Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dara Singh के इस गाने के बिना अधूरा है आजादी का जश्न, मोहम्मद रफी ने दी थी आवाज

    Independence Day 2025 स्वतंत्रता दिवस पर बजने वाले गाने हर भारतीय के अंदर एक अलग सी भावना और जोश जगा देते हैं। बॉलीवुड में देशभक्ति पर कई गाने बने हैं। हालांकि मोहम्मद रफी की आवाज में दारा सिंह की मूवी का एक ऐसा गाना है जिसके बिना ये दिन बिल्कुल अधूरा है।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Wed, 13 Aug 2025 06:53 PM (IST)
    Hero Image
    दारा सिंह के इस गाने के बिना अधूरा है आजादी का ये दिन/ फोटो- Imdb

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस का मौका हर भारतवासी के लिए बेहद खास होता है, क्योंकि 15 अगस्त 1947 ही वह दिन था जितनी हम आजाद हुए थे। इस साल हम आजादी का 79वां साल मना रहे हैं। बिना झिझके अपनी जान हथेली पर रखकर देश के लिए मर मिटने वाले वीरों की कहानी को बॉलीवुड भी सालों से फिल्मों के माध्यम से ऑडियंस के सामने पेश कर रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिर्फ इतना ही नहीं, कई ऐसे गाने भी आजादी पर बने हैं, जो हम सबके अंदर एक अलग सा जोश भर देते हैं। लता मंगेशकर के 'ऐसा देस है मेरा' और ए मेरे वतन गाने आजादी के जश्न में चार चांद लगाते हैं, तो वहीं दारा सिंह और पृथ्वीराज कपूर पर फिल्माए एक और गाने के बिना भी स्वतंत्रता दिवस का जोश अधूरा सा लगता है। कौन सा है वह गाना जो स्वतंत्र भारत के नागरिकों के अंदर भरता है सबसे ज्यादा जोश, चलिए आपको बताते हैं: 

    जहां डाल-डाल पर गाने के बिना अधूरा है आजादी का जश्न

    वैसे तो आजादी पर 'भारत का रहने वाला हूं', 'ए मेरे प्यारे वतन', 'ए वतन तेरे लिए' जैसे कई दिल छू लेने वाले गाने बने हैं, लेकिन एक गाना साल 1965 में आया था, जिसे 60 साल बाद भी हर भारत का वासी गुनगुनाता है। इस गाने को हिंदी सिनेमा के दिग्गज सिंगर मोहम्मद रफी ने गाया था। गाने के लिरिक्स हैं 'जहां डाल-डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा, वो भारत देश है मेरा'।  

    यह भी पढ़ें- Independence Day 2025: इन फिल्मों ने बदला बॉक्स ऑफिस का इतिहास, कमाई में अव्वल निकली 15 अगस्त की ये रिलीज

    Photo Credit- Imdb

    ये गाना सुपरहिट फिल्म 'सिकंदर-ए-आजम' का है। देशभक्ति पर आधारित इस गाने की सबसे बड़ी खूबसूरती ये है कि इसमें 53 सेकंड में संस्कृत का श्लोक गुरू ब्रह्मा गुरू विष्णु, गुरु देवो महेश्वरा गुरु साक्षात परब्रह्म, तस्मै श्री गुरुवे नम से होती है'। श्लोक के बाद म्यूजिक डायरेक्टर हंसराज बहल ने ऐसी बीट दी है की ये गाना आपके कानों को जितनी बार भी सुनेंगे सुकून ही देगा। 

    सिकंदर-ए-आजम में नजर आए थे ये सितारे 

    फिल्म सिकंदर ए आजम की स्टारकास्ट की बात करें तो फिल्म में एक साथ कई कलाकार नजर आए थे। राज कपूर (Raj Kapoor) के पिता पृथ्वीराज कपूर ने जहां मूवी में मुख्य भूमिका निभाई थी, तो वहीं दारा सिंह से लेकर मुमताज, वीना, जगदीश सेठी, जीवन, मधुमती, हेलन, प्रेमनाथ और प्रेम चोपड़ा जैसे सितारे अहम भूमिका में दिखाई दिए थे। फिल्म का निर्देशन केदार कपूर ने किया था। 

    यह भी पढ़ें- Ashok Kumar लेकर आए थे भारत की पहली देशभक्ति फिल्म, विदेशी फिल्ममेकर ने किया था डायरेक्शन