'दम है तो...' Bobby Deol की फिल्म Hari Hara Veera Mallu के बॉयकॉट डिमांड पर भड़के Pawan Kalyan
Hari Hara Veera Mallu पवन कल्याण की मोस्ट अवेटेड फिल्म हरि हर वीर मल्लू सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म की रिलीज के बीच इसके बॉयकॉट की मांग उठ रही थी। सोशल मीडिया पर हरि हर वीर मल्लू बॉयकॉट ट्रेंड कर रहा था। अब पवन कल्याण ने इस पर रिएक्शन दिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पवन कल्याण की फिल्म हरि हर वीर मल्लू (Hari Hara Veera Mallu) को लेकर फिल्मी दुनिया में खूब बज बना हुआ है। अभिनेता ने दो साल बाद सिनेमा में वापसी की और अपनी फिल्म से हल्ला बोल कर दिया। हालांकि, फिल्म की ताबड़तोड़ सफलता के बावजूद सोशल मीडिया पर इसके बॉयकॉट की मांग उठने लगी।
हरि हर वीर मल्लू की रिलीज के ठीक एक दिन बाद ही एक्स हैंडल पर फिल्म के बॉयकॉट की मांग उठने लगी। सोशल मीडिया पर #boycotthariharaveeramallu ट्रेंड करने लगा। अब आखिरकार पवन कल्याण ने इस बॉयकॉट ट्रेंड पर अपना रिएक्शन दिया है।
फिल्म के बॉयकॉट ट्रेंड पर बोले एक्टर
हाल ही में, पवन कल्याण हरि हर वीर मल्लू की सक्सेस मीट में शामिल हुए जहां उन्होंने फिल्म को ट्रोल करने वाले लोगों को जवाब दिया। अभिनेता ने कहा, "मैं हरि हर वीराॉ मल्लू को लेकर नकारात्मकता और फिल्म के बहिष्कार की डिमांड को देख रहा हूँं। कृपया आगे बढ़ें। कई बार मुझे लगता है कि मेरी फिल्में रिलीज नहीं होंगी या चल नहीं पाएंगी। मैं नेल्लोर के एक छोटे से इलाके से आता हूं। यह बहुत अच्छी बात है कि मैं आज जहां हूं, उसी की वजह से हूं।"
यह भी पढ़ें- Animal के बाद एक बार फिर से बॉबी देओल का Box Office पर कब्जा, Saiyaara की कमाई पर लग सकता है ग्रहण
Photo Credit - X
ट्रोल्स को पवन कल्याण ने दी खुली चुनौती
पवन कल्याण ने आगे कहा, "मुझे अपनी कीमत नहीं पता, लेकिन जब आप मेरी फिल्मों का बहिष्कार करना चाहते हैं, तो आप मुझे सफल बता रहे हैं। क्या यह भारत छोड़ो आंदोलन है? मैंने इससे कहीं ज्यादा कुछ झेला है। मैं अपने फैंस से खास तौर पर कुछ कहना चाहता हूं। इतना संवेदनशील मत बनो। किसी के कुछ कहने पर तुम सब उदास क्यों हो?"
Photo Credit - X
एक्टर ने आगे कहा, "मैं ही तो हूं जिसे पीटा जा रहा है। तुम जिंदगी का आनंद लो, आजाद रहो। सोशल मीडिया पर हर कमेंट का बुरा मत मानो। दम है तो पलटवार करो। सारी नकारात्मक बातें निकाल दो।"
हरि हर वीर मल्लू का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
मालूम हो कि पवन कल्याण और बॉबी देओल स्टारर फिल्म हरि हर वीर मल्लू का पहला पार्ट 24 जुलाई को रिलीज हुआ और इसने पहले ही दिन 40 करोड़ रुपये से ऊपर का कलेक्शन कर लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।