जन को 153 मिनट का कर दिया गया है।
A tale of rebellion, rage and righteousness ⚔️🔥
The storm that started in theatres now takes over your screens ✊🏽
Watch the saga of #HariHaraVeeraMallu Sword vs Spirit unfold from AUGUST 20 only on @PrimeVideoIN 🦅
Powerstar @PawanKalyan @AMRathnamOfl @thedeol #SatyaRaj… pic.twitter.com/BecLLUdA9V
— Hari Hara Veera Mallu (@HHVMFilm) August 19, 2025
इसके अलावा, दर्शकों को एक सहज अनुभव देने के लिए कई हिस्सों को छोटा किया गया है। 123 तेलुगु की एक रिपोर्ट के अनुसार, ओटीटी वर्जन में बॉबी देओल के किरदार का एक डायलॉग और चक्रवात से लड़ाई वाला क्लाइमेक्स वाला हिस्सा गायब है, जिससे सीक्वल का रास्ता साफ हो गया है। इसके बजाय, फिल्म अब "असुर हननाम" गाने के साथ समाप्त होती है जो दूसरे भाग की ओर ले जाता है।
कौन-कौन से कलाकार आए नजर?
फिल्म में बॉबी देओल, निधि अग्रवाल, सत्यराज, सचिन खेडेकर और अन्य कलाकार हैं। मूल रूप से कृष जगरलामुदी द्वारा निर्देशित और बाद में ए.एम. ज्योति कृष्णा द्वारा निर्देशित,हरि हर वीरा मल्लू: पार्ट 1 तलवार बनाम आत्मा 17वीं शताब्दी में स्थापित है। कहानी उस समय भारत में स्थापित मुगल शासन के इर्द-गिर्द घूमती है और कैसे शीर्षक योद्धा मुगलों से कोहिनूर हीरा वापस पाने की यात्रा पर स्थापित है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।