Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    No Entry 2: श्रद्धा कपूर समेत 'नो एंट्री 2' में हुई इन हसीनाओं की एंट्री, वरुण-अर्जुन संग करेंगी रोमांस?

    Updated: Thu, 04 Apr 2024 04:20 PM (IST)

    साल 2005 में रिलीज हुई सलमान खान फरदीन खान और अनिल कपूर स्टारर फिल्म नो एंट्री तो लगभग सभी ने देखी होगी। पिछले काफी समय से इस मूवी के सीक्वल की खबरें आ रही थी जिस पर बोनी कपूर ने भी एक इंटरव्यू में मुहर लगा दी। इसके बाद मेकर्स ने इसके कास्ट को लेकर भी खुलासा कर दिया था। अब एक्ट्रेस के नाम सामने आए हैं।

    Hero Image
    नो एंट्री के सीक्वल में नजर आएंगी ये एक्ट्रेस (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कुछ दिनों पहले बोनी कपूर ने जूम को दिए इंटरव्यू में 'नो एंट्री' के सीक्वल को लेकर कई खुलासे किए। उन्होंने बताया था कि इस फिल्म में सलमान खान, अनिल कपूर और फरदीन खान की जगह वह नई तिकड़ी को लाने जा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने उस नई तिकड़ी के नाम का भी एलान कर दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोनी कपूर ने बताया था कि वो इसमें वरुण, दिलजीत और अर्जुन कपूर को कास्ट करने वाले हैं। हालांकि, फिल्म में एक्ट्रेस कौन होंगी इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई थी, लेकिन अब एक रिपोर्ट में इसे लेकर भी बड़ा अपडेट सामने आया है।

    यह भी पढ़ें: No Entry 2: 'वह बहुत बिजी है...', भाई अनिल कपूर से झगड़े की खबरों पर बोनी कपूर ने दी सफाई

    नो एंट्री के सीक्वल में नजर आएंगी ये एक्ट्रेस

    अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी फिल्म 'नो एंट्री' में बिपाशा बसु, एशा देओल, सेलीना जेटली, लारा दत्ता, समीरा रेड्डी और नीता शेट्टी दिखाई दी थीं। इसके बाद इसके सीक्वल को लेकर खबर आई कि इसमें भी एक या दो नहीं, बल्कि 10 एक्ट्रेस दिखाई देंगी। अब उनमें से तीन के नाम सामने आ गए हैं।

    दरअसल, बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, नो एंट्री के सीक्वल में मानुषी छिल्लर, श्रद्धा कपूर और कृति सैनन दिखाई दे सकती हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, मानुषी, श्रद्धा और कृति फिल्म में अर्जुन, वरुण और दिलजीत के साथ स्क्रीन साझा करती हुई दिखाई देंगी। यह तीनों एक्ट्रेस पहली बार एक साथ स्कीन शेयर करने के साथ-साथ अभिनेताओं के साथ भी पहली बार स्कीन शेयर करेंगी।

    अगले साल होगी रिलीज?

    फिल्म नो एंट्री साल 2005 में रिलीज हुई थी, जिसे उस समय लोगों ने काफी पसंद किया था और मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई की थी। अब इसके सीक्वल की कमान भी अनीज बज्मी संभालने वाले हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि इस मूवी का काम इसी साल दिसंबर में शुरू हो जाएगा और इसे अगले साल रिलीज किया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें: 'नो एंट्री 2' के चलते Anil Kapoor और बोनी कपूर के बीच बातचीत बंद, झगड़े पर अनीस बज्मी ने तोड़ी चुप्पी