Mirzapur Season 3: क्या 'गुड्डू भैया' का पैर हो गया है ठीक ? 'मिर्जापुर 3' के सेट से लीक हुई अली फजल की तस्वीर
फैंस इस सीरीज के कैरेक्टर्स का लुक जानने के लिए बेताब हैं। हाल ही में जहां लोगों के फेवरेट गुड्डू भैया और गोलू गुप्ता का लुक सामने आया था। वहीं अब दर्शक अन्य किरदारों के लुक का इंतजार कर रहे हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। Mirzapur Season 3 Shooting Pictures: अमेजन प्राइम की मोस्ट पॉपुलर हिंदी वेब सीरीज ‘मिर्जापुर‘ का हर सीजन काफी सुर्खियों में रहा है। वहीं अब दर्शकों को इसके तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार है। ‘मिर्जापुर‘ का तीसरा सीजन बहुत जल्द आने वाला है। दूसरे सीजन में देखा गया कि किस तरह से गुड्डू भैया ने अपना बदला लेते हुए कालीन भैया को धूल चटाई। वहीं अब इसके तीसरे सीजन की शूटिंग जोर.शोर से चल रही है। शूटिंग की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर में उनका गुड्डू भैया का लुक काफी बदला हुआ नजर आ रहा है। इस फोटो को देखकर फैंस अब नए सीजन को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़े : Case Toh Banta Hai: अतरंगी केस में फंसे पंकज त्रिपाठी, कालीन भाइया ने यूं किया अपना बचाव
वायरल हुई गुड्डू भैया की ये तस्वीर
‘मिर्जापुर‘ के तीसरा सीजन की वायरल हो तस्वीर में अली फजल उर्फ गुड्डू भैया नजर आ रहे हैं। तस्वीर में वो एक बार फिर अपने दोनों पैरों पर खड़े नजर आ रहे हैं। लुक की बात करें तो उन्होंने उन्होंने ब्राउन कलर का कुर्ता और जींस पहन रखी है। वहीं उन्हें इस बार बिना बैसाखी के देख फैंस काफी उत्साहित दिख रहे हैं। बता दें कि पिछले सीजन में गुड्डू को गोली लग गई थी। इसके बाद ही उन्हें ज्यादातर बैसाखी के सहारे ही दिखा गया था। फैंस उन्हें फिर से ठीक देखकर काफी खुश नजर आ रहे हैं।
‘मिर्जापुर' ही नहीं हॉलीवुड में भी कर चुके हैं काम
‘मिर्जापुर‘ फेम गुड्डू भइया यान अली फजल की बात करें तो उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है, लेकिन उन्हें सही मायने में असली पहचान ‘मिर्जापुर‘ में अपने गुड्डू के रोल से मिली है। इस रोल ने अली फजल को एक नई पहचान दिलाई है। इसके अलावा अली फजल हॉलीवुड की कई फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। उन्होंने ‘फ्यूरियस 7‘ और ‘विक्टोरिया एंड अब्दुल‘ जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का दम दिखाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।