Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिस यूनिवर्स हरनाज संधू बढ़े हुए वजन के कारण हुईं बॉडी शेमिंग का शिकार, ट्रोलर्स को जवाब देते हुए बताई अपनी बीमारी

    By Vaishali ChandraEdited By:
    Updated: Fri, 01 Apr 2022 04:29 PM (IST)

    हरनाज कौर संधू ने हाल ही में हुए लैक्मे फैशन वीक में रैप्म वॉक किया था। जहां उनका वजन काफी बढ़ा हुआ नजर आ रहा था। जिसने सभी को आश्चर्य में डाल दिया कि बीते साल दिसंबर में ही हरनाज ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था।

    Hero Image
    Harnaaz Kaur Sandhu, Harnaaz Sandhu, Harnaaz Kaur Sandhu, instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। देश को 21 साल बाद मिस यूनिवर्स का खिताब दिलाने वाली हरनाज कौर संधू (Harnaaz Kaur Sandhu) अक्सर ट्रोलर्स के निशाने पर रहती हैं। हरनाज को बॉडी शेमिंग के लिए कई बार टारगेट किया जाता है। पहले उन्हें पतले हाने के लिए कमेंट सुनने पड़ते थे तो वहीं अब उन्हें वेट गेन करने के लिए लोगों की खरी खोटी सुननी पड़ रही है। हरनाज ने बॉडी शेमिंग पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए ट्रोलर्स को खरी-खरी सुनाई है और अपने अचानक बड़े हुए वजन का कारण एक बिमारी को बताया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरनाज कौर संधू ने हाल ही में हुए लैक्मे फैशन वीक में रैप्म वॉक किया था। जहां उनका वजन काफी बढ़ा हुआ नजर आ रहा था। जिसने सभी को आश्चर्य में डाल दिया कि बीते साल दिसंबर में ही हरनाज ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था और उस वक्त वह स्लिम ट्रिम थीं, फिर अचानक तीन महीने में ही उनका वजन इतना कैसे बढ़ गया। फैशन शो का यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ लोगों ने हरनाज को बुरी तरह ट्रोल करना शुरू कर दिया।

    View this post on Instagram

    A post shared by Miss Universe (@missuniverse)

    हाल ही में एक इवेंट में हरनाज ने अपनी बॉडी शेमिंग को लेकर बात की और बताया कि वह सीलिएक (celiac) नाम की बीमारी से जूझ रही है। यह खाने में मौजूद ग्लूटन के रिएक्शन से होता है। उन्होंने बताया कि स्कूल के दिनों में उन्हें बहुत पतली होने की वजह से चिढ़ाया जाता था और अब उन्हें वेट गेन होने की वजह से ट्रोल किया जा रहा है। हरनाज ने कहा, "मैं उन लोगों में से हो जिन्हें बुली किया गया कि वह तो बहुत पतली है और अब बुली किया जा रहा है कि वह मोटी है। किसी को मेरे सीलिएक बीमारी के बारे में नहीं पता। यही वजह है कि मैं गेहूं का आटा और बहुत सी दूसरी चीजें नहीं खा पाती।"

    हरनाज ने आगे कहा कि जब वह अलग-अलग शहरों में रहती हैं तो शरीर में काफी बदलाव आते हैं। उन्होंने कहा, "जब आप किसी गांव में जाते हैं तो अपने शरीर में बदलाव देखते हैं। और मैं पहली बार न्यूयॉर्क गई थी मेरे लिए यह पूरी तरह से एक अलग दुनिया थी। मैं ऐसी हूं कि बॉडी पॉजिटिविटी में यकीन रखती हूं।"

    बता दें कि सीलिएक बीमारी ग्लूटन युक्त खाना खाने से होती है। इस बीमारी में वजन या तो बहुत बढ़ जाता है या तो बहुत कम हो जाता है।