Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahavatar Narsimha Day 16: 'मुफासा' को पछाड़ 'महावतार नरसिम्हा' बनी दूसरी सबसे कमाऊ एनिमेटेड फिल्म, क्या बन पाएगी नंबर 1

    Mahavatar Narsimha box office Day 16 अश्विन कुमार की एनिमेटेड फिल्म ने रिलीज के 16 वें दिन ऐसा कारनामा कर दिया है जिससे वह भारत में दूसरी सबसे ज्यादा कमाने वाली एनिमेटेड फिल्म बन गई है। इसने मुफासा द लायन किंग के इंडिया में हुए लाइफ टाइम कलेक्शन को पछाड़ दिया है।

    By Ekta Gupta Edited By: Ekta Gupta Updated: Sat, 09 Aug 2025 09:47 PM (IST)
    Hero Image
    महावतार नरसिम्हा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 16

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अश्विन कुमार की पौराणिक कथा पर आधारित एनिमेटेड फिल्म महावतार नरसिम्हा बॉक्स ऑफिस छाई हुई, फिल्म आए दिन एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है। आज 16वें दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। फिल्म ने मुफासा द लायन किंग के भारत में किए गए लाइफ टाइम कलेक्शन को पछाड़ दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब तक लायन किंग भारतीय मार्केट में कमाई के मामले में दूसरी एनिमेटेड फिल्म थी जिसका तमगा अब महावतार नरसिम्हा ने छीन लिया है। वहीं अब महावतार नरसिम्हा नंबर 1 पर अपनी नजर गड़ाए हुए है जिसे वह जल्द ही हासिल कर सकती है।

    यह भी पढ़ें- न 'सैयारा', ना 'सन ऑफ सरदार 2'... इस इंडियन फिल्म ने दुनियाभर में मचाया हडकंप, हॉलीवुड मूवीज को भी छोड़ा पीछे

    महावतार नरसिम्हा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 16

    भगवान विष्णु नरसिंह अवतार और उनके परम भक्त प्रह्लाद पर बनी यह फिल्म दर्शकों के दिलों को छू गई और अब तक दर्शक इसे देखने के लिए सिनेमाघरों में उमड़ रहे हैं। इसका रिजल्ट ये हुआ कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़े। सैकनिल्क के मुताबिक 16 वें दिन फिल्म ने अब तक 16.87 करोड़ की कमाई की और इसी के साथ इसका इंडिया नेट कलेक्शन 142.52 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं मेकर्स के द्वारा शेयर किए डाटा के अनुसार फिल्म ने इंडिया में 8 अगस्त तक 150 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया है।

    दूसरी और बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार मुफासा द लायन किंग का भारत में लाइफटाइम कलेक्शन 132.60 करोड़ था और इसी के साथ यह भारत में दूसरी सबसे ज्यादा कमाने वाली एनिमेटेड फिल्म थी। लेकिन अब यह रिकॉर्ड महावतार नरसिम्हा के नाम हो गया है।

    नंबर 1 के लिए इस फिल्म को छोड़ना होगा पीछे

    महावतार नरसिम्हा ने 16वें दिन मुफासा का रिकॉर्ड तोड़कर दूसरा स्थान तो हासिल कर लिया लेकिन इसकी नजर अब नंबर 1 एनिमेटेड फिल्म बनने पर है। दिलचस्प बात ये है कि इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए फिल्म को बस कुछ ही कदम दूर चलना है। बता दें हॉलीवुड की द लॉयन किंग ही अब महावतार नरसिम्हा से आगे है जो 2019 में रिलीज हुई थी। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक द लायन किंग ने भारत में 158.71 करोड़ा रा लाइफ टाइम कलेक्शन किया था। तो अगर 17वें दिन भी महावतार नरसिम्हा का कलेक्शन 16 करोड़ के आसपास रहा तो यह फिल्म द लायन को पछाड़कर नंबर 1 एनिमेटेड फिल्म बन जाएगी जिसकी भारत में सबसे ज्यादा कमाई होगी।

    वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो महावतार नरसिम्हा ने दुनियाभर में 156 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। इस फिल्म ने सैयारा, सन ऑफ सरदार 2 और धड़क 2 जैसी बड़ी फिल्मों के थिएटर्स में लगे होने के बावजूद ये सफलता हासिल की है। फिलहाल 14 अगस्त महावतार नरसिम्हा के लिए मैदान खाली है उसके बाद सिनेमाघरों में रजनीकांत की कुली और ऋतिक-एनटीआर की वॉर 2 दस्तक देगी। जिससे इसकी कमाई पर असर पड़ सकता है।

    यह भी पढ़ें- Mahavatar Narsimha Worldwide Collection: विदेशों में भी भगवान नरसिम्हा की जय जयकार, कर दिया सबका सूपड़ा साफ