Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nushrratt Bharuccha से ज्यादा अच्छी होती थी हीरो की वैनिटी वैन, बोलीं- 'जैसे कोई एक्टर हिट देता है...'

    एक्ट्रेस नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) ने बॉलीवुड में हीरो और हीरोइन के साथ बराबरी का व्यवहार न करने पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने बॉलीवुड के अंदर की बात बताई है। उनका कहना है कि एक्टर्स को एक्ट्रेसेस से ज्यादा अच्छा वैनिटी वैन मिला था। जानिए उन्होंने और क्या कहा।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Thu, 24 Jul 2025 11:14 AM (IST)
    Hero Image
    नुसरत भरूचा ने बॉलीवुड में बराबरी न मिलने पर जाहिर की नाराजगी। फोटो क्रेडिट -इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड में हमेशा ही हीरो और हीरोइन के बीच बराबरी न होने को लेकर मुद्दा उठता आया है। बात चाहे सैलरी की हो या फिर प्रायोरिटी की... हीरो को ज्यादा तवज्जो मिलने पर कई बार अभिनेत्रियां वोकल रही हैं। हाल ही में, नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) ने भी इस बारे में बात की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नुसरत भरूचा करीब दो दशक से सिनेमा में काम कर रही हैं। उन्होंने ड्रीम गर्ल, प्यार का पंचनामा और सोनू के टीटू की स्वीटी जैसी तमाम फिल्मों में काम किया है। हाल ही में, नुसरत ने रिवील किया है कि सेट पर एक्टर और एक्ट्रेसेज के बीच बराबरी नहीं होती है। एक्टर्स को ज्यादा बढ़िया वैनिटी वैन मिलती है।

    हीरोइन से ज्यादा हीरो को मिलते हैं ऑप्शंस

    बॉलीवुड इंडस्ट्री में जेंडर इक्वेलिटी पर बात करते हुए नुसरत भरूचा ने कहा, "जैसे ही कोई लड़का हिट देता है, चाहे वह अंदर का हो या बाहर का, उसे तुरंत पांच नए ऑप्शन मिल जाएंगे लेकिन महिलाओं को संघर्ष करते रहना पड़ता है। मैं प्यार का पंचनामा (2011) के समय से यह कह रही हूं। एक लड़की के लिए बाहर निकलना और बहुत सारे ऑप्शन मिल जाना। मैं यह नहीं कह रही हूं कि उसे रातोंरात सनसनी बन जाना है या कुछ और बन जाए।

    यह भी पढ़ें- योगा करने आईं Nushrratt Bharuccha ने दूसरी लड़की से खुलवाए अपने जूते, भड़के लोगों ने कहा- 'झुक नहीं सकती क्या?'

    Photo Credit - Instagram

    छोरी एक्ट्रेस कहा, "एक अभिनेता अपनी फिल्म के हिट होने के बाद क्या चाहता है? फ्यूचर प्रोजेक्ट्स के लिए कुछ ऑप्शंस का मिलना है जिनमें से वह चुन सके। बस इतना ही। उन्हें बस अवसरों की जरूरत है। हमें हीरो जितने ऑप्शंस नहीं मिलते।"

    हीरोइन से बेहतर हीरो की थी वैनिटी वैन

    नुसरत भरूचा ने कहा कि हीरो को उनसे अच्छी वैनिटी वैन मिली है। उन्होंने कहा, "कई बार ऐसा हुआ है कि मैं पूछती रही, 'क्या मैं 5 मिनट के लिए हीरो की वैनिटी वैन इस्तेमाल कर सकती हूं? वह वैसे भी यहां नहीं है। क्या मैं वॉशरूम इस्तेमाल कर सकती हूं?' क्योंकि वे मेरे वॉशरूम से बेहतर हैं। हालांकि, मैं उस समय शिकायत या झगड़ा नहीं करूंगी। मैं खुद से कहती हूं कि मैं खुद को उस मुकाम पर ले जाऊंगी जहां मुझे ये चीजें अपने आप मिले।"

    यह भी पढ़ें- Nushrratt Bharuccha को ऑफर हुई थी रोहित शेट्टी की फिल्म? पीआर टीम ने किया खुलासा