'पाताल लोक' के 'हाथीराम चौधरी' ने 2 महीने में खर्च किए 20 करोड़, मुंबई में इस जगह खरीदा अपना दूसरा आशियाना
जयदीप अहलावत ने कई सालों की मेहनत के बाद आखिरकार वह मुकाम हासिल कर ही लिया जिसके लिए न जाने वह कब से संघर्ष कर रहे थे। उनके हाथ में इस वक्त कई बड़े प्रोजेक्ट्स तो हैं ही लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो हाल ही में एक्टर ने मुंबई में दो महीने में दो बड़ी प्रॉपर्टी पर 20 करोड़ से ज्यादा खर्च किए हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जयदीप अहलावत फैंस के फेवरेट बन चुके हैं। पाताल लोक में 'हाथीराम चौधरी' का किरदार हो या फिर जाने जान में एक सनकी प्रोफेसर आशिक या फिर ज्वेल थीफ में गैंगस्टर, जयदीप ने जो भी किरदार निभाए उनमें जान भर दी। यही वजह है कि अभिनेता अब कई निर्देशक निर्माताओं की पहली पसंद बन चुके हैं।
उनके हाथ में कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं और अकाउंट में कई नोट। यही वजह है कि अभिनेता अब मुंबई में एक के बाद एक बड़ी प्रॉपटी खरीद रहे हैं। बीते महीने ही उन्होंने एक घर खरीदा था, अब हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेता ने मुंबई में एक और प्रॉपर्टी खरीद ली है।
जयदीप अहलावत ने कितने करोड़ की प्रॉपर्टी खरीदी?
स्क्वायर यार्ड्स द्वारा समीक्षा किए गए दस्तावेजों के मुताबिक, जयदीप अहलावत और उनकी पत्नी ज्योति हुड्डा ने मुंबई के अंधेरी इलाके में तकरीबन 10 करोड़ का अपार्टमेंट खरीदा है। उनके अपार्टमेंट का कारपेट एरिया 1,950 स्क्वायर फीट है और बिल्डअप 217.47 वर्ग मीटर है।
यह भी पढ़ें: Shah rukh Khan की King में खलनायक के लिए इस वर्सेटाइल एक्टर को किया गया अप्रोच, खूंखार रूप से मचाएंगे धमाल
इससे पहले भी उन्होंने मई 2025 में 13वीं मंजिल पर इतना ही बड़ा एक और फ्लैट खरीदा था। 12 जून को हुई रजिस्ट्री में दो कार पार्किंग स्पेस भी शामिल है। स्क्वायर यार्ड्स की रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि इस लेनदेन में 60 लाख का स्टेम्प शुल्क और 30 हजार का पंजीकृत शुल्क भी शामिल है।
Photo Credit- Instagram
पहली प्रॉपर्टी की भी इतनी ही कीमत
इससे पहले जयदीप अहलावत ने जो फ्लैट खरीदा था, उसकी कीमत भी तकरीबन 10 करोड़ के आसपास ही थी। इन दोनों ही अपार्टमेंट्स को उन्होंने बंसल फैमिली से खरीदा है, जो इन फ्लैट्स के आधिकारिक मालिक हैं। जयदीप अहलवात के करियर की बात की जाए तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2008 में फिल्म 'नर्मीन' से की थी, जिसमें उनका गेस्ट रोल था।
Photo Credit- Instagram
इस फिल्म के बाद वह आक्रोश, खट्टा मीठा, चिट्टागोंग, रॉकस्टार, गैंग्स ऑफ वासेपुर, विश्वरूपम, कमांडो-अ वन मैन आर्मी, आत्मा-फील अराउंड इट, गब्बर इज बैक जैसी कई फिल्मों में नजर आए। हालांकि, फिल्मों ने उन्हें वह पहचान नहीं दिलाई जो उन्हें पाताल लोक से मिली। बीते महीने वह नेटफ्लिक्स (Netflix) की फिल्म 'ज्वेल थीफ में नजर आए थे, जिसमें उनके साथ सैफ अली खान मुख्य भूमिका में थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।