Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Baaghi 4 मे हरनाज संधू का ट्रांसफॉर्मेशन देख उड़ जाएंगे होश, आप भी कहेंगे - 'कैसे किया?'

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 04:10 PM (IST)

    बागी 4 (Baaghi 4)का गाना बहली सोहनी रिलीज हो चुका है। इस गाने में टाइगर श्रॉफ और हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। वहीं गाने में हरनाज संधू का लुक आपको हैरान कर देगा क्योंकि एक्ट्रेस ने बहुत ही ज्यादा वेट लूज किया है।

    Hero Image
    हरनाज संधू ने बाघी 4 के लिए घटाया वजन (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सुष्मिता सेन ने साल 1994 में मिस यूनिवर्स का ताज जीता था उनके बाद लारा दत्ता ने 12 मई 2000 को ये खिताब अपने नाम किया। 21 साल बाद ये ताज अपने नाम करने वाली हरनाज संधू तीसरी भारतीय महिला हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाघी 4 में नजर आएंगी हरनाज संधू

    हरनाज संधू अब बाघी 4 में टाइगर श्रॉफ के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। एक्ट्रेस को काफी समय से अपने वजन के लिए बढ़ने के लिए ट्रोल किया गया था। उस समय तो बॉडी शेमिंग पर हरनाज ने कुछ नहीं कहा लेकिन अब अपने ट्रांसफॉर्मेशन से एक्ट्रेस ने हर किसी को चौंका दिया।

    View this post on Instagram

    A post shared by Bollypageants 🇮🇳 (@bollypageants)

    यह भी पढ़ें- Harnaaz Sandhu क्या Veer Pahariya को कर रही है डेट, अंबानी इवेंट में एक साथ पहुंची ये जोड़ी

    टाइगर और हरनाज की केमिस्ट्री करेगी हैरान

    22 अगस्त को बागी 4 के निर्माताओं ने हरनाज़ संधू और टाइगर श्रॉफ पर फिल्माया गया गाना 'बहली सोहनी' रिलीज किया। गाने में हरनाज के ग्लैमरस नए अवतार ने सबका ध्यान खींचा। प्रशंसकों ने उन्हें नए जमाने की 'देसी गर्ल'कहना शुरू कर दिया। गाने में हरनाज संधू कई स्टाइलिश साड़ी लुक्स में अपनी टोन्ड बॉडी दिखाती नजर आ रही हैं। उनके खूबसूरत मूव्स और दमदार स्क्रीन प्रेजेंस ने वाकई फैंस को हैरान कर दिया है। लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

    फैंस ने किए मजेदार कमेंट

    एक इंस्टाग्राम यूज़र ने गाने से उनके लुक का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "देसी गर्ल FR! मिस यूनिवर्स 2021, हरनाज़, क्वीन ने सभी को हैरान कर दिया। मुझे उनका ये अवतार देखकर प्रियंका और दीपिका की बहुत याद आई!" उनके ट्रांसफ़ॉर्मेशन की तारीफ़ करते हुए एक फैन ने पूछा, "वाह, ये कब हुआ?" एक और ने लिखा,"उनकी बॉडी इस लुक में बहुत जम रही है।" एक अन्य ने कमेंट किया, "उनमें प्रियंका चोपड़ा की झलक दिख रही है।" अन्य ने कहा, "उनमें 'मैं हूं ना' की सुष्मिता सेन की झलक दिख रही है।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Pageantomania | Beauty Pageant (@pageantomania)

    क्या थी हरनाज संधू को बीमारी

    साल 2021 में मिस यूनिवर्स जीतने के बाद, हरनाज का वजन काफी ज्यादा बढ़ गया था। उन्हें ऑनलाइन आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। भारत दौरे के दौरान, उनका बदला हुआ रूप सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। अप्रैल 2022 में, उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें सीलिएक रोग (coeliac disease) हो गया है, जिसके कारण वह गेहूं और कई अन्य खाद्य पदार्थ नहीं खा पाती हैं। ये एक तरीके की बीमारी है जिसमें ग्लूटेन के प्रति शरीर की एक ऑटोइम्यून प्रतिक्रिया है, जिसमें प्रतिरक्षा प्रणाली छोटी आंत को नुकसान पहुंचाती है।

    कौन-कौन से कलाकार आए नजर

    ए हर्षा द्वारा निर्देशित बाघी 4 उनकी पहली हिंदी फिल्म। नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के तहत साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित, बागी 4 एक एक्शन थ्रिलर है जिसमें टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज़ संधू मुख्य भूमिकाओं में हैं।

    यह भी पढ़ें- सोनम बाजवा के बाद Baaghi 4 में हुई इस हसीना की एंट्री, Tiger Shroff संग लड़ाएंगी इश्क