Payal Rohtagi ने Shefali Jariwala की मौत का उड़ाया मजाक, फैंस बोले - 'शर्म आनी चाहिए'
बीते काफी दिनों से पायल रोहतगी और उनके पति संग्राम सिंह की तलाक की खबरें आ रही थीं। वहीं पायल ने एक बीच खुद आकर इसे अफवाह बताया। हालांकि अब पायल कुछ गलत कारणों से चर्चा में है। दरअसल पायल ने शेफाली जरीवाला पर कमेंट किया जिसकी वजह से लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर ये काफी वायरल हो रहा है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट पायल रोहतगी ने कथित तौर पर असंवेदनशील टिप्पणी करके विवाद खड़ा कर दिया है। अब इस बात की वजह से पायल रोहतगी को ट्रोल किया जा रहा है। पायल ने कथित तौर पर शेफाली जरीवाला की मौत का मजाक उड़ाया जिनकी वजह से उनकी आलोचना हो रही है।
जून में हुआ था शेफाली का निधन
शेफाली का 27 जून को निधन हो गया था और जांच के दौरान उनके अपार्टमेंट से एंटी-एजिंग दवाईयां, स्किन ग्लो टैबलेट और विटामिन सप्लीमेंट मिले थे। प्रारंभिक जांच में ये बात सामने आई है कि एक्ट्रेस का निधन इसी वजह से हुआ क्योंकि उन्होंने ये दवाईयां खाली पेट ली थीं।
यह भी पढ़ें- संग्राम सिंह से शादी के बाद ससुराल पहुंचीं अभिनेत्री पायल रोहतगी, बोलीं- हरियाणा के लोग दिल के साफ
दरअसल पायल के व्हाट्सऐप चैट का एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने कथित तौर पर शेफाली पर कमेंट किया। यह बातचीत तब शुरू हुई जब पत्रकार ने पायल और उनके पति, पहलवान संग्राम सिंह के बीच लगातार चल रही तलाक की अफवाहों के बारे में पूछा गया।
वायरल हो रही पायल की चैट
चैट में लिखा है-'हेलो पायल, गुड मॉर्निंग, उम्मीद है तुम ठीक हो। कुछ खबरें चल रही हैं कि तुम्हारे और संग्राम के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है और तुम दोनों तलाक की ओर बढ़ रहे हो। क्या इन अफवाहों में कोई सच्चाई है? बस तुमसे पूछना चाहती थी।'
जर्नलिस्ट का यह मैसेज देख पायल नाराज हो जाती हैं और उस पर डिप्रेशन में होने और ड्रग्स लेने का आरोप लगा देती हैं। पायल ने लिखा, 'यह जानकर दुख हुआ कि तुम डिप्रेशन में हो। प्लीज दिन में ड्रग्स मत लिया करो... ओवरडोज से मौत हो सकती है। और फिर तुम्हारा खुद का अखबार कहेगा कि एंटी-एजिंग दवाइयों से ऐसा हो गया।'
फैंस ने की पायल की आलोचना
रेडिट पर कमेंट्स सेक्शन में यूजर शेफाली को काफी सुना रहे हैं। एक यूजर्स ने पायल को घटिया औरत कह दिया और ये भी कहा कि उन्होंने जो किया वह शर्मनाक है।
वैसे तो पायल ने शेफाली का नाम नहीं लिया, लेकिन कई सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि पायल उनकी मौत का ज़िक्र अपमानजनक तरीके से कर रही थीं। पायल ने 9 जुलाई को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस चैट के स्क्रीनशॉट भी पोस्ट किए, जिसमें उनकी खूब आलोचना हुई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।