Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नाम नहीं चेहरा बना था पहचान, अब कहां गुम है कंजी आंखों वाला बॉलीवुड का ये खूंखार खलनायक?

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 12:22 PM (IST)

    सिनेमा जगत में कई ऐसे कलाकार रहे हैं जिनकी पहचान नाम से नहीं बल्कि उनके काम और चेहरे से बनी है। इस कड़ी में आज हम आपको कंजी आंखों वालों उस खूंखार खलनायक के बारे में बताने जा रहे हैं जो बड़े पर्दे पर दहशत फैलाने के लिए जाना जाता था।

    Hero Image
    सिनेमा का खतरनाक विलेन (फोटो क्रेडिट- फेसबुक)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्मों में हीरो के अलावा विलेन एक ऐसा कैरेक्टर होता है, जिस के कंधों पर पूरी मूवी की कहानी टिकी रहती है। हिंदी सिनेमा जगत में कई ऐसे कलाकार रहे हैं, जिन्होंने पर्दे पर खलनायक की भूमिका कुछ इस कदर अदा की है, जिसकी छाप लंबे अरसे तक दर्शकों के दिलों-दिमाग पर छपी रही हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस कड़ी में आज हम आपको 80 और 90 के दशक में फिल्मों में विलेन बनने वाले कंजी आंखों वालों कलाकार महावीर शाह (Mahavir Shah) के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पर्दे पर दहशत फैलाने का हुनुर बखूबी जानते थे। आइए जानते हैं कि आज के समय में वह कहां हैं। 

    कहां कंजी आंखों वाला विलेन?

    महावीर शाह ने सिनेमा जगत में विलेन कैरेक्टर से उस वक्त अपनी खास पहचान बनाई, जब अमरीश पुरी, रजा मुराद और गुलशन ग्रोवर जैसे अभिनेता सिल्वर स्क्रीन पर खलनायक के तौर पर छाए हुए थे। इन सबके बीच महावीर ने अपने दमदार अभिनय का कमाल दिखाया। उनकी खास पहचान कंजी आंखें, फेयर फेस और मूछें थीं। अदाकारी का वह ऐसा जादू बिखरते थे कि उनके इस चेहरे को देखने भर से लोगों कांप जाते थे। 

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    फिल्मों में उनकी एक्टिंग इतनी जानदार दिखती थी कि असल जिंदगी में लोग महावीर शाह को विलेन ही समझने लगे थे। लेकिन ये उनके हुनुर का कमाल था, जो वह नेगेटिव किरदार में सिनेमा के सबसे दमदार अभिनेता बन गए थे।

    फोटो क्रेडिट- फेसबुक

    लेकिन अफसोस इस बात का है कि उनकी जिंदगी का अंत बेहद दर्दनाक हुआ था। दरअसल 31 अगस्त साल 2000 में अमेरिका के शिकागो में एक भयानक सड़क हादसे में महावीर शाह की मौत हो गई थी।

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    हालांकि, कार में सवार उनका परिवार बच गया था। महावीर की पत्नी का नाम चेतना शाह है और उनके दो बच्चे भी हैं, जिनमें एक बेटा और बेटी शामिल है। ऐसे में एक कार एक्सीडेंट के चलते सिनेमा जगत एक बेहतरीन अभिनेता हमेशा-हमेशा के लिए खो दिया। 

    महावीर शाह का एक्टिंग करियर

    साल 1977 में आई फिल्म अब क्या होगा से एक फुल टाइम एक्टर के तौर पर महावीर शाह ने अपने एक्टिंग करियर का आगाज किया था। इस मूवी में उन्होंने ड्राइवर की भूमिका को अदा किया था। उनकी पॉपुलर मूवीज के नाम इस प्रकार हैं-

    • युद्ध

    • दयाबान

    • तेजाब

    • कुली नंबर

    • बागी

    • जुड़वा

    • अंकुश

    • शोला और शबनम

    • तिरंगा

    इस तरह कई महावीर शाह ने अपने एक्टिंग करियर में 100 से अधिक मूवीज में काम किया था। जिनमें ज्यादातर उन्होंने खलनायक की भूमिका निभाई थी। 

    यह भी पढ़ें- बॉलीवुड का वो खलयानक जिसे देखने के बाद डर से सहम जाते थे बच्चे, गोविंदा के साथ भी किया था काम

    यह भी पढ़ें- 90s की स्टार Ayesha Jhulka की हो गई काया पलट, बदला हुआ लुक देख आंखों पर नहीं होगा यकीन

    comedy show banner
    comedy show banner