Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    500 फिल्में करने वाले एक्टर का बेटा सिनेमा में रहा फ्लॉप, 4 मूवीज करने के बाद छोड़ा बॉलीवुड

    Updated: Tue, 21 Oct 2025 02:51 PM (IST)

    Kamal Kapoor Son: दशकों तक सिनेमा जगत में दमदार अभिनेता के तौर पर राज करने वाले कमल कपूर को भला कौन भूला सकता है। एक एक्टर के तौर पर उनका करियर काफी सफल रहा, लेकिन कमल का बेटा अपने पिता की तरह फिल्मी जगत में शोहरत हासिल नहीं कर पाया। 

    Hero Image

    अभिनेता कमल कपूर का बेटा कौन (फोटो क्रेडिट- फेसबुक)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी फिल्मों के मशहूर विलेन के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें अभिनेता कमल कपूर (Kamal Kapoor) का नाम भी जरूर शामिल होता है। लंबे अरसे तक पर्दे पर हर किस्म के किरदार को बखूबी अदा करने के लिए कमल को आज भी याद किया जाता है। यही कारण है कि उनका नाम इंडस्ट्री के सफल एक्टर्स में शुमार होता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन क्या आप जानते हैं कि कमल कपूर का एक बेटा(Kamal Kapoor Son) भी है, जो सिनेमा में किस्मत अजमाने आया। लेकिन अपने पिता की तरह स्टारडम पाने के लिए वह तरसता रहा। ऐसे में आइए जानते हैं कि वह कौन है। 

    कौन है कमल कपूर का बेटा?

    1940 से लेकर 1970 तक सिनेमा जगत में राज करने वाले कमल कपूर एक समय पर सबसे पॉपुलर एक्टर्स में शुमार थे। पर्दे पर नेगेटिव और पुलिस ऑफिसर की भूमिका को वह बखूबी निभाना जानते थे। साल 1945 में कमल ने सुमन देवी संग शादी रचाई और कुछ सालों बाद उनके घर में एक बेटे का जन्म हुआ, जिसका नाम कपिल कपूर रखा गया। क्योंकि कपिल एक सुपरस्टार पिता के बेटे थे तो उनके फिल्म लाइन में करियर बनाना उनका पहली पसंद था। 

    kamalkapoor

    कपिल ने एक्टिंग लाइन को नहीं पकड़ा और उन्होंने डायरेक्टर के तौर पर हिंदी सिनेमा में कदम रखा। कमल के बेटे ने 4 मूवीज में काम किया, जिनमें से दो फिल्मों का उन्होंने डायरेक्शन किया, जबकि अन्य दो में वह अस्सिटेंट डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के तौर पर एक्टिव रहे। कपिल की चार मूवीज के नाम इस प्रकार हैं-

    • खेल खेल में (1977)- प्रोडक्शन मैनेजमेंट

    • ये वादा रहा (1982)- डायरेक्टर

    • पुकार (1983)- अस्सिटेंट डायरेक्टर

    • चोर पे मोर (1992)- डायरेक्टर

    बतौर डायरेक्टर कपिल कपूर का करियर कुछ खास नहीं चला और आगे चलकर उन्होंने फिल्ममेकिंग का काम बंद किया। हालांकि, इसके बाद उन्होंने टीवी पर कई शोज का निर्देशन किया। 

    दिग्गज अभिनेता रहे कपिल के पिता

    कपिल के पिता कमल कपूर अपने समय के दिग्गज अभिनेता थे। बतौर एक्टर उन्होंने हिंदी और अन्य भाषाओं को मिलाकर लगभग 500 से ज्यादा मूवीज में काम किया। बता दें कि साल 2010 में कमल कपूर का निधन हो गया था।