Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Abir Gulal: बॉलीवुड कमबैक के लिए फवाद खान ने ली मोटी रकम? अब भारत में बैन हुई फिल्म

    पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान (Fawad Khan) का नाम विवादों में घिरा हुआ है। वाणी कपूर के साथ फिल्म अबीर गुलाल (Abir Gulaal) में वह नजर आने वाले थे। लेकिन पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत में फिल्म को बैन कर दिया गया है। आइए जानते हैं कि इस फिल्म के लिए अभिनेता ने कितने करोड़ रुपये बतौर फीस लिए थे।

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Fri, 25 Apr 2025 05:32 PM (IST)
    Hero Image
    अबीर गुलाल के लिए फवाद खान ने लिए इतने करोड़ (Photo Credit- IMDb)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Fawad Khan Fees For Abir Gulaal: फिल्म इंडस्ट्री के गलियारों में अबीर गुलाल फिल्म (Abir Gulaal) का जिक्र सबसे ज्यादा चल रहा है। इसके जरिए पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान बॉलीवुड कमबैक करने वाले थे। फिल्म के गाने रिलीज हो गए थे, जिन्हें देखने के बाद विवाद का सिलसिला शुरू हुआ। इसमें फवाद के साथ वाणी कपूर लीड रोल की भूमिका में हैं। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की फिल्मों में पाकिस्तानी कलाकारों के काम करने पर बवाल खड़ा हो गया। इस बीच अबीर गुलाल को भारत में बैन भी किया जा चुका है। आइए जानते हैं कि इस फिल्म के लिए पाकिस्तान के मशहूर अभिनेता फवाद खान ने कितने करोड़ की फीस चार्ज की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फवाद खान और वाणी कपूर स्टारर फिल्म शुरुआत से ही विवादों में घिरी हुई है। पहलगाम में हुए अटैक के बाद इस फिल्म को बैन करने की घोषणा कर दी गई है, लेकिन आपको हैरानी हो सकती है कि फिल्म के लिए एक्टर ने मोटी रकम ली है।

    Photo Credit- Jagran

    फवाद खान ने बॉलीवुड कमबैक के लिए कितने करोड़ लिए?

    सिनेमा लवर्स जानते हैं कि फवाद खान बॉलीवुड में पहले भी काम कर चुके हैं। अबीर गुलाल के जरिए वह बॉलीवुड कमबैक करने वाले थे, लेकिन आतंकी हमले के बाद फिल्म को भारत में बैन कर दिया गया है। द सियासत डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, फवाद खान पाकिस्तानी ड्रामा के लिए 15 से 20 लाख के बीच लेते हैं। वहीं, पाकिस्तान में फिल्म के लिए वह करीब 2 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं।

    Photo Credit- Jagran

    ये भी पढ़ें- भारत में नहीं रिलीज होगी Abir Gulaal! पाकिस्तानी एक्टर Fawad Khan की कमबैक फिल्म पर गिरी गाज

    बॉलीवुड फिल्म के लिए उन्होंने 5 से 10 करोड़ के बीच में पैसे लिए हैं। वहीं, बात वाणी कपूर की करें, तो इस मूवी के लिए एक्ट्रेस की फीस करीब 1.5 करोड़ है। खैर, यह फिल्म विवादों में फंसी हुई है। फिलहाल आने वाले समय में ही पता चल पाएगा कि इसे दर्शक देख पाएंगे या नहीं। 

    ये भी पढ़ें- Pahalgam आतंकी हमले के बाद ‘Abir Gulaal’ को लगा बड़ा झटका, Youtube से हटाए गए फिल्म के सारे गाने