Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mohammed Rafi ने गाया था ऐसा देशभक्ति गीत, आज भी सुनकर नम हो जाती हैं हर भारतवासी की आंखें

    79th Independence Day 15 अगस्त को पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस के 79 साल पूरे होने का जश्न मनाया जाएगा। हर तरफ देशभक्ति कार्यक्रम और गानों की गूंज सुनने को मिलेगी। इस बीच हम आपको सिंगर मोहम्मद रफी (Mohammed Rafi) के उस गीत के बारे में बताने जा रहे जिसके बिना आजादी का जश्न अधूरा रहता है।

    By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Updated: Thu, 14 Aug 2025 08:46 AM (IST)
    Hero Image
    मोहम्मद रफी और धर्मेंद्र का गाना (फोटो क्रेडिट- फेसबुक)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bollywood Patriotic Songs: मोहम्मद रफी हिंदी सिनेमा के वो फनकार थे, जो अपनी सुरीली आवाज से फैंस के दिलों को आसानी से जीत लेते थे। फिर चाहें वो रोमांटिक, सैड या फिर देशभक्ति गीत क्यों न हो। जल्द ही पूरे देश में आजादी के 79 साल ( 79th Independence Day) का जश्न मनाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस खास अवसर पर हम आपके लिए मोहम्मद रफी (Mohammed Rafi) के एक स्पेशल देशभक्ति गीत की जानकारी लाए हैं, जिसका बिना आजादी जा जश्न अधूरा रहता है। इस गीत को सुनकर आपकी भी आंखें नम हो जाएंगी। आइए इसके बारे में थोड़ा और विस्तार से जानते हैं। 

    मोहम्मद रफी का वो देशभक्ति गीत

    अपने करियर में मोहम्मद रफी ने एक से बढ़कर एक गीत गाए। जिन्हें आज भी फैंस सुनना पसंद करते हैं। लेकिन कुछ गीत ऐसे थे, जिनको सुनने के बाद दिल भर आता था। ऐसा ही एक देशभक्ति गीत उन्होंने साल 1973 में आई धर्मेंद्र (Dharmendra) की फिल्म हकीकत में गाया था। गाने के बाले थे- अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों... 15 अगस्त (15 August 2025) हो या फिर रिपब्लिक डे पर ये देशभक्ति गाना हर तरफ गूंजता है। 

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    आपके अंदर जोश और जुनून भरने के लिए मोहम्मद रफी का ये गीत अहम रहता है। हकीकत का ये गाना पूरी तरह से भारतीय सेना के शौर्य और बलिदान का गाथा सुनता है। कुल मिलाकर कहा जाए तो बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन देशभक्ति गीतों में इसका नाम टॉप पर शामिल रहता है। रफी साहब की आवाज में धर्मेंद्र का ये गाना आपका दिल आसानी से जीत लेगा। 

    फोटो क्रेडिट- आईएमडीबी

    बता दें कि सिर्फ हकीकत का अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों गीत ही नहीं बल्कि इससे पहले भी मोहम्मद रफी कई देशभक्ति गीत गा चुके थे, जो कल्ट माने जाते हैं। उदाहरण के लिए आप 1965 में आई दारा सिंह की फिल्म सिकंदर-ए-आजम का गाना जहां डाल डाल पर सोने की चिड़िया... का नाम ले सकते हैं।

    बॉलीवुड में मनेगा आजादी का जश्न

    शुक्रवार को देशभर में स्वतंत्रता दिवस का पावन पर्व मनाया जाएगा। बॉलीवुड में भी 79वें इंडिपेंडेंस डे (Independence Day 2025) को सेलिब्रेट किया जाएगा। तमाम सेलेब्स सोशल मीडिया पर देशवासियों को इसकी खास दिन की बधाई देते हुए नजर आएंगे, जिसके लिए वह फोटो और वीडियो शेयर करेंगे।

    यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में महा फ्लॉप रही थी ब्लॉकबस्टर Sholay, कमा पाई थी महज इतनी रकम

    यह भी पढ़ें- Independence Day 2025: Dara Singh के इस गाने के बिना अधूरा है आजादी का जश्न, मोहम्मद रफी ने दी थी आवाज