Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खलनायक के साथ बोल्ड सीन करने के नाम पर निकल आए Madhuri Dixit के आंसू , तुरंत कर दिया था मना

    Updated: Sun, 04 May 2025 07:26 PM (IST)

    विलेन का किरदार निभाने वाले रंजीत को अक्सर फिल्मों में दुष्कर्म और शोषण वाले सीन्स करते देखा जाता था। ऐसा ही कुछ उन्हें माधुरी दीक्षित के साथ प्रेम प्रतिज्ञा में करना था। जब माधुरी को इस बारे में पता चला तो वो सेट पर ही रोने लगीं और सीन करने से मना कर दिया। माधुरी काफी ज्यादा डर गई थीं।

    Hero Image
    माधुरी दीक्षित को लग गया था डर (फोटो- इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। माधुरी दीक्षित बॉलीवुड की सबसे प्रमुख अभिनेत्रियों में से एक हैं। अपने चार दशक के करियर में, उन्होंने 1980 और 1990 के दशक में कई पॉपुलर एक्टर्स के साथ काम किया। माधुरी ने 1989 में रिलीज हुई एक रोमांटिक फिल्म प्रेम प्रतिज्ञा में भी अभिनय किया। इस फिल्म में उनके साथ मिथुन चक्रवर्ती, रंजीत, दिवंगत विनोद मेहरा और दिवंगत सतीश कौशिक भी मुख्य भूमिकाओं में थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीन के बारे में सुनकर रोने लगी थीं माधुरी

    इस फिल्म में एक सीन था जिसमें रंजीत अभिनेत्री माधुरी दीक्षित को छेड़ते हुए नजर आते हैं। ये सीन कैसे फिल्माया गया था और इसके लिए अभिनेत्री को कैसे राजी किया गया इसके बारे में कई चौंकाने वाली बातें सामने आईं। रंजीत ने एक इंटरव्यू में इस बारे में बात करते हुए बताया कि माधुरी दीक्षित ने फिल्म के लिए छेड़छाड़ वाला सीन करने से मना कर दिया था और रोने लगी थीं। हालांकि, रंजीत को इस बारे में कुछ पता नहीं था क्योंकि वह सेट पर मौज-मस्ती में व्यस्त थे।

    यह भी पढ़ें: खो बैठा होश! 42 साल के अभिनेता ने 20 साल की एक्ट्रेस को 5 मिनट तक किया Kiss, 37 साल पहले आई थी फिल्म

    रंजीत ने बताया सेट पर कैसे होता था उनका व्यवहार?

    इस बारे में विस्तार से बताते हुए उन्होंने कहा,"माधुरी को जब इस बारे में पता लगा तो वो रोने लगीं और सीन करने से मना कर दिया। मुझे इस स्थिति के बारे में पता नहीं था... किसी आर्ट डायरेक्टर ने मुझे बताया था। एक बंगाली आर्ट डायरेक्टर थे। हमारे डायरेक्टर बापू थे, वे साउथ से थे। मैं सेट पर खूब मस्ती करती था, जैसे जब मैं अपने को-स्टार्स से कहता थी,'डार्लिंग थोड़ा उधर मुंह करो मैं चेंज कर लेता हूं'। मुझे मेकअप रूम में जाने की भी आदत नहीं थी। यह बहुत सामान्य था और मुझे ऐसे ही स्वीकार कर लिया जाता था; नहीं तो वे कहते कि मैं नकली हूं।"

    माधुरी ने सीन के लिए कर दिया था मना

    रंजीत ने आगे बताया कि सेट पर उस दिन क्या हुआ था और उन्होंने बताया कि उन्हें माधुरी के साथ एक ठेले पर छेड़छाड़ वाला सीन करना था। जब वह अभिनेत्री के आने का इंतजार कर रहे थे, तो वह नहीं आईं और किसी ने उन्हें यह भी नहीं बताया कि क्या हो रहा है। हालांकि बाद में वो किसी तरह इसके लिए राजी हो गईं।

    वीरू देवगन ने दी थी चेतावनी

    रंजीत ने खुलासा किया कि उन्होंने और माधुरी ने आखिरकार छेड़छाड़ वाला सीन शूट किया और बताया कि ऐसे सीन उनके काम का हिस्सा हैं। उन्होंने यह भी बताया कि निर्देशक वीरू देवगन उन्हें चेतावनी देते थे कि सीन के दौरान उनका कैमरा बंद नहीं होना चाहिए।

    यह भी पढ़ें: Madhuri Dixit के लिए हार्ट सर्जन की नौकरी छोड़ भारत आ गए डॉ. नेने, फैसले से खुश नहीं थे एक्ट्रेस के सास-ससुर