Vidya Balan की 'परिणीता' डायरेक्टर से सिर्फ इस वजह से हो गई थी अनबन, बोलीं- मैं रोज उन्हें फोन करके...
परिणीता फिल्म से डेब्यू करने वालीं विद्या बालन ने डायरेक्टर प्रदीप सरकार के साथ बिगड़े रिश्ते पर बात की है। उन्होंने बताया कि आखिर क्यों उनके और प्रदीप के बीच अनबन हो गई थी। जब उन्हें फिल्म नहीं मिल रही थीं तब प्रदीप ने ही उन्हें फिल्म ऑफर की थी।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। परिणीता मूवी से डेब्यू करने वालीं विद्या बालन (Vidya Balan) को जब कोई फिल्म नहीं मिली थी, तभी वह मनहूस कही जाने लगी थीं। उन्हें हिंदी सिनेमा में कोई फिल्म नहीं मिल रही थी, एक म्यूजिक वीडियो किया और वह भी अटक गई। फिल्मी दुनिया में मनहूस के टैग से उन्हें और नुकसान पहुंचता, उससे पहले उन्हें पहली फिल्म परिणीता मिली जिसका निर्देशन प्रदीप सरकार ने किया था।
2005 में रिलीज हुई परिणीता प्रदीप सरकार और विद्या बालन की बेहतरीन मूवी थी। प्रदीप ने विद्या को एक मौका दिया और उन्होंने एक्ट्रेस की काबिलियत को पर्दे पर उतारा। प्रदीप के साथ विद्या का बॉन्ड भी बहुत अच्छा था। मगर सिर्फ एक वजह से उनका रिश्ता खराब हो गया।
विद्या बालन ने रिजेक्ट की थी फिल्म
विद्या बालन ने एक हालिया इंटरव्यू में रिवील किया कि फिल्म लागा चुनरी में दाग को रिजेक्ट करने के बाद प्रदीप सरकार उनसे नाराज हो गए थे और इतना गुस्सा हो गए थे कि कभी उनसे बात नहीं की। फिल्मफेयर के साथ बातचीत में अभिनेत्री ने कहा, "लागा चुनरी में दाग के लिए मना करने पर वो मुझसे जरूर नाराज थे। उन्होंने मुझसे दो-तीन साल तक बात नहीं की। मुझे लगता है उन्हें लगा होगा कि फिल्म चाहे जो भी हो, मुझे उन पर भरोसा रखना चाहिए था, कि वो कुछ न कुछ जरूर करेंगे।"
यह भी पढ़ें- Vidya Balan के साथ इंटीमेट सीन से पहले बिना ब्रश किए आ गया था एक्टर, एक्ट्रेस बोलीं- 'तुम्हारी पार्टनर नहीं...'
बंद हो गई थी विद्या बालन-प्रदीप की बातचीत
विद्या बालन ने आगे कहा, "किसी वजह से वो कहानी मुझे कभी रास नहीं आई और मुझे कहानी थोड़ी पुरानी लगी। दादा को ना कहना बहुत मुश्किल था और मैं रोज उन्हें फोन करके उनका हालचाल पूछती थी। ये बहुत दुखद है कि जिनके प्रति मैं इतना आभार महसूस करती हूं, उनसे मैं कॉन्टैक्ट नहीं रख पाई। मुझे लगा कि मुझे गलत समझा गया और किसी ने मुझसे कहा था कि 'कृतज्ञता को फंदा मत बनने दो।' लेकिन जब उनका निधन हुआ, तो मैं बहुत टूट गई थी। मैं उन्हें बताना चाहती थी कि मैं जो कुछ भी हूं, परिणीता की वजह से हूं।"
विद्या बालन ने रिवील किया कि जिस दिन वह प्रदीप सरकार से मिलने जाने वाली थीं, तभी उन्हें उनके निधन की जानकारी मिली थी। 24 मार्च 2023 को उनका निधन हो गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।