Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैंक बैलेंस हो गया था खत्म, जब मशहूर एक्ट्रेस को नहीं मिल रहा था काम, बुरी परिस्थितियों का डटकर किया मुकाबला

    सिल्वर स्क्रीन पर खुद को देखने का सपना हर कलाकार होता है। पर वहां तक की राह तय करना आसान नहीं होता। कई बार फिल्मी गलियारों की ग्लैमरस वर्ल्ड में मुश्किल दिनों का भी सामना करना पड़ता है। आज हम आपको ऐसी ही एक अभिनेत्री के बारे में बताएंगे जिन्होंने एक समय में फाइनेंशियली काफी कुछ सहा था।

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Mon, 02 Jun 2025 11:49 AM (IST)
    Hero Image
    43 साल की मशहूर एक्ट्रेस ने बयां किया दर्द (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड की चमक-दमक बाहर से जितनी आकर्षक दिखती है, अंदर से उतनी ही चुनौतियों से भरी है। कई कलाकारों को अपने सपनों को पूरा करने के लिए सालों तक मेहनत और स्ट्रगल करना पड़ता है। ऐसी ही एक अभिनेत्री हैं निमरत कौर, जिन्होंने इरफान खान, अक्षय कुमार और अभिषेक बच्चन जैसे सितारों के साथ काम किया। हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में निमरत ने अपने शुरुआती मुश्किल दिनों और आर्थिक तंगी के बारे में खुलकर बात की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई में मुश्किल दिनों को किया याद

    निमरत ने बताया कि ‘द लंचबॉक्स’ (2013) में बड़ा ब्रेक मिलने से पहले उनके लिए मुंबई में जिंदगी आसान नहीं थी। उन्होंने कहा, “मैं अक्सर सोच में पड़ जाती थी कि अगला पेमेंट कहां से आएगा? क्या मैं अच्छा काम कर रही हूं? क्या मुझे अपने शहर लौट जाना चाहिए?” मुंबई आने के बाद निमरत ने कुछ महीने म्यूजिक वीडियो और विज्ञापनों में काम किया। इसके अलावा, उन्होंने चार-पांच साल थिएटर में भी बिताए, लेकिन ये सब उनके लिए पर्याप्त नहीं था।

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- इस कारण Raid 2 से दूर हुई थीं Ileana D Cruz, बोलीं- 'समय के साथ प्राथमिकता बदल जाती है'

    पैसों की कमी और अकेलापन

    निमरत ने अपने स्ट्रगल के बारे में बताया, “थिएटर के दौरान मेरा बैंक बैलेंस बहुत कम हो गया था। मुझे समझ नहीं आता था कि पैसे कहां से आएंगे। घर लौटना मेरे लिए शर्मिंदगी जैसा था। कई बार मैं उदास होकर रोती थी, अकेलापन महसूस करती थी। लेकिन मेरे अंदर एक आवाज थी जो कहती थी कि हार मत मानो।” उनकी यह मेहनत तब रंग लाई, जब उन्हें रितेश बत्रा की फिल्म ‘द लंचबॉक्स’ में इरफान खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ काम करने का मौका मिला। इस फिल्म ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में ग्रैंड रेल डी’ओर अवॉर्ड जीता और निमरत के करियर को नई ऊंचाइयां दीं।

    Photo Credit- Instagram

    निमरत का शानदार फिल्मी सफर

    ‘द लंचबॉक्स’ से पहले निमरत ने ‘लव शव ते चिकन खुराना’ और ‘वन नाइट विद द किंग’ में छोटी भूमिकाएं निभाई थीं। इसके बाद उन्होंने ‘एयरलिफ्ट’, ‘दसवीं’, ‘होमलैंड’, ‘वेवर्ड पाइंस’ और ‘फाउंडेशन’ जैसी परियोजनाओं में अपनी प्रतिभा दिखाई। हाल ही में ‘कुल्ल: द लिगेसी ऑफ द रेजिंगघ्स’ और ‘स्काई फोर्स’ में नजर आईं निमरत अब अपनी अगली फिल्म ‘सेक्शन 84’ के लिए तैयार हैं। फैंस भी उन्हें स्क्रीन पर फिर से देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।

    ये बी पढ़ें- Housefull 5 Advance Booking: बॉक्स ऑफिस पर कब्जा करने आ रही कॉमेडी फिल्म, पहले दिन हुआ करोड़ों का कारोबार