Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jolly LLB 3 Trailer Out: क्लैश नहीं दो जॉली करेंगे कोर्ट में 'कलेश', धमाकेदार ट्रेलर में सरप्राइज है ये हीरोइन

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 12:32 PM (IST)

    Jolly LLB 3 Trailer फैंस का लंबा इंतजार खत्म हुआ और जॉली एलएलबी 3 का ट्रेलर फाइनली ऑडियंस के सामने आ चुका है। 3 मिनट के इस ट्रेलर में कॉमेडी और दमदार डायलॉग्स के साथ अक्षय कुमार और अरशद वारसी ने किसानों की जमीन से जुड़ा एक बहुत ही पेंचीदा मुद्दा उठाया है।

    Hero Image
    जॉली एलएलबी 3 का दमदार ट्रेलर आउट/ फोटो- Youtube

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म 'जॉली एलएलबी-3' इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। इस बार जज सुंदर लाल त्रिपाठी की मुश्किलें और भी बढ़ने वाली हैं, क्योंकि उन्हें इस बार एक नहीं, बल्कि दो-दो जॉली से निपटना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई पोस्टर और टीजर के बाद अब फैंस का फाइनली इंतजार खत्म हो गया है, क्योंकि अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर 'जॉली एलएलबी-3' का धमाकेदार ट्रेलर मेकर्स ने रिलीज कर दिया है। कॉमेडी तो इस फिल्म की जान पहले से ही थी, लेकिन मूवी में अक्षय कुमार ने एक बार फिर से समाज का एक बड़ा मुद्दा उठाया है। हुमा कुरैशी तो इस फिल्म का पार्ट पहले से ही थीं, लेकिन एक और हीरोइन ट्रेलर में फैंस तो सरप्राइज देती नजर आई।

    जॉली एलएलबी 3 में कॉमेडी के साथ उठाया ये गंभीर मुद्दा

    जॉली एलएलबी 3 का 3 मिनट 5 सेकंड का ये ट्रेलर आपकी पलकें एक मिनट के लिए भी झपकने नहीं देगा। अगर कोई लोगों को हंसाने के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों को आसानी से ऑडियंस के सामने पेश करने की कला रखता है, तो वह अक्षय कुमार ही हैं। ट्रेलर की शुरुआत में किसान और पुलिस के बीच की मुठभेड़ दिखाई गई है। जहां एक किसान की जमीन को जबरदस्ती कैसे हड़पा जाता है, ये मुद्दा दिखाया गया है।

    यह भी पढ़ें- ‘जॉली एलएलबी’ पहुंचे कानपुर शहर, अक्षय कुमार और अरशद वारसी को देखने के लिए उमड़ी भीड़

    इसके बाद ट्रेलर में एंट्री होती है कानपुर के जॉली जी उर्फ अक्षय कुमार की, जो अपने चेंबर में असिस्टेंट से कहते हैं कि कोई भी अगर जॉली को पूछने आए तो उसे मेरे पास भेज देना। वहीं दूसरा जॉली भी काम करे या न करें अपनी पेमेंट पूरी वसूलता है। जब दोनों जॉली आमने-सामने आते हैं, तब शुरू होता है असली कलेश, जहां दोनों एक-दूसरे के क्लाइंट छीनने के पीछे लगे रहते हैं। एक तरफ जहां एक जॉली बिजनेसमैन से पैसे लेकर किसानों की प्रॉपर्टी को हड़पने का केस लड़ता है, तो वहीं दूसरा जॉली उर्फ अरशद वारसी किसानों को उनका हक दिलवाने के लिए उनके सामने खड़े होते हैं।

    जॉली एलएलबी 3 से हुई इस हीरोइन की वापसी

    अब दोनों जॉली के बीच फंसे जज सुंदर लाल त्रिपाठी का क्या हाल होगा, ये तो फिल्म रिलीज के बाद पता चलेगा। हालांकि, फैंस की इस फिल्म को देखने के लिए बैचेनी बढ़ाने के लिए दमदार डायलॉग और कॉमेडी टाइमिंग ही काफी हैं। ट्रेलर में एक और बड़ा सरप्राइज मेकर्स ने फैंस को दिया है और वह है अमृता सिंह की वापसी।

    अरशद वारसी के साथ-साथ अमृता सिंह भी जॉली एलएलबी 3 में वापसी कर रही हैं। उनके अलावा अक्षय कुमार की पत्नी के रूप में हुमा कुरैशी भी नजर आने वाली हैं, जो फिर से पुष्पा पांडे मिश्रा का किरदार अदा करेंगी। जॉली एलएलबी 3 अगले हफ्ते 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ये किसानों की जमीन को जबरन हड़पने की सच्ची घटनाओं से प्रेरित कहानी है।

    यह भी पढ़ें- मेरठ में Jolly LLB 3 के ट्रेलर लांच पर पहुंचेंगे अक्षय कुमार, अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला भी रहेंगे साथ