Kishore Kumar की पोती है परम सुंदरी, सिनेमा जगत की बजाय इस फील्ड में दादा का नाम किया रोशन
किशोर कुमार के गाने आज भी दर्शकों को बहुत पसंद आते हैं। उनकी इस लिगेसी को आगे उनके बेटे अमित कुमार ने बढ़ाया। हालांकि अपनी फैमिली से परे दिग्गज सिंगर की पोती ने अपने लिए अलग राह चुनी। खूबसूरती में बड़ी-बड़ी अभिनेत्रियों को मात देने वाली किशोर कुमार की पोती किस फील्ड में खिलाड़ी हैं चलिए जानते हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड स्टार और सिंगर्स के बच्चे जब भी लाइमलाइट में आते हैं, तो फैंस यही सोचते हैं कि वह एंटरटेनमेंट जगत में ही नाम बनाएंगे। हालांकि, कई स्टार किड्स ऐसे हैं, जिन्हें न तो ग्लैमर रास आया न उन्होंने इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने का सपना बुना। इन्हीं स्टारकिड्स में से एक हैं दिग्गज सिंगर किशोर कुमार (Kishor Kumar) की पोती।
अमीत कुमार भले ही अपने पिता किशोर कुमार के नक्शे कदम पर चले हों, लेकिन उनकी पोती ने न तो दादा की लिगेसी को आगे बढ़ाया और ना ही मनोरंजन की दुनिया में कदम रखा। दादा किशोर कुमार और पिता अमीत से हटकर किस फील्ड में वृंदा गांगुली एक्सपर्ट बन चुकी हैं, चलिए देखते हैं लिस्ट:
किशोर कुमार की पोती वृंदा ने किया इस फील्ड में नाम रोशन
हिंदी सिनेमा को एक से बढ़कर एक गाने देने वाले किशोर कुमार की दो पोतियां हैं मुक्तिका और वृंदा गांगुली। उनकी पहली पोती मुक्तिका जहां अपने दादा किशोर और पिता अमीत कुमार की तरह म्यूजिक इंडस्ट्री में ही अपना नाम बना रही हैं और उनकी म्यूजिक लिगेसी को आगे बढ़ा रही हैं, तो वहीं वृंदा का मनोरंजन जगत से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है।
यह भी पढ़ें- Kishore Kumar ने क्यों काट लिया था इस डायरेक्टर का हाथ? वजह जानकर रह जाएंगे दंग
Photo Credit- Instagram
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में लाइमलाइट में आई वृंदा सिंगर अमित कुमार की बड़ी बेटी हैं, जो एक बहुत ही जानी-मानी टेरो कार्ड रीडर, फिजिक हीलर और स्पिरिचुअल मेंटर हैं। वह खुद का यूट्यूब चैनल व्रीइवोल्युशन चलाती हैं, जिसमें वह प्यार से लेकर जीवन के उद्देश्य और वित्तीय समस्याओं से लेकर कई चीजों के मामले में लोगों को प्रेरित करती हैं। उनके यूट्यूब पर 6000 हजार सब्स्क्राइबर हैं।
शाह रुख खान के साथ ली थी एक्टिंग की ट्रेनिंग
किशोर कुमार की पोती वृंदा एक्टिंग की दुनिया से भले ही दूर हों, लेकिन उन्होंने अभिनय कला का पूरा ज्ञान है। उन्होंने एक्टिंग की शिक्षा उसी जॉन बैरी एक्टिंग स्कूल से ली है, जिसमें से शाह रुख खान जैसे इंडस्ट्री के बादशाह लोगों को मिले हैं।
Photo Credit- youtube
एक्टिंग सीखने के बावजूद भी किशोर कुमार की पोती ने कभी फिल्मों में हाथ नहीं आजमाया। 2017 से वह सिर्फ एस्ट्रोलॉजी और टैरो कार्ड रीडिंग पर फोकस कर रही है। वह लोगों को उनकी जिंदगी की चुनौतियों और निर्णयों में लोगों को गाइड करती हैं।
बेहद खूबसूरत हैं किशोर कुमार की पोती
किशोर कुमार की पोती वृंदा गांगुली की खूबसूरती से भी नजरें हटाना बेहद मुश्किल है। वृंदा ब्यूटी विद ब्रेन के मामले में दीपिका पादुकोण से लेकर कटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा जैसी बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेज को कड़ी टक्कर देती हैं।
Photo Credit- facebook
यूट्यूब के अलावा टैरो कार्ड रीडर वृंदा गांगुली के फेसबुक पर तकरीबन 5 हजार के करीब फॉलोअर्स हैं। जहां उनका बायो है, "मैं आपको जिंदगी की राह ढूंढने, लव लाइफ, फाइनेंशियल फ्यूचर सबके बारे में टैरो कार्ड रीडिंग के माध्यम से मदद करूंगी"। वह इंस्टाग्राम पर भी हैं, लेकिन वहां उनका अकाउंट प्राइवेट है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।