Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sunjay Kapur की प्रॉपर्टी में कितना है Karisma Kapoor के बच्चों का हिस्सा? 30 हजार करोड़ को लेकर छिड़ी जंग

    संजय कपूर के निधन के बाद से ही उनकी प्रॉपर्टी को लेकर उठा पटक चालू है। कपूर अपने पीछे लगभग 30 हजार करोड़ की विरासत छोड़ गए हैं और सभी के मन में सवाल है कि इसका हिस्सा किसको मिलेगा और कितना मिलेगा। वहीं बीच में संजय की मां के लेटर ने इसमें आग में घी का काम किया है। जानिए करिश्मा का इसमें कितना हिस्सा है।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Wed, 30 Jul 2025 07:18 PM (IST)
    Hero Image
    अपने पूर्व पति संजय कपूर के साथ करिश्मा (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय कपूर का 12 जून को अचानक निधन हो गया था। बिजनेसमैन लंदन में पोलो खेल रहे थे जब उन्हें कथित तौर पर हार्ट अटैक आ गया। अब उनकी 30 हजार करोड़ की प्रॉपर्टी को लेकर खींचातानी चल रही है कि इसका असली हकदार कौन है और किसके हिस्से में कितना पैसा आएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मां ने लिख दिया था लेटर

    संजय कपूर से करिश्मा के दो बच्चे कियान और समायरा हैं। इसके अलावा उनकी तीसरी पत्नी प्रिया सचदेवा से भी उन्हें एक बच्चा है। वहीं संजय कपूर की मां ने इसमें और मसाला जोड़ दिया है। दरअसल उन्होंने एक लेटर लिखा जिससे वसीयत में एक नया ट्विस्ट आ गया है। उनकी मां रानी कपूर ने सोना बीएलडब्ल्यू प्रसिजन फोर्जिंग्स (Sona Comstar) के स्टेकहोल्डर्स को एक लेटर लिखा है जिसमें उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि बीते जून के महीने में उनके बेटे की अचानक मौत के बाद से उनपर दबाव बनाया जा रहा है और उनकी विरासत को हडड़पने की कोशिश की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- कौन हैं Karisma Kapoor की सौतन? Sanjay Kapur को लेकर तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव ने कहा- 'गलतफहमी हुई थी'

    क्या है करिश्मा कपूर का हिस्सा?

    अब परिवार के करीबी सूत्रों ने एक बार फिर यह बात स्पष्ट कर दी है कि करिश्मा का अपने पूर्व पति की संपत्ति के मामलों में कोई संलिप्तता या हिस्सेदारी नहीं है। पिछले काफी समय से इस तरह की बातें आ रही थीं कि करिश्मा भी अपने पूर्व पति की वसीयत में हिस्सा मांग रही हैं। लेकिन अब ये बात क्लियर हो गई है कि ऐसा कुछ भी नहीं है। सूत्रों ने आगे दावा किया कि करिश्मा का किसी भी संपत्ति से कोई संबंध नहीं है। हालांकि करिश्मा के बच्चे दिवंगत व्यवसायी की संपत्ति के असली उत्तराधिकारी हैं और उन्हें उनका हक मिलेगा।

    साल 2016 में हुआ था तलाक

    कहा जा रहा है कि करिश्मा का पूरा ध्यान इस समय सिर्फ अपने बच्चों की भलाई पर है। बता दें कि करिश्मा और संजय ने 2003 में एक भव्य समारोह में शादी की थी। हालांकि, बात नहीं बनी और दोनों ने 2014 में आपसी सहमति से तलाक के लिए अर्जी दी। 2016 में उनका तलाक फाइनल हो गया।

    क्या है पूरा मामला?

    साल 2016 में करिश्मा ने संजय और उनकी मां रानी कपूर के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया था। 3.6 अरब डॉलर के सोना कॉमस्टार समूह के अध्यक्ष होने के नाते, उन्होंने अपने पीछे 30,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की अनुमानित संपत्ति छोड़ी है। सोना कॉमस्टार की एनुअल मीटिंग से पहले, संजय की मां ने एक सार्वजनिक बयान जारी कर दावा किया कि ग्रुप में उनका मेजर हिस्सा है और इसलिए वह संपत्ति की कानूनी उत्तराधिकारी हैं।

    यह भी पढ़ें- 30 हजार करोड़ के लिए जंग! Karisma Kapoor ने पूर्व पति संजय कपूर की प्रॉपर्टी में मांगा अपना हिस्सा?