Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kajal Aggarwal: एक्सीडेंट की न्यूज पर आया 'सिंघम' एक्ट्रेस का रिएक्शन, लोगों से की ये अपील

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 10:03 PM (IST)

    kajal Aggarwal सोशल मीडिया पर सिंघम एक्ट्रेस काजल अग्रवाल के एक्सीडेंट और उनके निधन की खबरें वायरल हो रही हैं। जिसके चलते उनके फैंस चिंता में आ गए लेकिन अब काजल ने खुद इस पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है और इन अफवाहों का खंडन करते हुए लोगों से खास अपील भी की है।

    Hero Image
    क्या काजल अग्रवाल का सच में हुआ एक्सीडेंट?

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। काजल अग्रवाल साउथ की लीड एक्ट्रेसेस में से एक हैं और दो दशकों से भी ज्यादा समय से इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। अलग-अलग भाषाओं की फिल्में करने के कारण काजल अग्रवाल के फैंस की संख्या बहुत ज्यादा है और उनके सोशल मीडिया फॉलोअर्स इसका सबूत भी हैं। लेकिन हाल ही में काजल अग्रवाल के बारे में एक खबर ने उनके फैंस को निराश कर दिया है क्योंकि दावा किया गया है कि वे एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। यह खबर जंगल की आग की तरह फैल गई और फैंस ने काजल अग्रवाल के लिए प्रार्थनाएं करनी शुरू कर दीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्ट्रेस ने खुद तोड़ी चुप्पी

    इन खबरों के फैलने के कुछ देर बाद काजल ने हाल ही में एक्स (पूर्व में ट्वीटर) पर इन खबरों का पूरी तरह खंडन किया है और अपने चाहने वालों से एक खास अपील भी की है। उन्होंने लिखा, 'मुझे कुछ बेबुनियाद खबरें मिली हैं जिनमें दावा किया जा रहा है कि मेरा एक्सीडेंट हुआ था (और अब मैं इस दुनिया में नहीं हूं) और सच कहूं तो, यह काफी मजेदार है क्योंकि यह बिल्कुल झूठ है। ईश्वर की कृपा से, मैं आप सभी को आश्वस्त करना चाहती हूं कि मैं बिल्कुल ठीक हूं, सुरक्षित हूं और बहुत अच्छा कर रही हूं।

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    यह भी पढ़ें- Ramayana Cast: शूर्पणखा से कैकेयी तक... Ranbir Kapoor की रामायण में कौन निभा रहा किसकी भूमिका? जानिए यहां

    मैं आपसे विनम्र निवेदन करती हूं कि ऐसी झूठी खबरों पर विश्वास न करें और न ही उन्हें प्रसारित करें। आइए अपनी एनर्जी पॉजीटिविटी और सच्चाई पर लगाएं। प्यार और आभार के साथ, काजल'।

    मालदीव घूमने गईं काजल

    अपने बिजी शेड्यूल के बीच काजल अपने पति गौतम किचलू के साथ मालदीव घूमने गईं। जहां की तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर कीं। उन्होंने बताया कि मालदीव उनकी फेवरेट डेस्टिनेशन में से एक हैं और वे यहां बार बार आना चाहेंगी।

    काजल की आने वाली फिल्म रामायण: द इंट्रोडक्शन है। खबरों के मुताबिक, नितेश तिवारी निर्देशित इस फिल्म में काजल, यश के रावण के साथ मंदोदरी का किरदार निभा रही हैं। इसके अलावा, वह द इंडिया स्टोरी, इंडियन 3 और रामायण: पार्ट 2 जैसी फिल्मों में भी नजर आएंगी।

    रामायण: द इंट्रोडक्शन की घोषणा करते हुए, काजल ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'एक ऐसी कहानी का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रही हूं जिसने पीढ़ियों को आकार दिया है। नमित मल्होत्रा ​​की रामायण की दुनिया में आपका स्वागत है, जो राम बनाम रावण की अमर कहानी है। इस राह पर चलने और इसे आप सभी के साथ शेयर करने के लिए आभारी हूं। आइए इस पल का जश्न मनाएं और साथ मिलकर रामायण की दुनिया में कदम रखें। हमारा सच। हमारा इतिहास'।

    यह भी पढ़ें- Ramayana की ऑन-स्क्रीन 'मंदोदरी' मालदीव में हुईं बोल्ड, मोनोकिनी पहन स्विमिंग पूल में खिंचवाईं तस्वीरें