Janhvi Kapoor से कहीं उनके शेखू हो न जाए नाराज, इस शख्स को दुनिया के सामने बताया अपना पति
जाह्नवी कपूर ने हाल ही में अपनी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म परम सुंदरी की रिलीज के बीच अपने पति का खुलासा कर सबको चौंका दिया। उन्होंने कहा कि वह जब भी इंडिया के बाहर जाती हैं तो शिखर पहाड़िया को नहीं बल्कि किसी और को अपने पति के रूप में इंट्रोड्यूज करती हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जाह्नवी कपूर अपनी पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर अक्सर चर्चा में आ जाती हैं। एक तरफ जहां उनकी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'परम सुंदरी' आज ही थिएटर्स में रिलीज हुई, तो वहीं दूसरी तरफ एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने पति के नाम का भी खुलासा करके सबको चौंका दिया।
अगर आप सोच रहे हैं कि वह शख्स बिजनेसमैन शिखर पहाड़ियां हैं, तो आप बिल्कुल गलत हैं, क्योंकि वह नाम शेखू का नहीं, बल्कि किसी और का है। हाल ही में जाह्नवी कपूर ने एक खास बातचीत में बताया कि वह किसी को भी खुद से फ्लर्ट करने से इसलिए रोकती हैं, क्योंकि उनकी जिंदगी में कोई खास है। कौन है वह जिसे जाह्नवी ने बुलाया अपना पति चलिए जानते हैं:
शेखर नहीं ये है जाह्नवी का पति?
हाल ही में जाह्नवी कपूर IMDB की ओरिजिनल सीरीज स्पीड डेटिंग का हिस्सा बनी थीं, जहां उन्होंने रोमांस और उनकी फर्स्ट डेट पर ढेर सारी बातचीत की। हालांकि, इसी के साथ ही जाह्नवी ने ये भी बताया कि वह इंटरनेट सेंसेशन और अपने सबसे करीबी दोस्त ओरी को कई मौकों पर अपना 'फेक हसबैंड' बना चुकी हैं।
यह भी पढ़ें- 'यहां भी लड़िकयां सेफ नहीं...' गणेश पंडाल में Janhvi Kapoor के साथ हुआ कुछ ऐसा, परेशान नजर आईं एक्ट्रेस
एक्ट्रेस ने कहा, "मैंने ऐसा कई बार कहा है कि मैं शादीशुदा हूं। इंडिया के बाहर कई बार मेरे साथ ऐसा हुआ है कि लोग मेरे पास मुझसे मिलने आए हैं। लॉस एंजेलिस के कई वेटर्स मुझे अपना फोन नम्बर भेज देते हैं, या फिर कुछ ऐसा लेकर आ जाते हैं, जोकि मैंने मंगाया ही नहीं। एक बार ऐसा तब हुआ जब मैं ओरी के साथ थी और मैंने सामने वाले को कह दिया की ये मेरा पति है"।
Photo Credit- Instagram
जाह्नवी कपूर ने पहली डेट का किया जिक्र
शिखर पहाड़िया के साथ अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में रहने वाली जाह्नवी कपूर ने डेटिंग के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, "पहली डेट आपकी सबसे बड़ी होती है। उसमें लेट बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए, बल्कि जल्दी आ जाना चाहिए। वह नर्वस हो जाते हैं। छोटे-छोटे और इमोशनल मोमेंट मेरे लिए किसी भी मटीरियलिस्टिक चीजों से ज्यादा मायने रखते हैं"।
Photo Credit- Instagram
जाह्नवी कपूर की फिल्म 'परम सुंदरी' शुक्रवार को रिलीज हुई, जिसे दर्शकों और समीक्षकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। इस फिल्म में पहली बार सभी को जाह्नवी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की जोड़ी देखने को मिली है। इस फिल्म के बाद अब एक्ट्रेस जल्द ही दूसरे स्टूडेंट वरुण धवन के साथ फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' में दिखाई देंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।