Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kunickaa Sadanand का था कुमार सानू के साथ अफेयर, एक्ट्रेस ने खुलासा करते हुए कहा, 'उनकी वाइफ...'

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 04:24 PM (IST)

    बॉलीवुड एक्ट्रेस कुनिका सदानंद इन दिनों बिग बॉस 29 में नजर आ रही हैं जहां वे बिग बॉस हाउस की पहली कैप्टन भी बनीं और अपने बेबाकी के लिए जल्द ही मशहूर भी हो गई। अब हाल ही में उन्होंने उस अफवाह के बारे में बात की जिसमें कहा जाता है कि उनका कुमार सानू के साथ अफेयर था और उस वक्त सिंगर शादीशुदा थे।

    Hero Image
    कुनिका सदानंद का था कुमार सानू के साथ अफेयर

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 1990 के दशक के सबसे मशहूर प्लेबैक सिंगर्स में से एक माने जाने वाले कुमार सानू न केवल अपने संगीत के लिए, बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ के लिए भी अक्सर सुर्खियों में रहे हैं। पिछले कुछ वर्षों में उनका नाम कई महिलाओं के साथ जोड़ा गया है जिनमें एक्ट्रेस कुनिका सदानंद भी शामिल हैं, जो इस समय बिग बॉस 19 में दिखाई दे रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छह साल चला था कुनिका-सोनू का अफेयर

    सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक इंटरव्यू में, कुनिका ने कुमार सानू के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की, जो उनके अनुसार छह साल तक चला। उनके अनुसार वे एक-दूसरे को पति-पत्नी मानते थे। उन्होंने याद किया कि उनकी पहली मुलाकात ऊटी में हुई थी, जहां वह एक प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रही थीं और सानू अपनी बहन और भतीजे के साथ छुट्टियां मना रहे थे।

    कुनिका ने बताया, 'हम साथ में डिनर कर रहे थे और वह बहुत नशे में धुत हो गया। वह रोने लगा और होटल की खिड़की से कूदना चाहता था। वह बहुत उदास था। उसकी बहन भतीजे और मुझे उसे संभालना पड़ा'।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: वीकेंड का वार में कौन हुआ Eliminate? कुनिका ने छोड़ी कैप्टेंसी!

    कैसे शुरुआत हुई रिश्ते की

    उन्होंने आगे कहा, 'मैं बहुत भावुक हो गई क्योंकि वह सचमुच बहुत दुखी था। वह अपनी शादी नहीं तोड़ना चाहता था और न ही अपने बच्चों को छोड़ना चाहता था। उसे शांत करने के बाद, मैंने उसे उसके बच्चों और काम के प्रति उसकी जिम्मेदारियों की याद दिलाई। मुझे लगता है कि उस पल ने हमें करीब ला दिया। उसके बाद वह वापस आ गया और मेरे पास वाले फ्लैट में रहने लगा। हम एक-दूसरे के साथ खाना खाने लगे और मैंने उसका वजन कम करने में उसकी मदद की। इस तरह हमारे रिश्ते की शुरुआत हुई'।

    कुनिका ने बताया कि उन्होंने अपने परिवार के सम्मान में इस रिश्ते को निजी रखने का फैसला किया। हम केवल शो में साथ परफॉर्म करते समय ही सार्वजनिक रूप से दिखाई देते थे। मैंने उनके कपड़े चुनने और उनके परफॉर्मेंस का मैनेजमेंट संभालने में मदद की। मैं उनकी पत्नी जैसी थी और उन्हें अपने पति जैसा मानती थी। ऐसा लग रहा था कि हमारा रिश्ता शकुंतला और दुष्यंत जैसा ही है। लेकिन बाद में, मुझे उनके बारे में ऐसी बातें पता चलीं जिन्होंने मेरा दिल तोड़ दिया'।

    सोनू की पत्नी ने तोड़ी थी कुनिका की कार

    हालांकि, स्थिति तब और बिगड़ गई जब सानू की वाइफ रीता भट्टाचार्य को इस रिश्ते के बारे में पता चल गया। इसके बारे में पता चलने के बाद उसकी पत्नी ने हॉकी स्टिक से मेरी कार तोड़ दी थी। वह मेरे घर के बाहर आकर चिल्लाती थी। लेकिन मैं उसे समझती थी। वह अपने बच्चों के लिए पैसे चाहती थी, वह गलत नहीं थी। उसने कहा कि वह उसे वापस नहीं चाहती'।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19 Nomination: लो हो गया खेल! इन 5 कंटेस्टेंट्स में से एक का कटेगा पत्ता, लटकी नॉमिनेशन की तलवार

    comedy show banner