'वसीयत बना दी है...'Air India में ट्रेवल करने से पहले Kanwaljeet Singh को सताया डर, वीडियो हुआ वायरल
दिग्गज अभिनेता कंवलजीत सिंह 3 जुलाई को श्रीलंका के लिए रवाना हो गए। रवाना होने से पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने फैंस को बताया कि अहमदाबाद विमान दुर्घटना के हफ्तों बाद वे एयर इंडिया की फ्लाइट ले रहे हैं। कंवलजीत ने एयरलाइन कंपनी के बारे में टिप्पणी करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी वसीयत पहले ही तैयार कर ली है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। इस फ्लाइट में सवार सभी यात्रियों की मौत हो गई थी सिर्फ 11 ए में बैठा एक यात्री ही जिंदा बच पाया था। एअर इंडिया की उड़ान संख्या AI 171 12 जून को अहमदाबाद से लंदन जा रही थी। इसमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक समेत कुल 242 यात्री सवार थे।
वहीं कहीं न कहीं इसने एयर इंडिया से ट्रेवल करने वाले लोगों के मन में एक तरीके की चिंता और डर पैदा कर दिया है। लोग इससे ट्रेवल करने से झिझक रहे हैं।
एयर इंडिया पर एक्टर ने कसा तंज
इस घटना ने एक्टर कंवलजीत सिंह को कैसे प्रभावित किया इसकी एक झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की। कंवलजीत सिंह ने खुलासा किया कि उन्हें एयर इंडिया की फ्लाइट में टिकट बुक करने से पहले वसीयत बनाने के लिए मजबूर होना पड़ा। हाल ही में एक इंस्टाग्राम पोस्ट में, अभिनेता ने अपनी यात्रा योजनाओं के बारे में खुलकर बात की, साथ ही एयरलाइन पर कटाक्ष भी किया।
यह भी पढ़ें: सेट लगा था? कहां...Smriti Irani के दावों को Ekta Kapoor ने बताया झूठा? इस सीरियल को लेकर थी बहस
मैंने वसीहत तैयार कर ली है - कंवलजीत
उन्होंने पोस्ट में लिखा, "कोलंबो; एयर इंडिया की उड़ान लेने जा रहा हूं...वसीहत बना दी है।" पोस्ट में साझा किए गए एक वीडियो में, सिंह हवाई अड्डे के कैफेटेरिया में दिखाई दिए, जहां उन्होंने अपने शब्दों को दोहराया और बताया कि वह कोलंबो जा रहे हैं और उड़ान भरने से पहले उन्होंने एक वसीयत तैयार कर ली है।
View this post on Instagram
लोगों को हुई एक्टर की चिंता
यह पोस्ट तुरंत वायरल हो गई और कई इंस्टाग्राम यूजर्स कमेंट सेक्शन में अभिनेता को सुरक्षित उड़ान भरने की शुभकामनाएं देते नजर आए। एक ने लिखा, "आभारी और सकारात्मक रहें। सुरक्षित रहें," जबकि दूसरे ने कहा, "भगवान अंकल के साथ रहेंगे... सुरक्षित उड़ान भरें।"
कंवलजीत सिंह की बात करें तो उन्हें आखिरी बार मेरे हसबैंड की बीवी में देखा गया था। इस फिल्म में अर्जुन कपूर, रकुल प्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर ने अहम भूमिका निभाई थी। इसके अलावा उन्हें सान्या मल्होत्रा की फिल्म मिसेज में भी देखा गया जिसमें उनके अभिनय की काफी तारीफ हुई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।