Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनंत अंबानी की शादी के बाद फिर भारत आएंगी Kardashian सिस्टर्स, बनेंगी सबसे बड़े रियलिटी शो का हिस्सा?

    Updated: Thu, 14 Nov 2024 02:03 PM (IST)

    टेलीविजन का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 18 अपने ड्रामा के लिए जाना जाता है। हालांकि ऑन एयर होने के एक महीने बाद भी शो थोड़ा सुस्त चल रहा है। इसमें मसाला जोड़ने के लिए मेकर्स ने हाल ही में दो वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री भी करवाई। अब जानकारी मिली है कि इंटरनेशनल स्टार कार्दशियन सिस्टर्स भी इसमें गेस्ट के तौर पर नजर आ सकती हैं।

    Hero Image
    बिग बॉस का हिस्सा बन सकती हैं कार्दाशियन सिस्टर्स

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी का विवादित शो बिग बॉस 18 आने वाले एपिसोड में स्टारडम का तड़का जोड़ रहा है। मेकर्स हर तरीके से दर्शकों का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। सलमान खान के होस्ट बनने के अलावा वीकेंड का वार एपिसोड में कुछ सेलिब्रिटी गेस्ट आते रहते हैं। अब शो से जुड़ा एक नया अपडेट सामने आ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभी चल रही है बातचीत

    आपको शायद विश्वास ना हो लेकिन बिग बॉस के मेकर्स ने कथित तौर पर कार्दशियन बहनों - किम, काइली और केंडल को शो में आने के लिए अप्रोच किया है। जी हां, शो में ग्लैमर का तड़का लगाने के लिए ऐसा किया गया है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार बिग बॉस से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया कि कार्दशियन सिस्टर्स को शो में हिस्सा लेने के लिए अप्रोच किया जा रहा है।

    शो के मेकर्स पिछले काफी समय से उनसे बातचीत कर रहे हैं। हालांकि अभी ये कंफर्म नहीं है कि कार्दशियन सिस्टर्स किम, कोर्टनी और कोल में से कोई एक शो का हिस्सा होंगी या फिर कोई दो या तीनों बहनें शो में आकर ग्लैमर दिखाएंगी।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: बिग बॉस के घर में हुई जमकर धक्का-मुक्की और हाथापाई, आपस में भिड़ गए ये दो कंटेस्टेंट्स

    मेकर्स लाना चाहते हैं ग्लैमर का तड़का

    उन्होंने कहा, "बिग बॉस अपने ड्रामा के लिए जाना जाता है। हालांकि, इस सीजन में हम कुछ वास्तविक ग्लैमर जोड़ना चाहते हैं। हम कार्दशियन को भारतीय दर्शकों के सामने लाने की संभावना से उत्साहित हैं, जिससे शो में एक नया मोड़ आएगा।" ऐसा करके वो शो को ऊपर ले जाने की प्लानिंग में हैं।

    पहले भी आ चुके हैं कई इंटरनेशनल गेस्ट

    कार्दाशियंस बीते दिनों अनंत अंबानी की शादी के लिए इंडिया आई थीं। आपको बता दें कि कार्दशियन बहनें बिग बॉस में आने वाली पहली इंटरनेशनल गेस्ट नहीं होंगी। उनसे पहले ब्रिटिश टीवी पर्सनैलिटी जेड गुड़ी और एक्ट्रेस पामेला एंडरसन इंडियन बिग बॉस में नजर आई थीं। इससे पहले अनंत अंबानी की शादी में भारत आकर किम और क्लो ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं।

    बता दें दि सीजन 18 को ऑनएयर हुए 1 महीने हो चुका है। लेकिन अभी तक शो कोई खास बज क्रिएट नहीं कर पाया है। कार्दार्शियंस सिस्टर्स के आने से थोड़ा माहौल चेंज हो।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: बिग बॉस के इन 7 सदस्यों पर गिरी गाज, नॉमिनेशन में शामिल हुए ये बड़े नाम