Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JFF 2025: जागरण फिल्म फेस्टिवल का समापन समारोह होगा खास, शोले को दिया जाएगा ट्रिब्यूट

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 08:34 PM (IST)

    जागरण फिल्म फेस्टिवल का 13वां संस्करण दिल्ली में धूमधाम से मनाया जा रहा है। 4 से 7 सितंबर तक चलने वाले इस फेस्टिवल में दो फिल्मों का प्रीमियर होगा जिनमें दिव्या खोसला कुमार और नील नितिन मुकेश की फिल्म शामिल हैं। डार्क लैफ्स एंड ट्विस्टेड टेल्स सेशन में फिल्म की डार्क कॉमेडी पर चर्चा होगी। समापन समारोह में फिल्म शोले को श्रद्धांजलि दी जाएगी।

    Hero Image
    जागरण फिल्म फेस्टिवल का समापन होगा खास

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। राजनिगंधा प्रस्तुत जगरण फिल्म फेस्टिवल (JFF) का 13वां एडिशन इस समय दिल्ली में पूरी धूमधाम से आयोजित हो रहा है। 4 सितंबर से शुरू होकर 7 सितंबर तक चलने वाला यह फेस्टिवल दुनिया का सबसे बड़ा ट्रैवलिंग फिल्म फेस्टिवल माना जाता है। इस बार का समापन दर्शकों के लिए कई खास सरप्राइज लेकर आ रहा है, जिसमें धमाकेदार प्रीमियर और यादगार सेशन्स शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो बड़ी प्रीमियर स्क्रीनिंग से होगा समापन

    फेस्टिवल के आखिरी दिन यानी 7 सितंबर 2025 को दो शानदार फिल्मों के प्रीमियर आयोजित किए जाएंगे।

    दिव्या खोसला कुमार और नील नितिन मुकेश स्टारर यह फिल्म एक मॉडर्न कहानी पर आधारित है, जिसमें ड्रामा, ह्यूमर और डार्क कॉमेडी का जबरदस्त तड़का होगा। यह फिल्म रिश्तों, भावनाओं और ट्विस्ट से भरी एक रोमांचक सफर पर दर्शकों को ले जाएगी।

    यह भी पढ़ें- JFF 2025: आइसक्रीम की शर्त पर एक्ट्रेस ने साइन की पहली फिल्म, शूटिंग से घर आने के बाद मां मंजवाती थीं बर्तन

    वैलेंसोल 1965

    यह फिल्म एक रहस्यमयी कहानी है, जो ऐसे घटनाक्रम पर आधारित है जो दशकों से लोगों को हैरान करता आया है। इसमें रोमांच, सस्पेंस और रहस्य का ऐसा मिश्रण है जो दर्शकों को अंत तक बांधे रखेगा।

    खास सेशन- डार्क ह्यूमर और ट्विस्टेड कहानियों पर बातचीत

    समापन के मौके पर JFF एक खास सेशन आयोजित कर रहा है जिसका नाम है 'डार्क लैफ्स एंड ट्विस्टेड टेल्स।' इस रोचक सत्र में एक चतुर नार के स्टार्स दिव्या खोसला कुमार और नील नितिन मुकेश शामिल होंगे। यह सेशन फिल्म की डार्क कॉमेडी, किरदारों की जटिलता और कहानी के अनोखे ट्विस्ट्स पर गहराई से चर्चा करेगा।

    50 साल पूरे होने पर शोले को स्पेशल ट्रिब्यूट

    फेस्टिवल के समापन समारोह में भारतीय सिनेमा की सबसे यादगार और आइकॉनिक फिल्म शोले को भी याद किया जाएगा। रिलीज के 50 साल पूरे होने पर इस फिल्म को खास श्रद्धांजलि दी जाएगी। शोले ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़े बल्कि अपने दमदार डायलॉग्स, यादगार किरदारों और पावरफुल स्टोरीटेलिंग से सिनेमा इतिहास में एक अमिट छाप छोड़ी।

    दिल्ली से शुरू होगा नया सफर

    दिल्ली एडिशन का यह धमाकेदार समापन न सिर्फ दर्शकों को एक अविस्मरणीय अनुभव देगा, बल्कि यह JFF के भारतभर के अगले सफर की भी शानदार शुरुआत करेगा। हर साल की तरह, इस बार भी JFF का मकसद सिर्फ मनोरंजन नहीं बल्कि सिनेमा के जरिए समाज से जुड़ना और नए दृष्टिकोण प्रस्तुत करना है।

    यह भी पढ़ें- जागरण फिल्म फेस्टिवल के 13वें संस्करण का धमाकेदार आगाज, मनोज बाजपेयी सहित ये दिग्गज हुए शामिल