Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कौन है तू?' Jaya Bachchan के बर्ताव पर भड़के Mukesh Khanna, कहा- 'बिफर गई हैं घर से...'

    अभिनेता मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने एक्ट्रेस और सांसद जया बच्चन (Jaya Bachchan) के बिहेवियर की आलोचना की है। जया बच्चन हमेशा ही अपने बिहेवियर को लेकर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो भी सामने आया था जिसमें वह किसी को धक्का मारती दिखी थीं। जानिए मुकेश ने उनके बारे में क्या कहा है।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Sun, 17 Aug 2025 01:47 PM (IST)
    Hero Image
    मुकेश खन्ना ने जया बच्चन पर साधा निशाना। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) अपने बयानों की वजह से हमेशा से ही चर्चा में रहते हैं। वह किसी भी बात पर अपनी राय रखने से पीछे नहीं रहते हैं। हाल ही में उन्होंने जया बच्चन को लेकर बयान दिया है जो अब सुर्खियों में आ गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुकेश खन्ना जहां अपने बयान के लिए लोगों का ध्यान खींचते हैं, वहीं जया बच्चन अपने बर्ताव के कारण लाइमलाइट में रहती हैं। हाल ही में, जया का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया था जिसमें वह एक शख्स को धक्का मारती हुई दिखाई दी थीं। कंगना रनौत ने भी उनकी आलोचना की थी। अब एक हालिया इंटरव्यू में मुकेश खन्ना ने उनकी निंदा की है।

    जया बच्चन के बिहेवियर पर भड़के एक्टर

    मुकेश खन्ना ने फिल्मीज्ञान को दिए इंटरव्यू में जया बच्चन के बिहेवियर की आलोचना की। उन्होंने कहा, "आज कल उनका जर्नलिस्ट्स के साथ- कौन है तू? क्या कर रहे हैं आप? क्या चाहिए आपको? गलत। आप इनके लिए जी रहे हो सब। यह जो राज्यसभा में जो बातें करती हैं, कभी-कभी मुझे लगता है कि शायद वह बिफर गई हैं। घर के लोग मुझे आकर सुनाते हैं। मोदी के खिलाफ जानबूझकर बोलना है, इसलिए बोल रहे हैं आप। ऐस-ऐसे बहस दे रहे हैं जो मुझे अच्छा नहीं लगता है। क्या कारण है मुझे नहीं पता।"

    यह भी पढ़ें- Ranveer Singh को लेकर 'शक्तिमान' मुकेश खन्ना के फिर कड़वे बोल, कहा- 'मेरे से पूछने का क्या...'

    View this post on Instagram

    A post shared by F I L M Y G Y A N (@filmygyan)

    क्या था जया बच्चन का मामला?

    जया बच्चन कई बार पैप्स के साथ बुरा बर्ताव कर चुकी हैं। एक बार उन्हें एक फीमेल फैन के सेल्फी लेने पर नाराजगी जताया था। हाल ही में एक बार फिर वह एक शख्स पर गुस्सा होती हुई नजर आईं। मंगलवार को नई दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में जब एक शख्स उनसे सेल्फी लेने आया तो वह अपना आपा खो बैठीं और उसे धक्का दे दिया था। उन्होंने यह भी कहा, "क्या कर रहे हो आप? यह क्या है?" इसके चलते उन्हें सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। कंगना ने भी एक पोस्ट के जरिए उनकी निंदा की थी और उन्हें बिगड़ा हुआ बताया था। 

    यह भी पढ़ें- Kangana Ranaut ने जया बच्चन को बताया 'लड़ाकू', आम आदमी के साथ बदतमीजी करने पर हुईं आगबबूला