Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Diljit Dosanjh के लीगल नोटिस से लेकर Monali Thakur के वाराणसी शो तक, इस साल विवादों में रहे इन सिंगर्स के कॉन्सर्ट

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Tue, 24 Dec 2024 02:41 PM (IST)

    2024 कुछ ही दिनों में खत्म होने वाला है। दिसंबर के महीने में देशभर में कई शोज देखने को मिले। दिलजीत दोसांझ से लेकर हॉलीवुड सिंगर दुआ लीपा तक ने ऑडियंस का भरपूर मनोरंजन किया। इस बीच कई सिंगर्स अपने शो को लेकर विवादों में भी घिरते नजर आए। आइए बताते हैं ऐसे कितने और सिंगर्स हैं जो अपने शोज को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी में फंसे। 

    Hero Image
    इस साल के कॉन्ट्रोवर्सी से भरे कॉन्सर्ट्स

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। म्यूजिक लवर्स के लिए ये साल काफी मजेदार रहा है। जोनास ब्रदर्स, स्टिंग, एड शीरन, मरून 5, ब्रायन एडम्स और दुआ लीपा जैसे अंतर्राष्ट्रीय कलाकारों से लेकर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ, करण औजला और सुनिधि चौहान के कॉन्सर्ट में लोगों ने जमकर एन्जॉय किया था। हालांकि कुछ सिंगर में काफी बवाल होते भी देखा गया। कभी बोतल फेंकना तो कभी पुलिस के साथ मारपीट। आइए जानते हैं इस साल के विवादित कॉन्सर्ट्स के बारे में...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोनाली ठाकुर

    हाल ही मोनाली ठाकुर वाराणसी में कॉन्सर्ट के लिए पहुंची थी। परफॉर्मेंस के दौरान अचानक ही उन्होंने फैंस से शो से छोड़ने की बात कह दी थी। इसी से जुड़ा सिंगर का एक वीडियो शेयर करते हुए सोशल मीडिया पेज से जानकारी मिली थी कि मोनाली कार्यक्रम के आयोजन और अपर्याप्त बुनियादी ढांचे से खुश नहीं थी जिस कारण वो वहां से चली गईं।

    Photo Credit- Instagram

    दूसरी तरफ कार्यक्रम के आयोजकों का कहना था कि मोनाली ने उन्हें अपने होटल में चार घंटे से ज्यादा समय तक इंतजार करवाया और प्रेस सहित किसी से भी बातचीत करने से इनकार कर दिया। फिलहाल इस खबर पर मोनाली की तरफ से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है, लेकिन इसको लेकर काफी विवाद होता दिखा था।

    दिलजीत दोसांझ

    पंजाबी सिंगर अक्सर ही किसी ने किसी वजह से लाइमलाइट में रहते हैं। पिछले दिनों वो देशभर में अपने टूर को लेकर लाइमलाइट में थे। दिलजीत को तेलंगाना शो के दौरान उन्हें वहां की सरकार की तरफ लीगल नोटिस भेजा गया था जिसके बाद सिंगर ने अपने गानों में कुछ बदलाव किए थे।

    Photo Credit- Instagram

    ये मामला यही नहीं थमा, इसके बाद एक टीवी एंकर ने एक शो किया था जिसे बाद में टारगेट करते हुए दिलजीत ने अपेन शो से उनको जवाब दिया था। इसके अलावा बाद में उन्होंने लोगों की सुरक्षा को देखते हुए शोज करने से इनकार कर दिया था और कहा था कि जब तक सरकार सही व्यवस्था नहीं करती वो भारत में कॉन्सर्ट नहीं करेंगे।

    सोनू निगम

    दिलजीत के अलावा सोनू निगम को लेकर भी बीच में एक खबर आई थी कि सिंगर राजस्थान में हुए एक कॉन्सर्ट का हिस्सा बने थे। पर वहां के राजनेताओं के व्यवहार के बाद सोनू काफी नाराज हो गए थे। सोनू को ‘राइजिंग राजस्थान’ में परफॉर्म करने के लिए बुलाया गया था।

    शो में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा समेत कई बड़े नेता और विदेशी डेलिगेट्स शामिल हुए थे। मगर जैसे ही सोनू परफॉर्म कर पहुंचे सीएम शर्मा और तमाम नेता वहां से उठ कर चल दिए। इसको लेकर उन्होंने एक वीडियो में नाराजगी जाहिर की थी।

    ये भी पढ़ें- 'भारत में नहीं करूंगा कॉन्सर्ट', सिस्टम के चलते Diljit Dosanjh ने लिया बड़ा फैसला, टूटेगा फैंस का दिल

    करण औजला

    करण औजला के गानों की दीवानगी फैंस के बीच इस कदर देखी जाती है कि लोग उनके गानों को लूप पर सुनना पसंद करते हैं। सिंगर के एक कॉन्सर्ट में भी जमकर बवाल देखने को मिला था। दरअसल, वो एक शो के लिए मॉल पहुंचे थे।

    Photo Credit- Instagram

    खबर आई थी कि तीन डॉक्टरों और एक मेडिकल स्टूडेंट ने नशे की हालत में करण औजला के कॉन्सर्ट में खूब हंगामा मचाया था और एक पुलिस अफसर की वर्दी तक फाड़ दी थी। इसके बाद वो सुर्खियों में आ गए थे।  मामले में पुलिस ने हंगामा मचाने वाले तीन डॉक्टरों और एक मेडिकल स्टूडेंट को गिरफ्तार कर लिया था।

    सुनीधी चौहान

    सुनीधी चौहान ने इस साल एक से बढ़कर एक शोज किए। पिछले कुछ महीने में सिंगर सोशल मीडिया सेंशन बनी हुई हैं। एक कॉन्सर्ट के दौरान कुछ लोगों ने स्टेज पर बोतल और कई चीजें स्टेज पर फेंकी थी जिसके बाद वो काफी नाराज हो गईं थीं। गुस्से में उन्होंने शो को रोकने तक की बात कर दी थी। हालांकि बाद में ये मुद्दा शांत हो गया था। 

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- कॉन्सर्ट को बीच में छोड़ क्यों चली गईं Monali Thakur, वाराणसी से वायरल हुआ सिंगर का वीडियो