Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JFF 2025: जागरण फिल्म फेस्टिवल में Phule की गूंज, अभिनेता प्रतीक गांधी ने किया रिएक्ट

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 06:23 PM (IST)

    Jagran Film Festival 2025 13वें जागरण फिल्म फेस्टिवल का समापन हाल ही में राजधानी दिल्ली में हुआ है। इसके बाद अब जेएफएफ का कारवां 14 अन्य शहरों की तरफ आगे बढ़ेगा। दिल्ली प्रतीक गांधी की फुले (Phule) फिल्म की स्क्रीनिंग हुई और दर्शकों की तरफ से इस मूवी को स्टैंडिंग ओवेशन मिला है।

    Hero Image
    जेएफएफ में फुले का प्रीमियर (फोटो क्रेडिट- जागरण)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में राजधानी दिल्ली में 13वें रजनीगंधा प्रेजेट्स जागरण फिल्म फेस्टिवल (JFF) का आयोजन सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में किया गया। इस दौरान बॉलीवुड फिल्म निर्देशक अनंत महादेवन की फुले की स्क्रीनिंग की गई, जो ज्योतिबा फुले के जीवन पर आधारित है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रतीक गांधी और पत्रलेखा के दमदार अभिनय से सजी यह फिल्म समाज सुधारक ज्योतिराव फुले और सावित्रीबाई फुले की कहानी बयां करती है, जिन्होंने समाज के विकास के लिए शिक्षा, विधवा पुनर्विवाह और लैंगिक समानता के क्षेत्र में योगदान दिया। जेएफएफ में इस फिल्म को देखने के बाद ऑडिटोरियम में मौजूद ऑडियंस ने स्टैंडिंग ओवेशन दिया।

    प्रतीक गांधी ने कही ये बात

    फिल्म फुले में अभिनेता प्रतीक गांधी ने अहम भूमिका को अदा किया है। मूवी को लेकर उन्होंने बताया है- पर्दे पर ज्योतिराव की भूमिका निभाना मेरी लिए सौभाग्य की बात है। सुधार, प्रतिरोध और आशा की कहानी पर हमारी पूरी फिल्म टिकी है।

    फोटो क्रेडिट- imdb

    जागरण फिल्म फेस्टिवल में फुले को जिस गर्मजोशी के साथ लोगों ने सराहा उसे देखना वाकई बड़ी बात है। अगर फिल्म की कहानी दमदार है तो व्यक्ति किसी भी युग का क्यों न हो वह आपकी प्रभावित करेगी।

    फोटो क्रेडिट- imdb

    प्रतीक के अलावा मूवी में लीड सावित्रीबाई का लीड रोल प्ले करने वालीं एक्ट्रेस पत्रलेखा ने कहा है- सावित्रीबाई के जीवन से पता चलता है कि वह संघर्ष, सहानुभूति और दृढ़ विश्वास पर आधारित था। हमें इस बात की खुशी है कि जेएफएफ में हमारी फिल्म को पसंद किया है और दिल खोलकर स्वागत किया। ऐसी कहानियों का मकसद सिर्फ एक होता है ताकि आने वाली पीढ़ियों के लिए उनका साहस जीवत रहो।

    जेएफएफ को लेकर बसंत राठौर

    रणनीति और जागरण प्रकाशन लिमिटेड के बिजनेस डेवलपमेंट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बसंत राठौर ने जागरण फिल्म फेस्टिवल को लेकर कहा है- जेएफएफ एक मुख्य उद्देश्य अहम कहानियों को नए दिलों और दिमाग तक पहुंचाना रहता है।

    ये एक ऐसा मंच है, जो प्रतिभाओं को भी पहचान दिलाता है। फुले एक प्रेरित करने वाली फिल्म है, जो शिक्षा को लेकर खास प्रेरणा देती है। ये मूवी हमें भारत में सामाजिक सुधार के संघर्ष की बुनियाद याद दिलाती है। दिल्ली में इस बार के संस्करण की मेजबानी करना हमारे लिए गर्व की बात है।

    इसके अलावा फुले फिल्म के डायरेक्टर ने कहा है-थिएटर्स के हटकर किसी फिल्म फेस्टिवल में अगर आपकी फिल्म को दर्शकों की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिलता है तो वह देखना आनंदमय रहता है। मैं जेएफएफ में मौजूद सभी दर्शकों का आभारी हूं, जो उन्होंने मेरी फिल्म को इतना प्यार दिया।

    यह भी पढ़ें- JFF 2025: 'चतुर होना चाहिए,' जागरण फिल्म फेस्टिवल में Divya Khosla ने लड़कियों से की खास अपील

    यह भी पढ़ें- JFF 2025: अच्छे सिनेमा तक पहुंच को आसान बनाता है जेएफएफ, दिल्ली के बाद 14 शहरों में होगा आयोजित