Madhubala का सौतेला बेटा है सिनेमा का बड़ा सिंगर, पर्दे पर इन फिल्मी सितारों की बन चुका है आवाज
मधुबाला हिंदी सिनेमा की वह अभिनेत्री थीं जिनके अभिनय के साथ-साथ उनके चेहरे की मासूमियत भी लोगों का दिल जीत लेती थी। उन्होंने बॉलीवुड को मुगल-ए-आजम चलती का नाम गाड़ी और बरसात की रात जैसी कई सफल फिल्में दीं। मधुबाला की तरह ही उनके सौतेले बेटे ने भी इंडस्ट्री में अपने माता-पिता का नाम खूब रोशन किया।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मधुबाला का निधन भले ही 36 साल की उम्र में हो गया था, लेकिन आज भी वह फिल्मी पर्दे पर निभाए गए अपने किरदारों की वजह से फैंस के दिलों में हमेशा जिंदा है। उनका अभिनय तो शानदार था ही, लेकिन उनकी खूबसूरती भी थिएटर में उनकी फिल्में देखने गए दर्शकों का मन मोह लेती थीं।
इंडियन सिनेमा की सबसे बेहतरीन अदाकाराओं में से एक रहीं मधुबाला ने अपने करियर में मुगल-ए-आजम जैसी फिल्में दी हैं, जो आज के समय में कल्ट फिल्मों के तौर पर जानी जाती हैं। मधुबाला ने तो फिल्मों में नाम कमाया ही, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनके सौतेले बेटे भी सिंगिंग की दुनिया के महारथी हैं। कौन हैं मधुबाला के दिल का टुकड़ा, जिन्हें उन्होंने अपने बेटे की तरह प्यार दिया, नीचे पढ़ें पूरी कहानी:
21 साल की उम्र में रखा था सिंगिंग की दुनिया में कदम
किशोर कुमार का सिंगिंग करियर जितना स्मूथ चला, उनकी निजी जिंदगी में उतने ही उतार-चढ़ाव आए। उन्होंने टोटल चार शादियां की, जिसमें पहली पत्नी रूमा गुहा थीं और दूसरी पत्नी मधुबाला। किशोर कुमार और मधुबाला ने साल 1960 में शादी की थी। दोनों की अपनी कोई संतान नहीं थी, लेकिन मधुबाला किशोर कुमार की पहली शादी से हुए बेटे अमित कुमार को अपने खुद के बच्चे की तरह प्यार करती थीं।
यह भी पढ़ें- Mughal E Azam के 6 मिनट 17 सेकंड के गाने में मेकर्स ने पानी की तरह बहाया खूब पैसा, 2 साल तक किया था इंतजार
आज अमित कुमार किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। अपने पिता किशोर कुमार के नक्शे कदम फॉलो करते हुए मधुबाला के सौतेले बेटे ने म्यूजिक इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया है। कोलकाता में पले-बड़े अमित पहले वहां की दुर्गा पूजा में गाया करते थे। उनकी कला को देखकर उनके पिता ने उन्हें मुंबई बुलाया।
Photo Credit- Facebook
उन्होंने 11 साल की उम्र में अमित ने किशोर कुमार की फिल्मों के लिए ही दूर गगन की छांव में' में 'आ चलके मैं तुझे लेके चलूं जैसे गाने गाए। 21 साल की उम्र में वह पूरी तरह से सिंगिंग की दुनिया में रम गए। आरडी बर्मन के साथ उन्होंने तकरीबन 170 गाने में रिकॉर्ड किए, जिनमें से एक 'बड़े अच्छे लगते हैं' है।
मधुबाला से कैसा था सौतेले बेटे अमित कुमार का रिश्ता
मधुबाला को अमित कुमार को अपने सग्गे बेटे की तरह प्यार करते ही थे, लेकिन सिंगर भी एक्ट्रेस को अपनी मां मानते थे। खुद एक पुराने इंटरव्यू में अमित कुमार ने ये बताया था कि वह मधुबाला को 'मम्मी' ही बुलाया करते थे। इतना ही नहीं, जब वह छोटे थे तो किशोर कुमार और मधुबाला के बीच में सोते थे और कभी-कभी नींद में उन्हें पैर भी मार देते थे।
Photo Credit- Facebook
14 फरवरी 1933 में दिल्ली में जन्मी मधुबाला का निधन 36 साल की उम्र में हो गया था। अभिनेत्री को जन्म से ही दिल में छेद और हृदय रोग (वेंट्रिकुलर सेप्टल दोष) था, जिसकी वजह से उन्हें बढ़ती उम्र के साथ काफी गंभीर समस्याएं हो गई थीं, जो कम उम्र में उनकी मृत्यु का कारण बनी थीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।